सुक्खू का बड़ा ऐलान : 225 करोड़ से हिमाचल के सबसे बड़े जिला में यह संयंत्र स्थापित होगा
News Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में डगवार में 225 करोड़ से अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र (Automated Milk Processing Plant) स्थापित होगा। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) से समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुए।
कांगड़ा, ( ब्यूरो ): इस मौके पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शुरुआत में इसकी क्षमता 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन होगी जिसे प्रति दिन 3 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका उद्देश्य दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, सुगंधित दूध, खोया, पनीर और अन्य डेयरी उत्पादों का उत्पादन करना है।
इन जिलों के दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा लाभ-सुक्खू
उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन आधुनिकीकरण और डेयरी किसानों की आय में वृद्धि के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। स्वचालित संयंत्र चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिलों में किसानों से सीधे दूध खरीदकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ें : बनीखेेत में बस अनियंत्रित होकर वाहनों से टकराई।
किसानों के कल्याण के लिए सरकारी प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार ने हाल ही में दूध खरीद मूल्य में सीधे 6 रुपये...