MBA in Chamba: चंबा कॉलेज में चालू शिक्षा सत्र से शुरू होगी एमबीए कक्षाएं
MBA in Chamba College : चंबा विधायक ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। लंबे समय से जिला चंबा में एबीए, एमकॉम व एमसीए की सुविधा न होने से यहां के युवाओं का दूसरे जिलों व राज्यों को रूख करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
चंबा, ( विनोद ): इसमें कोई दोराय नहीं है लंबे समय से जिला चंबा में इन विषयों की शिक्षा व्यवस्था की कमी न सिर्फ गरीब वर्ग से संबंधित युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ रही थी तो साथ ही मजबूर होकर गरीब युवा इन विषयों की पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। यही वजह है कि चंबा विधायक ने इसे अपनी प्राथमिकता में शामिल किया हुआ था।
चंबा mla नीरज नैयर जन समस्याएं सुनते
आखिरकार उनकी मेहनत व सरकार में मधुर संबंधों की वजह से जिला चंबा को यह खुशखुबरी शुक्रवार को स्वयं विधायक ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने राजकीय उच्चतर महाविद्यालय चंबा में इन विषयों को पढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी है। अब चंबा कॉलेज प्रबंधन को इनसे जुड़ी तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि शिक्षा सत्र 2024-25 की कक्षाएं...