manimahesh yatra news 2024 : मणिमहेश श्रद्धालु हुए परेशान, कैसे होगा जन्माष्टमी का स्नान!
manimahesh yatra news 2024 : जन्माष्टमी मणिमहेश स्नान की इच्छा लेकर मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक परेशानी उठानी पड़ी। चंबा-भरमौर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। वाहनों को सरक-सरक पर भरमौर पहुंचना पड़ा।
चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश जन्माष्टमी स्नान ने यातायात व्यवस्था के पुख्ता दावों की पोल खोलकर रख दी है। शनिवार से चंबा-भरमौर-हड़सर में जाम का यह आलम है कि चंबा से भरमौर जिसकी महज दूरी 70 किलोमीटर है उसे पार करने को 7 से 8 घंटे लग रहे हैं। रविवार को चंबा-भरमौर रोड़ पर भी यही आलम बना रहा।
श्रद्धालुओं की मानें तो इस स्थिति से यह साफ पता चला है कि मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वह धरातल में विपरीत नजर आ रहे है। जाम का आलम यह है कि जगह-जगह पर मणिमहेश श्रद्धालु को घंटों ट्रैफिक जाम में फसना पड़ रहा है। धार्मिक दृष्टि से मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ जन्माष्टमी से होगा लेकिन उससे एक दिन पहले ही यातायात व्यवस्था के दावों की सांस फूलती नजर आ रही हैं।