Dhakog Truck Accident

Chamba News : 13 दिन बाद ढकोग ट्रक एक्सीडेंट में लापता ट्रक चालक का शव मिला

Dhakog Truck Accident : 13 दिन बाद ट्रक चालक का शव मिला। चंबा-भरमौर रोड पर ढकोग के पास हुए ट्रक एक्सीडेंट में लापता ट्रक चालक का दुनाली में पास रावी में शव मिला। मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम हुआ। चंबा, ( विनोद ): पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया। बीते 13 दिनों से ट्रक चालक की तलाश में रावी(ravi) नदी का कौना-कौना खंगाला गया था लेकिन लापता ट्रक चालक को तलाशा नहीं जा सका। ऐसे में प्रभावित परिवार में कहीं न कहीं यह आस बंधी हुई थी कि शायद योगराज जीवंत हो लेकिन बुधवार को जैसे ही लापता ट्रक चालक योगराज का शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को मिली तो उनकी सारी उम्मीदें टूट गई। गौरतलब है कि 13 दिन पहले सीमेंट से लदा ट्रक पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba-Bharmour National Highway) से होता हुआ भरमौर की तरफ जा रहा था जिसे योगराज पुत्र धनी राम निवासी गांव तराला डाकघर जांघी जो कि अपनी पंचायत का उपप्रधान भी था चला रहा था। रात के समय जब यह ट्रक...

Continue reading

Tissa Pickup Accident News

Chamba News : अमृतसर में मटर की फसल बेच कर घर को लौटते हुए वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जान गई

Tissa Pickup Accident News : हिमाचल के जिला चंबा में पिकअप दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है। अमृतसर में मटर की फसल बेच कर वापिस लौटते समय चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर वाहन दुर्घटना में जान गई।   चंबा, ( विनोद ): जानकारी के अनुसार चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर इस वाहन दुर्घटना(vehicle accident) के घटित होने की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो  पुलिस चौकी(police station) नकरोड़ का दल हादसे वाले स्थान पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से बुरी तरह से घायल हुए वाहन चालक को सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित किया।  यह वाहन हादसा जिला चंबा की चुराह घाटी में बुधवार शाम को हुआ। मधुवाड़ के पास गाड़ी चालक ने किन्हीं कारणों से गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी। इस वाहन एक्सीडेंट में मारे गए वाहन चालक की पहचान ठाकुर दास पुत्र किशन चंद निवासी गांव शिकार ग्राम पंचायत तीसा-2 उपमंडल चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई।हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों को पिकअप दुर्घटनाग्रस्त(Pickup Accident) होने की जैसे ही जानकारी मिली...

Continue reading

Chalada Accident

हिमाचल के चंबा में बाइक-कार टक्कर में कांगड़ा के युवक की जान गई, एक घायल हुआ

Chalada Accident : हिमाचल में बाइक-कार टक्कर में कांगड़ा के युवक की जान गई जबकि एक अन्य घायल हुआ। शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा के सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर छलाड़ा में बाइक(bike) और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि, दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है लेकिन इस दुर्घटना में घायल हुए एक युवक की जान को नहीं बचाया जा सका। यह दुखद दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे उस वक्त घटी जब सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर अमित और रोहित मोटरसाइकिल(Motorcycle ) पर सवार होकर जा रहे थे। छलाड़ा पहुंचने पर उनकी बाइक की एक कार के साथ जोरदार टक्कर(collision) हो गई। बाइक और कार की टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई। पक्की सड़क पर गिरने से बाइक सवार मौके पर ही अचेत(unconscious) हो गया। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने अमित कुमार पुत्र राकेश गांव सियूंहा छतड़ी तहसील शाहपुर जिला कागड़ा को मृत घोषित कर दिया जबकि,...

Continue reading