Dalhousie Crime

Chamba news : जिला चंबा में दुकानदार से मारपीट करने का मामला दर्ज, लहूलुहान दुकानदार अस्पताल पहुंचा

Dalhousie Crime News : जिला चंबा में दुकानदार से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। दुकानदार ने उधार के पैसे चुकता करने काे कहा तो उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस थाना डलहौजी में मारपीट का मामला दर्ज किया गया।   बनीखेत, ( रणजीत ): पुलिस थाना डल्हौजी में दुकानदार पर कर घायल करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामले को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस थाना डल्हौजी प्रभारी जगवीर सिंह ने की। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बिट्टू राम पुत्र हंसराज निवासी गांव व पंचायत गोली तहसील डलहौजी जिला चंबा ने अपनी शिकायत में कहा कि वह डलहौजी कोर्ट रोड(Dalhousie Court Road) पर ढाबा चलाता है। सुनील कुमार गांव सकरेरा पंचायत गोली तहसील डलहौजी उसकी दुकान पर करीब डेढ़ माह से उधार पर खाना खा रहा था। 4 हजार रुपए की उधार राशि होने पर उसने सुनील से उधार चुकता करने को कहा तो वह बहस बाजी करने लगा। इससे पहले कि वह सुनील के इरादों को भांप लेता सुनील ने उसकी दुकान का एक पतीला उठाया और उसके सिर पर दे मारा। इस घटना में वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया...

Continue reading

Salooni mid day meal

chamba news : सलूणी में हड़ताल की तैयारी, सीटू ने मिड डे मील वर्कर्स के साथ बैठक करी

Salooni mid day meal :  CITU चंबा में मिड-डे मील वर्कर के पक्ष में हड़ताल करेगी। 16 फरवरी को वामपंथी दलों द्वारा देशव्यापी हड़ताल की जाएगी जिसे जिला चंबा में सफल बनाने को लेकर सीटू बैठक कर रही है। सलूणी, (दिनेश ): शनिवार को जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में सीटू(Centre of Indian Trade Unions) ने मिड-डे मील(mid day meal) कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। बैठक की अध्यक्षता जिला सीटू अध्यक्ष नरेंद्र व यूनियन के जिला अध्यक्ष जगदीश सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल रही।  यूनियन के जिला अध्यक्ष जगदीश ने बताया कि पूरे जिला में बैठकों का दौर चला हुआ है ताकि जिला चंबा में इस हड़ताल को पूरी सफलता के साथ अंजाम दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल करने की आवश्यकता इसलिए आन पड़ी है क्योंकि मिड डे मील वर्कर कई वर्षों से शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार इनके मुद्दों पर खामोश है। केंद्र सरकार लगातार बजट में कटौती कर रही है। देश में कई जगह पर मिड डे मील को एनजीओ प्राइवेट कंपनियों के हवाले कर दिया है। आज मिड डे मील वर्कर के सामने अपनी नौकरी को बचाने का प्रश्न खड़ा हो गया है। मिड डे मील वर्कर पर...

Continue reading

Good news EPF

Employee News : कर्मचारी भविष्य निधि फंड की सरकार ने नई ब्याज दर तय,कर्मचारी झूमे

Good news EPF : कर्मचारी भविष्य निधि फंड की सरकार ने नई ब्याज दर तय कर दी है। वर्ष 2021-22 में यह 8.10 तो वर्ष 2022-12 में बढ़कर 8.15 प्रतिशत हुई थी। दिल्ली, ( ब्यूरो ): देश के करोड़ों कर्मचारियों ने तोहफा मिला है। कर्मचारी वर्ग में इस बात को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है। कर्मचारियों को जिसका इंतजार था वह इंतजार अब समाप्त हो गया है। कर्मचारी भविष्य निधि फंड के ब्यान की नई दर तय हो गई है। 3 वर्ष के उच्च स्तर पर पहुंची EPF ब्याज दर सरकार ने 2023 में कर्मचारी भविष्य निधि फंड में सरकार ने 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत तय की थी। वहीं 2021-22 के लिए यह 8.10 प्रतिशत थी। देश के रिटायरमेंट फंड निकाय ईपीएफओ ने शनिवार को साल 2023-24 के लिए ब्याज दर तय कर दी है। यह ब्याज दर 8.25 प्रतिशत रहेगी और यह बीते तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है। मार्च 2023 में कर्मचारी भविष्य निधि फंड में सरकार ने 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत तय की थी। वहीं 2021-22 के लिए यह 8.10 प्रतिशत थी।  सीबीटी की बैठक में फैसला हुआ मार्च 2022 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(Employees Provident Fund Organization) ने 2021-22 के लिए ब्याज दर(Rate of interest) को...

Continue reading

Shimla cabinet meeting

Shimla News : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

Shimla cabinet meeting : हिमाचल प्रदेश 14वीं विधानसभा के बजट सत्र पर दिए जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति प्रदान की गई। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।  शिमला, ( ब्यूरो ): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में हुई बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग(Himachal Pradesh State Selection Commission) के संदर्भ में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर के तहत पुलिस जांच के कारण लंबित विभिन्न परीक्षा परिणामों के कानूनी पहलुओं के परीक्षण के लिए उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति गठित करने को स्वीकृति प्रदान की। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और आयुष मंत्री यादविन्द्र गोमा इस उप-समिति के सदस्य होंगे।   मंत्रिमण्डल ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों को आवंटित तथा पट्टे पर दी गई और लम्बी अवधि से अनुपयोगी पड़ी राजस्व भूमि की समीक्षा के लिए एक मंत्रिमण्डलीय उप-समिति गठित करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी इस उप-समिति के...

Continue reading

Concern for Chamba

22 बस चालकों की नजर पड़ी कमजोर, चंबा में आयोजित शिविर में हुआ खुलासा

Concern for Chamba: चंबा के बस चालकों की नजर कमजाेर पड़ी, ऐसे में जिला चंबा में बसों पर सफर करने वालों का जीवन कितना सुरक्षित है यह बात अपने आप में चिंता पैदा करने वाली है। यह खुलासा नेत्र जांच रिपोर्ट(eye examination report) में हुआ है। जिला चंबा की सर्पीली सड़कों पर बस चलाने वाले निजी व एचआरटीसी बस चालकों की नजर कमजोर है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के लोगों को चौकाने वाला समाचार यह है कि जिला चंबा में दौड़ रही एचआरटीसी की 120 और 100 से अधिक निजी बसों के ड्राइवरों में 22 ऐसे ड्राइवर है जिनकी आंखों की नजर कमजोर(weak eyesight) पड़ चुकी है। ऐसे में बसों को सफर करने वालों का चिंतित होना लाजमी है। यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल चंबा के हजारों लोग हर दिन अपने गंतव्यों तक पहुंचने को सरकारी व निजी बसों को माध्यम बनाते है। निजी और एचआरटीसी बस चालक और कंडक्टर दोनों प्रतिदिन इन पहाड़ी सड़कों पर चलते हैं, जो यात्रियों को सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए जिम्मेदार हैं। घुमावदार पहाड़ी सड़कों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए उनकी दृष्टि और आंखों का स्वास्थ्य(eye health) सर्वोपरि है। हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग(Regional Transport Department) द्वारा आयोजित एक नेत्र जांच...

Continue reading

Chamba Folk Dance

Chamba Folk Dance : अखंड चंडी महल चंबा में लोक कलाकारों के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा

Chamba Folk Dance : जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग चंबा 13 फरवरी को चंबा के अखंड चंडी महल में जिला स्तरीय चंबा में फोक डांस प्रतिस्पर्धा(folk dance competition) आयोजित कर रहा । चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत(cultural heritage) देखी जा सकेगी। चंबा, ( विनोद): जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला चंबा के सांस्कृतिक लोक दल के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के दल भी प्रतिभागी के तौर पर शामिल हो सकते है। यह जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन लोक सांस्कृतिक से रूबरू करवाने के साथ इसके प्रचार प्रसार की भूमिका भी निभाने का काम करेगी। Chamba Folk Dance को मिलेगा इतना समय भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी तुकेश ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता(dance competition) का आयोजन 13 फरवरी को अखंड चंडी महल दरबार हॉल चम्बा में किया जा रहा है। इवेंट सुबह 8 बजे शुरू होगा। इस प्रतियोगिता के लिए कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं जिससे सही मायने में जिला चंबा की प्राचीन लोक संस्कृति(ancient folk culture) की झलक देखने को मिलेगी।  प्रत्येक टीम को अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए 8-10 मिनट का समय आवंटित किया जाएगा। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता केवल क्षेत्र के पारंपरिक नृत्य, गीत और संगीत...

Continue reading

Sukhu Attacks BJP

Sukhu Attacks BJP : सुक्खू ने कांगड़ा में भर्ती घोटाले और वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर भाजपा पर हमला बोला

Sukhu Attacks BJP : मुख्यमंत्री सुक्खू ने कांगड़ा में भर्ती घोटाले और वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर भाजपा पर हमला बोला। प्राकृतिक आपदा को लेकर सीएम ने हिमाचल के 3 बीजेपी सांसदों को भी आड़े हाथ लिया। कांगड़ा, ( ब्यूरो ): कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर भर्तियों के दौरान पेपर लीक का आरोप लगाया। सुक्खू ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार योग्यता को प्राथमिकता देकर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है। भाजपा के शासन में प्रश्नपत्र लीक हुए थे : सुक्खू सुक्खू ने टिप्पणी की कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान प्रश्नपत्र लीक हुए थे। इसके विपरीत, कांग्रेस सरकार ने हमीरपुर में तत्कालीन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करके कड़ी कार्रवाई की। इसने अब एक नए राज्य कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया है। सुक्खू ने पुष्टि की कि पात्र युवाओं को अब पारदर्शी तरीके से नौकरी के उचित अवसर मिलेंगे। तबाही के दौरान भाजपा मूक दर्शक बनी : मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बीते वर्ष प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुुई तबाही के दौरान भाजपा मूक दर्शक बनी रही। विपक्ष न तो प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा नजर आया और न ही...

Continue reading

Jwalamukhi Assembly

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को विकास के नये तोहफे दिए

Jwalamukhi Assembly : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को विकास के नये तोहफे दिए। उन्होंने अंब पठियार में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की और जन समस्याएं सुनीं। कांगड़ा, ( ब्यूरो ):  मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी के सुरानी में विकास खंड अधिकारी कार्यालय खोलने, ज्वालामुखी में जल शक्ति विभाग का मण्डल तथा मझीण में उपमण्डल खोलने की घोषणा की। उन्होंने मझीण व लगड़ू उप तहसीलों को तहसीलों का दर्जा देने तथा भड़ोली में उप-तहसील खोलने, लुथान व हिरण में पटवार सर्किल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने व्यास नदी पर सिथोड़ा पतन व सुधंगल में पुल का निर्माण करने, ज्वालामुखी में हेलीपोर्ट स्थापित करने, ज्वालामुखी कॉलेज में प्रशासनिक भवन बनाने तथा यहां वाणिज्य, गणित, राजनीतिशास्त्र तथा हिंदी की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने व ज्वालामुखी महाविद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रत्न के नाम पर रखने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय देहरियां व चौकाठ को जमा दो का दर्जा प्रदान करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला वनगल चौकी, थड़ा, सलिहार व बौहण-भारी को उच्च विद्यालय बनाने तथा पिहड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा लगड़ु में विद्युत बोर्ड का उप-मण्डल खोलने व मझीण व ठेहड़ा में 33 केवी सब स्टेशन स्थापित करने की भी घोषणा की। ये भी...

Continue reading

Pangi Politics

भाजपा में जगदीश शर्मा की एंट्री से कईयों की भौहें तनी, दिल्ली के चक्कर काटने लगे

Pangi Politics : हिमाचल की राजनीति के एक और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने अधिकारी रूप से पदार्पण किया। कुछ लोगों की भौहें तन गई है। वजह साफ है शर्मा के बीजेपी(BJP) में पदार्पण को अपने भविष्य की राजनीति के लिए खतरा मानने लगे हैं। चंबा, ( विनोद ): बहुत कम बार ऐसा देखने को मिला है जब हिमाचल का कोई पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) अधिकारी राजनीति(Politics) के मैदान में उतरा हो। जिला चंबा की बात करे तो अब तक महज दिवंग्त बालकृष्ण चौहान जिला के इकलौते पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी थे जिन्होंने राजनीति को अपनी कर्मभूमि बनाया। इस सूची में अब पांगी घाटी के रहने वाले जगदीश शर्मा(J.C.Sharma ias) का नाम भी शामिल हो गया है। यूं तो पूर्व विधानसभा चुनाव में ही वह राजनीति में आने को लेकर उत्सुक नजर आए लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। अब उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम कर यह जता दिया है कि वह किस कद के है।  शर्मा का भाजपा में पर्दापण हुए अभी चंद दिन ही हुई है कि कुछ लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी है। शायद यही वजह है कि वह अब खुद को पांगी का हितैषी बताने को दिल्ली...

Continue reading

chhambar link road

Chamba News : पंजाब राज्य से सटी हिमाचल की सीमावर्ती पंचायत में 66 लाख से बनेगी सड़क, शिलान्यास हुआ

Chhambar Link Road : पंजाब राज्य से सटी हिमाचल की सीमावर्ती पंचायत तुनूहट्टी में 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लिंक रोड़ का शिलान्यास हुआ। बनेगा। इस रोड़ निर्माण से 1 हजार की आबादी सड़क सुविधा से जुड़ जाएगी। बनीखेत, ( रणजीत ): हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को पंजाब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र कटोरी बंगला के डोबाला डंगा से छम्बर गांव तक सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया। कुलदीप सिंह पठानिया ने गदियाड़ा गांव में जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि डोबाला डंगा- छम्बर संपर्क सड़क को इस क्षेत्र के गांव भोटन तक विस्तार देने के लिए सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम की तस्वीरें   पठानिया ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य नये वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर राजकीय माध्यमिक विद्यालय समोतर का दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करने का आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल व शिक्षा विभाग को विभागीय निर्धारित नियमों के पूरा करने के निर्देश देते हुए स्कूल को सत्तारोन्नत करने का भरोसा दिया।    लोगों की विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि तुनूहट्टी-रोणी लिंक रोड़ पर एचआरटीसी की बस सेवा सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कत पेश आती है। लोगों...

Continue reading

HPP in action

HPP In Action : ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में, नाके लगाकर सबक सिखा रही

HPP In Action : जिला चंबा में ट्रैफिक रूल की अनदेखी पर पुलिस एक्शन(police action)के मूड में है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ डलहौजी पुलिस सख्त हो गई है, जिसके चलते महज 24 घंटों में 22 हजार 500 रुपयों का जुर्माना वसूला है। बनीखेत, ( रणजीत ): अक्सर वाहन चलते समय वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं जिस कारण हर वर्ष कई वाहन दुर्घटनाएं घटित होती हैं, जिनमें कई जाने जाती है। समय-समय पर हिमाच प्रदेश पुलिस(HPP) विभाग लोगों को वाहन नियमों यानी ट्रैफिक रूल के बारे जागरूक करने को जागरूकता अभियान चलाता है। बावजूद इसके कई वाहन चालक वाहनों को चलाते समय ट्रैफिक रूल (traffic rules) को अमल में लाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए डल्हौजी पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर चालान काट रही है।  इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाते हुए बीते 24 घंटों के दौरान डल्हौजी पुलिस(Dalhousie police) ने उन 29 वाहनों के चालान काटे जिन्हें चलाते समय गाड़ी ड्राइवर यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए पाया। पुलिस थाना डल्हौजी के प्रभारी जगवीर सिंह की अगुवाई में पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba-Bharmaur National Highway) पर पुलिस नाका (police checkpoint) लगाया।  ये भी पढ़ें : 26 वर्षों से...

Continue reading

Chamba Health

यह डिस्पेंसरी 26 सालों से किराये के भवन में चल रही,बजट की कमी आड़े आ रही

Chamba Health News : 26 वर्षों से किराये के भवन में आयुष डिस्पेंसरी हमल चल रही। 6 वर्ष से विभाग के नाम भूमि मौजूद है लेकिन बजट उपलब्ध नहीं होने के कारण भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। चंबा, ( विनोद ) : चुराह विधानसभा के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत हमल में लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए वर्ष 1998 में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोली गई।   आयुष विभाग ने इस डिस्पेंसरी को किराये के मकान में खोला। उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द इस डिस्पेंसरी को अपना भवन नसीब होगा और लोगों को बेहतर आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।   जिला शिकायत निवारण समिति के पूर्व सदस्य ध्यान सिंह ने कहा कि आयुष विभाग की अपनी भूमि का न होना इस कार्य में बाधा बनी रही। स्थानीय लोगों के प्रयासों से विभाग को करीब 6 वर्ष पूर्व 5 बिस्वा सरकारी भूमि को आयुष विभाग के नाम स्थानांतरित करने में सफलता हासिल हुई।    उन्होंने कहा कि लोगों में उम्मीद जगी कि अब तो सरकार इस डिस्पेंसरी का भवन बनाने की दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाएगी, लेकिन अब तक लोगों की उम्मीदें अधूरी पड़ी है। इतना जरूर है कि इस आयुष डिस्पेंसरी...

Continue reading

HP Pensioners

HP Pensioners News : हिमाचल पेंशनर्स वर्ग आर्थिक संकट से जुझने का मजबूर

HP Pensioners News : हिमाचल पेंशनर्स वर्ग आर्थिक संकट से जुझ रहा। वजह उसका वकाया सहित मेडिकल बिलों का भुगतान न होना है। ऐसे में सरकार के प्रति इस वर्ग में रोष पैदा हो रहा है।    चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के पेंशन कर्मचारियों को वर्तमान में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके सेवानिवृत कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य उपचार तक करवाने में दिक्कते पेश आ रही है। वजह यह है कि लंबे समय से सेवानिवृत कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। यहां तक कि कई बीते डेढ़ वर्ष से भुगतान के लिए लंबित है। विभाग से पूछा जाता है तो इसका यहीं जवाब रहता है कि सरकार के पास बजट नहीं है।  हिम आंचल पेंशनर्स कल्याण संघ इकाई चंबा की जिला मुख्यालय में आयोजित मासिक बैठक में इस पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री से इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। संघ का कहना है कि अपनी लगभग पूरी उम्र हिमाचल की सेवा में बिताने वाला यह वर्ग वर्तमान में खुद को उपेक्षित पा रहा है। संघ ने कहा कि प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक महंगाई किश्त भी जारी नहीं की गई है। संघ ने कहा...

Continue reading

Chamba Heli Taxi

Chamba Heli Taxi : जल्द ही उड़ कर चंबा पहुंचा जा सकेगा, सरकार यह कदम उठाने जा रही

Chamba Heli Taxi : जल्द जिला चंबा हेली टैक्सी सेवा से जुड़ जाएगा जिससे चंबा को नई पहचान मिलेगी। चंबा विधायक नीरज नैयर ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के वार्षिक समारोह में यह बात कही। चंबा, ( विनोद ): चंबा में हेली टैक्सी सेवा(Heli Taxi Service) शुरू होने से न सिर्फ जिला चंबा के लोगों को आधुनिक आवाजाही की सुविधा प्राप्त होगी बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी लाभ पहुंचेगा।    सदर विधायक चंबा नीरज नैयर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बेहतर समाज का निर्णय होता है और इस बात को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला लिया है।   चंबा विधायक ने अपनी पत्नी भारती नैयर संग राजकीय बॉय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि चंबा को विकास के मार्ग पर तेजी के साथ आगे लाया जाए। ये भी पढ़ें: अब सरकार का कुछ छिपा नहीं रहेगा, बस यहां करना होगा क्लिक। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारी बहुमूल्य संपदा है उनकी ऊर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करके सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि...

Continue reading

Him Samachar news

Him Samachar news : अब कुछ भी नहीं छुपेगा, बस यह करना है जरूरी

Him Samachar news : बस एक क्लिक करते ही पूरी जानकारी सामने पाए। आपकों सिर्फ गुगल प्ले स्टोर में जाकर हिम समाचार(Him Samachar) ऐप को डाउनलोड करना होगा।  चंबा, ( विनोद ): जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एक विश्वसनीय समाचार ऐप है जो कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोग खुद को सरकारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हिमाचल सरकार की जानकारी सहित कल्याणकारी योजनाओं एवं मुख्यमंत्री प्रवास कार्यक्रम का अपडेट भी मिलेगा। इस ऐप में प्रदेश सरकार के सभी विभागों स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बागवानी, कृषि, उद्योग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, तकनीकी शिक्षा, पशुपालन विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए सभी घोषणाओं की जानकारी इस ऐप के माध्यम से मिलेगी। उन्होंने बताया कि हिम समाचार ऐप से योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाना बेहद कारगर साबित हो रहा है।  ये भी पढ़ें: जिला चंबा में वन संपदा की तस्करी बढ़ी। कोई भी मोबाइल यूजर सीएम सुक्खू द्वारा लिए गए निर्णयों को अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकते हैं। ऐप पर विभाग...

Continue reading

chamba herb

chamba herb : जिला चंबा में वन विभाग के नाक तले दुर्लभ जड़ी-बूटियों की तस्करी हो रही : संघ

chamba herb : जिला चंबा में जड़ी-बूटी तस्करी के मामले बढ़े हैं, और बीते 3-4 वर्षों के दौरान यह देखने को मिला है। वन विभाग के नाक तले यह सब हो रहा है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के जंगलों में मौजूद कशमल(Kashmal) को उखाड़ कर ट्रक के ट्रक भरकर ले जा रहे हैं और वन विभाग की नींद तब खुलती है जब सब कुछ लूट चुका होता है। ऐसे में चंबा वेलफेयर एसोसिएशन सरकार से यह मांग करती है कि जिला चंबा के जड़ी-बूटी से संबंधित उद्योग स्थापित करें ताकि जिला चंबा में सक्रिय तस्करी पर रोक लगे। जिला मुख्यालय में आयोजित संघ की बैठक में सरकार से यह मांग की गई। संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात पर अफसोस जताया गया कि जिला चंबा के जंगलों में 35 प्रकार की बहुमूल्य जड़ी-बूटियां मौजूद हैं। महज 5 वर्षों में सरकार ने जिला चंबा से लाखों कमाएं महज वर्ष 2005 से 2010 के बीच जिला चंबा से करीब 17 हजार क्विंटल जड़ी-बूटियों को देश के विभिन्न बाजारों में ले जाया गया। जिसके बदले में हिमाचल सरकार को करीब 40 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जिला के इन क्षेत्रों में है जड़ी-बूटियों के खजानें मौजूद संघ ने...

Continue reading

HP PWD miracles

HPPWD miracles : बर्फ से ढके चंबा में लोक निर्माण विभाग ने चमत्कार कर दिखाया,166 में महज 40 शेष बची

HPPWD miracles : बर्फ से ढके जिला चंबा में लोक निर्माण विभाग ने चमत्कार कर दिखाया जिस वजह से भारी बर्फबारी से प्रभावित जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। इसका श्रेय लोक निर्माण विभाग को जाता है जो बर्फबारी से बंद सड़कें फिर से खोलने को जी जान से जुटा है। चंबा, ( विनोद ): बर्फबारी ने भले राहत पहुंचाने का काम किया है लेकिन बिजली, पेयजल व सड़क सुविधा प्रभावित होने से लोगों के लिए आफत बनती नजर आने लगी है। लोगों को आफत से निजात दिलाने को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (HPPWD) हिमाचल प्रदेश ने कमर कस ली है।इसी के चलते पीडब्यूडी ने बर्फबारी व भारी बारिश(heavy rain) से बंद पड़ी जिला 166 सड़कों को फिर से खोलने दिया है। इतने कम समय में यह सफलता हासिल करने को उसने युद्धस्तर(war footing) पर रेस्टोरेशन(Restoration)कार्य शुरू किया। इसी का परिणाम है कि महज चंद घंटों में भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने बंद पड़ी 166 सड़कों में 126 को सफलतापूर्वक खोल दिया है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी खून जमा देनी वाली ठंड के बीच फील्ड में डटे हुए है। पांगी और भरमौर की बात करे तो वहां तापमान शुन्य(temperature zero) के आसपास है, बावजूद इसके विभाग मशीनों की मदद से...

Continue reading

HP Whiteout

HP Whiteout! भारी बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गईं, जनजीवन प्रभावित हुआ

HP Whiteout! हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, राज्य भर में प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। रविवार को विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी, तेज़ हवाएँ, तूफान, बिजली और ओलावृष्टि हुई। शिमला,( ब्यूरो ): बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालांकि दिसंबर और जनवरी में लंबे समय तक शुष्क मौसम रहने के बाद रबी की फसलें प्रभावित होने के बाद कृषक समुदाय के चेहरे खिल उठे है। बड़े पैमाने पर सड़कें बंद ताजा बर्फबारी के कारण पूरे हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शिमला में 161 सड़कें बंद हैं, इसके बाद लाहौल और स्पीति में 157, कुल्लू में 71, चंबा में 69 और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 478 ट्रांसफार्मर और 567 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं। बर्फबारी के आंकड़े बीते 24 घंटों में पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। किन्नौर जिले के कल्पा में 5.6 मिमी बर्फबारी हुई भरमौर में 5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई गोंदला में 4.2 सेमी बर्फबारी हुई केलांग में तीन सेमी बर्फबारी हुई खदेराला और कुफरी को 2-2 सेमी कुकुमसेरी में 1.6 सेमी बर्फबारी हुई सांगला और पूह में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई,...

Continue reading

Damtal Crime

Damtal Crime : देवभूमि हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी गई, आरोपी संग बाइक पुलिस कब्जे में

Damtal Crime: देवभूमि हिमाचल में पंजाब बाइक राइडर से नशीला पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिला कांगड़ा में नशे के सौदागर गैरकानूनी नशे के कारोबार को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।   कांगड़ा, (ब्यूरो): हिमाचल पुलिस ने हेरोइन(Chitta) बरामद करने के मामले में कथित तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल जिला कांगड़ा में दर्ज किया। पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने को आरोपी से पूछताछ करने में जुटी। जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस के ANTF को गुप्त सूचना मिली की एक हीरो क्रिजमा नंबर पीबी-02सीबी 1716 हिल टॉप मंदिर डमटाल के पास खड़ा है और एक व्यक्ति बैठा हुआ है। बाइक सवार के पास बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ होने की संभावना है। सूचना मिलते ही पुलिस यूनिट कांगड़ा प्रभारी एएसआई करतार सिंह,मुख्य आरक्षी राॅकी कुमार, एचएससी मनोहर लाल, एचएचसी संजय कुमार तुरंत उक्त स्थान पर पहुंचे तो वहां उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ा पाया। ये भी पढ़ें : 6 फरवरी को जिला चंबा में जनसमस्याओं पर होगा मंथन। शका के आधार पर बाइक पर बैठे व्यक्ति व मोटरसाइकिल की गहनता के साथ तलाशी ली तो पुलिस को कब्जे से 29.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी की पहचान गुरदीप राज पुत्र जगदीश राज निवासी एन.एच. 451/2 गुरदुआरा गली,...

Continue reading

Chamba Welfare

Chamba Welfare : चंबा में आधुनिक बस अड्डे समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेगा वेलफेयर एसोसिएशन

Chamba Welfare : जिला चंबा की जनसमस्याओं पर मंथन हाेगा। चर्चा के बाद जिन विषयों को हिमाचल सरकार व जिला प्रशासन के समक्ष रखने का निर्णय लिया जाएगा उसके प्रेषित किया जाएगा। चंबा, ( विनोद ): चंबा वेलफेयर एसोसिएशन मंथन करेगा। जनमानस से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करने के उपरांत हिमाचल सरकार व जिला प्रशासन को उनके निवारण के लिए प्रेषित किया जाएगा। चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कशमीरी ने बताया कि जिला चंबा में कई समस्याएं मौजूद हैं जिनका जनहित में निवारण बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि संगठन का गठन इसी उद्देश्य से किया गया कि जनहित मुद्दों के साथ जनसमस्याओं को समय-समय पर सरकार व प्रशासन के समक्ष रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसी के चलते 6 फरवरी को जिला मुख्यालय चंबा में हिमाचल पर्यटन निगम के होटल इरावती में एसोसिएशन की बैठक आयोजित होगी।  इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोस्वामी करेंगे। कश्मीरी ने कहा कि जिला के मुख्य बस अड्डे को लिफ्ट सुविधा के साथ जोड़ने के साथ आधुनिक बस अड्डे की बात पर प्रमुखता के साथ चर्चा होगी तो इसके अलावा अन्य जनसमस्याएं भी बैठक में चर्चा का बिंदु बनेगी। महासचिव ने कहा कि एसोसिएशन में जिला के वरिष्ठ नागरिक शामिल है जो कि विभिन्न पदों से...

Continue reading