hp Police Action

Chamba News : जिला चंबा में अवैध खनन पर पुलिस का शिकंजा कसा, हजारों का जुर्माना वसूला

hp Police Action : हिमाचल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की । पुलिस ने दो वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई करते हुए 15 हजार 400 रुपए का जुर्माना किया। बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। जिला चंबा के पुलिस थाना खैरी ने नाका लगाकर दो वाहनों को अवैध खनन में संलिप्त पाते हुए उनके खिलाफ जुर्माना प्रक्रिया अमल में लाई। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना खैरी के प्रभारी रमेश कुमार की अगुवाई में जगह-जगह पर नाके लगाकर वाहनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। जांच प्रक्रिया के दौरान दो ट्रैक्टर अवैध खनन करके रेत लेकर आए पुलिस ने जब उन्हें रोक कर इस बारे में जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा तो मौके पर माइनिंग फॉर्म नहीं होने के चलते उनके चालान काटे गए और 9200 रुपए का जुर्माना वसूला। खैरी पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए चालान काटने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। पुलिस ने बगैर हेलमेट पहने दोपहिया वाहनों, बगैर लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट(M.V.Act) के तहत कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस कार्रवाई के तहत कुल 29 वाहनों के एमवी...

Continue reading

hp budget 2024

himachal budget 2024: सुक्खू सरकार का बजट सभी वर्गों का राहत पहुंचाने वाला : कांग्रेस महासचिव

hp budget 2024 :  सुक्खू सरकार का बजट पूरी तरह से कर्मचारियों, किसानों, बेरोजगारों व महिलाओं सहित समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण को पूरी तरह से समर्पित है। राहत भरा बजट पेश कर लोगों का दिल जीत लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव नरेश राणा ने बोले। चंबा, ( विनोद ):  कांग्रेस पार्टी चंबा जिला महासचिव ने कहा कि इस बजट में कांग्रेस की गारंटी को भी शामिल किया गया। जिसका प्रमाण गाय व भैंस का दूध समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का होना है। इसके अलावा बेरोजगारों के लिए 10 हजार ई-टैक्सी परमिट जारी करने का प्रावधान किया है। नये वित्तीय वर्ष में हिमाचल में 40 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाए जाएंगे। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू का बजट सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला है। मनरेगा मजदूर, एसपीओ, आउटसोर्स, दिहाड़ीदार कर्मचारियों सहित अन्य कई कर्मचारी वर्गों के मानदेय व वेतन में बढ़ोतरी की। पुलिस की डाइट मनी को पांच प्रतिशत बढ़ाया गया जिससे प्रदेश के 18 हजार पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का बजट इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान 10 गारंटी प्रदेश वासियों को दी थी उसे पूरा करने में सुक्खू...

Continue reading

Chamba Protest News

Chamba News : कांग्रेस ने नगर परिषद चंबा के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया

Chamba Protest News : कांग्रेस ने नगर परिषद चंबा के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। नगर परिषद चंबा के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों के समर्थन में अब कांग्रेस मैदान में उतरी। चंबा जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव नरेश राणा व चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार ठाकुर में इसकी अगुवाई की। चंबा, ( विनोद ): यूं तो बीते दिनों निविदा प्रक्रिया(tender process) को लेकर कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने भाजपा नगर परिषद के खिलाफ अपने वार्ड की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला,परंतु अब कांग्रेस पार्टी खुल कर सामने आ गई है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी के जिला व ब्लॉक स्तर केे अधिकारियों सहित कांग्रेस सेवा दल भी इसमें शामिल हुई। ब्लॉक कांग्रेस(Block Congress) अध्यक्ष करतार ठाकुर ने कहा कि भाजपा बहुमत वाली नगर परिषद चंबा(Municipal Council Chamba) में कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डों के साथ विकास को लेकर भेदभाव किया जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने यह आरोप जड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार ठाकुर ने ने कहा कि चौगान, सुल्तानपुर, हरदासपुर व सुराडा़ वार्ड में विकास कार्य न करवाएं जाने के चलते इन वार्डों में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चम्बा द्वारा इन वार्डों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया...

Continue reading

chowari Crime News

Crime News : पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर पिकअप में रखी चरस पकड़ी, चालक गिरफ्तार

chowari Crime News : पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर एक पिकअप गाड़ी से चरस बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा में पुलिस जांच में एक वाहन से चरस बरामद करने का मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस को कामयाबी उस समय मिली जब नियमित वाहन जांच प्रक्रिया अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे पुलिस जब पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की नियमित जांच को अंजाम दे रही थी तो एक पिकअप नंबर एचपी 73-5099 आई। पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी लेते हुए गाड़ी का डेस बोर्ड खोला तो उसमें रखी चरस बरामद हुई।   पुलिस जांच में चरस 414 ग्राम पाई गई। पूछताछ करने पर गाड़ी चालक की पहचान केवल कुमार सिंह पुत्र फनीराम निवासी गांव टिकरू डाकघर गोली तहसील डल्हौजी जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लिया। एसडीपीओ डल्हौजी ने बताया कि मामला NDPS ACT 20 व 29 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।   ये भी पढ़ें : हमीरपुर के...

Continue reading

HP Vidhan Sabha

Rojgar News : विधानसभा में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 8वीं,ग्रेजुएट करें आवेदन, बंपर वैकेंसी निकली

HP Vidhan Sabha Recruitment : विधानसभा में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतरीन मौका है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने कई कैटेगरी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती नोटिफिकेशन हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 24 जनवरी से 26 फरवरी 2024 के बीच कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 35 पदों को भरा जाएगा। विधानसभा में ये पद भरे जाएंगे रिपोर्टर (हिन्दी)- 5, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 2, जूनियर ट्रांसलेटर- 1, जोओए आईटी- 3, क्लर्क- 10, ड्राइवर- 1, फ्रैश- 9, चौकीदार- 3, माली- 1 पद नौकरी पाने की योग्यता रिपोर्टर (हिंदी), जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, क्लर्क किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। जेओए आईटी साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। ड्राइवर मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। फ्रैश, चौकीदार, माली किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए। फॉर्म भरने की आयु सीमा जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही अनारक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है। ये भी पढ़ें :...

Continue reading

Red Cross Society Hamirpur

Hamirpur News : डीसी हमीरपुर ने मां के पैसों से किया ऐसा काम,सुनकर हर कोई हो रहा हैरान

Red Cross Society Hamirpur : रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर के दिन बहुरने वाले है। डीसी हमीरपुर अमरजीत ने जो मिसाल पेश की है वह रेडक्रास सोसायटी को आर्थिक मजबूती प्रदान में अहम भूमिका निभाएगी। डीसी.हमीरपुर के इस कार्य की खूब सराहना हो रही। हमीरपुर,(ब्यूरो) : हमीरपुर रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों को नई गति प्रदान करने और आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान करने को उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने मिसाल पेश करते हुए 25 हजार रुपए का अंशदान किया। वह रेडक्रॉस सोसायटी(red cross society) हमीरपुर का पैटर्न बने। इसके साथ ही हमीरपुर रेडक्रॉस सोसायटी को अपना पहला संरक्षक मिल गया है। यूं तो इस सोसायटी की कई सदस्यों ने सदस्यता ली हुई है लेकिन आज तक कोई भी इसका पैटर्न यानी संरक्षक नहीं बना था। उपायुक्त ने बिझड़ी-दियोटसिद्ध क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की और से एक एंबुलेंस गाड़ी भी उपलब्ध करवाई है। शुक्रवार को ही यह एंबुलेंस गाड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के. अग्निहोत्री को सौंपी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले की तैयारियों के दौरान एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठा था। इसके माध्यम से हर दिन बाबा बालक नाथ मंदिर में हर दिन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य उपचार...

Continue reading

HP Education System

Chamba News : भटियात विधानसभा का यह स्कूल बगैर अध्यापक के, तबादला होने के बाद कोई नहीं आया

HP Education System : हिमाचल का जिला चंबा में शिक्षा व्यवस्था राजनीति के प्रभाव से प्रभावित है। भटियात विधानसभा का यह स्कूल इसका प्रमाण है। इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था डेप्यूटेशन पर आश्रित है।  बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा की राजनीति यहां की शिक्षा व्यवस्था पर भारी पड़ती नजर आ रही है। वजह यह है कि राजनीतिक पहुंच वाले अध्यापक अपने तबादले करवाने में तो सफल हो रहें है लेकिन उनकी जगह पर दूसरे अध्यापक की नियुक्त नहीं होने की वजह से कई सरकारी स्कूल कामचलाऊ व्यवस्था पर आश्रित है। जिला चंबा का भटियात विधानसभा क्षेत्र का राजकीय प्राथमिक स्कूल समलियाटा करीब 3 माह से अध्यापकों को तरस रहा है। नवंबर माह तक इस स्कूल में दो अध्यापक कार्यरत थे जिसके चलते स्कूल की शिक्षा व्यवस्था(shiksha vyavastha) सुचारू बनी हुई थी। नवंबर माह में इस स्कूल के दोनों अध्यापकों का तबादला हो गया जिस कारण से वर्तमान में इस स्कूल में कोई भी स्थाई अध्यापक कार्यरत नहीं है। शिक्षा खंड बनीखेत के दायरे में यह स्कूल आता है। इस स्कूल में 35 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन स्कूल नियमित अध्यापक को तरस रहा है। ऐसे में इस स्कूल के शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के अभिभावक चिंतित है। स्कूल प्रबंधन समिति(school management...

Continue reading

Chamba Health News

Chamba News : चंबा के कामगार कितने स्वस्थ, यह पता लगाने को फ्री हेल्थ चेकअप किया

Chamba Health News : जिला चंबा के कामगार कितने स्वस्थ है इस बात का पता लगाने को फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। इसका आयोजन हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चंबा ने किया। चंबा, ( विनोद ): प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय चम्बा के तत्वावधान और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के निर्माण कार्यस्थल में कार्यरत कामगारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।  जांच शिविर में 104 कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, दन्त, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, सी, सिफलिस और टीबी की निशुल्क जांच की गई। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय जिला चम्बा के श्रम कल्याण अधिकारी, कर्मचारी और चिकित्सा अधिकारी डॉ वीनस पुरी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भाग लिया। ये भी पढ़ें: कल से मौसम का इतने दिनों तक बदलेगा मिजाजा। श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया की...

Continue reading

Himachal weather

Himachal weather : हिमाचल में इस दिन से बर्फबारी व बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Himachal weather : हिमाचल का मौसम एक बार फिर मौसम का कड़ा रूख होने वाला है। चार दिन भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। Shimla News: वीरवार को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मौसम का अपडेट जारी किया गया। जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 17 फरवरी की शाम से सक्रिय होने की संभावना है।  इसके प्रभाव से राज्य कई भागों में 18 से 21 फरवरी भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने इन चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी किया गया है। विभाग ने बताया कि 17 से 21 फरवरी रात तक राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि मध्य और ऊंची पहाड़ियों में बारिश-बर्फबारी होगी।  इस अवधि के दौरान मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सिरमौर व मंडी के कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।  मैदानी और मध्य पहाड़ी क्षेत्र में बिजली चमकने व बादलों के गरजने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है जिस वजह से एक बार फिर मौसम का पारा लुढ़क जाएगा। इस सलाह का पालन करे मौसम का कड़ा मिजाज देखते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बर्फबारी व भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर...

Continue reading

Chamba controversy

Chamba News : नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर का बड़ा खुलासा!

Chamba controversy : MC अध्यक्ष नीलम नैयर का बड़ा खुलासा एक अधिकारी की कार्यशैली पर बड़ा सवाल पैदा करने वाला है। चंबा, ( विनोद ): लाखों रुपए के विकास कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया(training process) की जगह टेंडर कोटेशन(Quotation) मांगने पर नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर ने नाराजगी जताई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीलम नैयर ने कहा कि उक्त अधिकारी हाउस को नजर अंदाज कर रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद(City Council) अध्यक्ष व हाउस को विश्वास में लिए बगैर उक्त अधिकारी अपने ही स्तर पर लाखों रुपए के पेवर खरीदने के लिए कॉरिजेंडम(corrigendum) निकाल रहा है। जब यह बात ध्यान में लाई गई तो उन्होंने इस कार्य को रद्द करने को कहा लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहा। नीलम नैयर ने कहा कि नगर परिषद चंबा में सरकार के निर्धारित नियमों को भी तक पर रखने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के खंभे व लोहे के बेंच की खरीदारी को कोटेशन के आधार पर अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाउस यह चाहता है कि शहर चंबा की गलियों पर कम मूल्य वाले ISI मार्क(ISI mark) के पेवर बिछाए जाएं लेकिन उक्त अधिकारी ने कॉरिजेंडम के माध्यम से इस शर्त...

Continue reading

MC Chamba

MC Chamba : नगर परिषद चंबा के कांग्रेस वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की, त्याग पत्र मांगा

MC Chamba : नगर परिषद चंबा के कांग्रेस वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की तो साथ ही पक्षपात का आरोप लगाते हुए त्यागपत्र की मांग की। चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर के खिलाफ कांग्रेस के वार्ड पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को अध्यक्ष के खिलाफ तीन निर्वाचित व दो मनोनीत पार्षदों ने कार्यालय के बाहर धरना दिया व नारेबाजी की। कांग्रेस वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद उनके वार्ड के विकास कार्यों को लेकर सौतेला रवैया(step-motherly attitude) बनाए हुए हैं जिस वजह से उनके वार्ड के विकास कार्य नहीं होने की वजह से वार्ड वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।  चौगान वार्ड पार्षद खालिद मिर्जा, हरदासपुर वार्ड पार्षद अंजू देवी, सुल्तानपुर वार्ड पार्षद सीमा देवी व मनोनीत वार्ड पार्षद सलारिया ने नगर परिषद चंबा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन(Demonstration) किया और नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी(sloganeering) की।  उनका कहना था कि बीते 3 वर्षों से उनके वार्ड के विकास कार्यों को उनकी मांग के अनुरूप अंजाम नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि नगर परिषद(municipal council) की हाउस बैठक में उनके द्वारा वार्ड के विकास को लेकर जो प्रस्ताव पेश किए जाते हैं उन्हें बैठक में तो मंजूरी...

Continue reading

Bride Dies Wedding Night

UP NEWS : पति की हवस ने पत्नी की जान ली, सुहागरात को किया ऐसा काम कि हर कोई हुआ हैरान

Bride Dies Wedding Night : उत्तर प्रदेश में रोंगटे खड़े करने का मामला सामने आया है, दूल्हा ने सुहागरात वाली रात सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर पत्नी से हवस पूरी की।  यूपी न्यूज : मामला उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के जालौन जिला में सामने आया, जहां शादी के सात दिन बाद दुल्हन की मौत हो गई। दुल्हन की मौत की कहानी सुहागरात से शुरू हुई थी, जब दूल्हा ने सेक्सवर्द्धक गोलियां(sex enhancer pills) खाकर पत्नी से हवस पूरी की। मिली जानकारी के अनुसार मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के यमुना पुल का है, जहां शादी के 7 दिन बाद युवती की शादी 13 फरवरी को जालौन जिला के उरई में हुई थी। धूमधाम से दुल्हन के घर वालों ने बेटी की विदाई की थी, लेकिन  उन्हें क्या पता था कि शादी के सात दिन बाद ही बेटी की मौत की खबर आ जाएगी।  बताया गया कि सुहागरात से पहले दूल्हे ने सेक्सवर्धक गोली खा ली थी और बेड पर पहुंचते ही दुल्हन के साथ उल्टी सीधी हरकत करने लगा। बताया गया कि आरोपी पति दूल्हे ने दुल्हन के साथ अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाए। सुबह कमरे का दरवाजा खुला तो दुल्हन बदहवास हालत पाई। ससुराल वाले तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसे उसे कानपुर...

Continue reading

dalhousie Van Mitra

Dalhousie News : वन मित्र भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 997 ही खरा उतर पाए

dalhousie Van Mitra : वन मित्र भर्ती डल्हौजी में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 997 ही खरा उतर पाए। वन मंडल डल्हौजी में 1545 ने आवेदन किया था। बनीखेत, ( रणजीत): वन मंडल डलहौजी के तहत वन मित्र भर्ती(Van Mitra recruitment) प्रक्रिया को वन मंडल के चार वन क्षेत्रों डलहौजी(dalhousie), भटियात, चुवाड़ी व बकलोह में कुल 48 वन मित्र भर्ती किए जाएंगे। इन पदों के लिए विभाग के पास 1545 आवेदन आए। डीएफओ डल्हौजी(DFO dalhousie) रजनीश महाजन ने कहा कि आवेदनों की छंटनी में 1519 अभ्यर्थी पात्र पाए गए।  वन मंडल डलहौजी(Forest Division Dalhousie) में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता(physical fitness) प्रक्रिया 12 से 13 फरवरी को चली। 1519 अभ्यर्थियों में 1226 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए जिसमें 628 पुरुष व 369 महिला अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। महाजन ने बताया कि 12 फरवरी यानी पहले दिन वन परिक्षेत्र बकलोह के 242 अभ्यर्थियों में 204 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। जिनमें 162 उतीर्ण हुए।  भटियात वन परिक्षेत्र में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 357 अभ्यर्थियों में से 283 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जिनमें 226 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण की है। अगले दिन यानी 13 फरवरी को डलहौजी वन परिक्षेत्र के...

Continue reading

AC Chamba News

Chamba News : भरमौर में एडीएम रहते पी.पी.सिंह ने कई उपलब्धियां हासिल की, अब चंबा के सहायक आयुक्त बने

AC Chamba News : 2013 एचएएस पी.पी. सिंह, पूर्व एडीएम भरमौर, अब सहायक आयुक्त बने। जिला योजना अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे। भरमौर में एडीएम रहते हुए कई उल्लेखनीय कार्य किए। चंबा, ( विनोद ): 2013 बैच के HAS अधिकारी पी.पी.सिंह ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के सहायक आयुक्त(Assistant Commissioner) का पदभार संभाला है। इस नियुक्ति से पहले, सिंह कांगड़ा में जिला पर्यटन अधिकारी(tourism officer) और धर्मशाला नगर निगम(Dharamshala Municipal Corporation) के सहायक आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।   चंबा के सहायक आयुक्त के रूप में अपनी नई भूमिका में पी.पी. सिंह जिले के लिए जिला योजना अधिकारी के रिक्त पद की भी देखरेख करेंगे। यह नवीनतम नियुक्ति पी.पी. सिंह की चंबा जिले में वापसी का प्रतीक है, जहां उन्होंने पहले 2018 से 2021 तक हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के रूप में कार्य किया था। सिंह के नेतृत्व में किए गए कुछ प्रमुख सुधारों में मणिमहेश झील(Manimahesh Lake) तक फुटपाथ को चौड़ा करना, मार्ग के दुर्घटना संभावित स्थल पर रेलिंग लगवाई, अतिरिक्त शौचालय और विश्राम स्थल स्थापित करना और ऑनलाइन पंजीकरण(online registration) प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना शामिल है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और आपदा प्रबंधन(disaster management) सेवाओं को भी मजबूत...

Continue reading

News Salooni College 

Salooni College News : 8 साल के बाद सलूणी को प्राचार्य मिला,अब यह देखेंगे यहां की व्यवस्था

News Salooni College : आखिर सलूणी कॉलेज को नियमित प्रिंसिपल मिल ही गया। इसके लिए उसे 8 वर्ष का लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन अब लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द प्राध्यापक भी नसीब होंगे। सलूणी, ( दिनेश ) : पूर्व शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के सलूणी कॉलेज का आठ वर्ष से नियमित प्राचार्य(regular principal) का चल रहा इंतजार समाप्त हो गया है। मंगलवार को डा.मोहिंद्र सलारिया(Dr.Mohindra Salaria) ने सलूणी कॉलेज के प्राचार्य का पदभार संभाल लिया। वर्ष 2006 में सलूणी कॉलेज खुला था लेकिन अब तक महज एक बार ही इस कॉलेज को नियमित प्राचार्य नसीब हुआ था। बीते 8 वर्षों से इस कॉलेज की व्यवस्था काम चलाऊ नीति पर आधारित थी। वर्तमान में इस कॉलेज में 300 के करीब छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं लेकिन इस कॉलेज में इंग्लिश(English) प्राध्यापक का पद 2018 से, कला अध्यापक (संगीत) प्राध्यापक का पद 2014 से वह भूगोल शास्त्र(Geography) के प्राध्यापक का पद वर्ष 2018 से रिक्त चल रहा है। ऐसे में इस कॉलेज में उपरोक्त विषयों की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भारी मानसिक परेशानी(mental distress) उठानी पड़ रही है। डल्हौजी विधानसभा(Dalhousie constituency) क्षेत्र के दायरे में आने वाले इस कॉलेज में इंग्लिश जैसे महत्वपूर्ण विषय पढ़ाने वाला पद...

Continue reading

BADI KAMYABI

Dalhousie News : रात के अंधेरे में डल्हौजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली

BADI KAMYABI : जिला चंबा में रात के अंधेरे में डल्हौजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर गश्त के दौरान चरस सहित युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। बनीखेत, ( रणजीत ): सोमवार रात गश्त के दौरान चरस का मामला दर्ज करने में डल्हौजी पुलिस को कामयाबी मिली। चरस मामले में गिरफ्तार युवक पर्यटन स्थल खजियार का रहने वाला है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ हेमंत ठाकुर ने की।  मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर डल्हौजी पुलिस गश्त पर थी। रात करीब 11 बजे पुलिस दल ढुंढियारा के पास पहुंची तो सामने से एक युवक रात के अंधेरे में पैदल चला आ रहा था। कड़ाके की ठंड में युवक का पैदल सफर करने पर पुलिस को शंका हुई, जिस कारण पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान लक्की कुमार निवासी खजियार के रूप में हुई। पुलिस कार्यवाही के दौरान युवक की संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उसकी तलाशी ली। ये भी पढ़ें : चुराह क्षेत्र के इन अध्यापकों ने ऐसे पेन डाउन स्ट्राइक की। पुलिस तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 32 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में चरस पकड़ने का मामला दर्ज किया। आरोपी से पूछताछ...

Continue reading

Chamba SMC teachers

चंबा में एसएमसी अध्यापकों का पेन डाउन स्ट्राइक जारी, छात्रों की पढ़ाई ठप,अध्यापकों ने धूप सेकी

Chamba SMC teachers : स्थायी नीति की मांग को लेकर चंबा के एसएमसी टीचरों की पेन डाउन हड़ताल जारी, पढ़ाएंगे नहीं बल्कि लगाएंगे हाजिरी। शिक्षा व्यवस्था पर व्यापक असर। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश में स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के माध्यम से स्कूलों में कार्यरत अध्यापक हिमाचल सरकार से स्थायी नीति की मांग कर रहे हैं। ये शिक्षक करीब 10 वर्षों से अपनी इस मांग को लेकर समय-समय पर मांग उठाते रहे हैं लेकिन अबकी बार वह आर पार के मूड में नजर आ रहे हैं।  एक तरफ जहां एसएमसी अध्यापक संघ ने शिमला में मोर्चा संभाल रखा है तो अब उनके समर्थन में हिमाचल के विभिन्न स्कूलों में तैनात एसएमसी ने सोमवार से इस मांग के समर्थन में पेन डाउन स्ट्राइक का मोर्चा खोला हुआ है। परिणामस्वरूप सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर इसका व्यापक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। यही वजह रही कि मंगलवार को जिला चंबा के एसएमसी शिक्षकों ने स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन पहले से घोषित पेन-डाउन हड़ताल के चलते कक्षाएं लेने से इनकार कर दिया। इससे चंबा जिले के कई स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। ये भी पढ़ें : जिला के 400 शिक्षक हड़ताल पर कैसे होगी पढ़ाई। एसएमसी शिक्षकों की हड़ताल...

Continue reading

SMC teachers strike

Chamba News : जिला चंबा की शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरी, 400 अध्यापक पेन डाउन स्ट्राइक पर गए

SMC teachers strike : स्थायी नीति न बनाने से नाराज चंबा के smc टीचर सोमवार से पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए। जिला चंबा के 400 एमएससी शिक्षकों की पेन डाउन हड़ताल से सैकड़ों स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई।  चंबा, ( विनोद): लंबे समय से अपने नियमितिकरण(regularization) की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षक लेक्चरर, टीजीटी, सीएंडवी के हड़ताल पर जाने से विद्यार्थियों की पढ़ाई राम भरोसे हो गई है। वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं। ऐसे में SMC शिक्षकों के हड़ताल(strike) पर जाने से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई पर उसका असर पड़ सकता है। इस अध्यापक वर्ग ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे। पेन डाउन हड़ताल के चलते जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत इस अध्यापक वर्ग ने सोमवार को अपने-अपने स्कूलों के मुखिया को इस बारे में लिखित रूप से जानकारी दी। पीरियड आधारि(period based) स्कूल प्रबंधन समिति अध्यापक यूनियन के जिलाध्यक्ष चंबा हरीश कुमार ने कहा कि जिले के स्कूलों में लेक्चरर, टीजीटी, सीएंडवी के तहत एसएमसी के तहत तैनात शिक्षकों के लिए स्थायी नीति नहीं बन पाई है। एसएमसी शिक्षक सरकारी विद्यालयों में नियमित अन्य अध्यापकों...

Continue reading

chamba van mitra

वन मंडल चंबा में 70 वन मित्र पदों के लिए 3 दिनों में भाग लेने वालाें का आंकड़ा हजार से ऊपर पहुंचा

chamba van mitra : जिला चंबा में वन मंडल चंबा में 3 दिनों में 1300 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता प्रक्रिया में भाग ले चुके हैं। 70 पदों के लिए 2500 आवेदन प्राप्त हुए है। जिस वजह से यह भर्ती प्रक्रिया 14 फरवरी तक चलेगी।  चंबा, ( रेखा शर्मा ): हिमाचल में चल रही वन मित्र भर्ती प्रक्रिया के तहत वन मंडल चंबा की 70 वन वीटो के लिए 70 वन मित्र (chamba van mitra bharti )पद भरने की प्रक्रिया चली हुई है। इसके माध्यम से सरकारी नौकरी पाने की चाह में हर दिन 300 से 500 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता प्रक्रिया में भाग ले रहे है। डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार की अगुवाई में वन मित्र(Chamba Forest Mitra Recruitment) प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। इसके लिए तीन समितियां गठित की गई हैं, जो इस भर्ती प्रक्रिया(hiring process) को पारदर्शिता के साथ अंजाम देने में जुटी हुई है। चंबा वन मंडलाधिकारी(Forest Division Officer) कृतक्ष कुमार ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में पुरुष वर्ग 5 किलोमीटर तो महिला वर्ग के लिए डेढ़ किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई है।  यह दूरी को क्रमशः 30 मिनट व 10 मिनट में तय करने वाला ही अगले दौर में प्रवेश करने योग्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वीट...

Continue reading

Dalhousie Police

Dalhousie News : वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कसी, 48 घंटों में दर्जनों वाहनों के चालान काटे

Dalhousie Police : वाहन दुर्घटनाओं में यातायात नियमों की अनदेखी का सबसे अहम रोल रहता है। जिला चंबा में आए दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना घटती रहती है। ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को डल्हौजी पुलिस ने कमर कसी है। बनीखेत, ( रणजीत ): भरमौर-चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटने का अभियान को अंजाम दे रही है। डल्हौजी पुलिस ने विगत दो दिनों में 83 हजार 100 रुपए के चालान काटे। वहीं 45 मामले माननीय अदालत में भेजे। यातायात नियमों बारे बताया इस प्रक्रिया को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगबीर सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया गया। पुलिस ने मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व के साथ पहाड़ों की सर्पीली सड़कों में वाहन चलाने को लेकर बरती जाने वाली आवश्यक सतर्कता बारे भी जागरूक किया। पुलिस ने पंजाब से सब्जी लेकर आ रहे वाहनों की जांच की तो पाया कि कुछ वाहनों में सब्जियों को प्रतिबन्धित पॉलीथीन बैग में भर कर लाया गया है। पुलिस ने ऐस दो वाहनों के चालान काटे। एसएचओ डल्हौजी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर 500 से 25000 रुपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान मौजूद है। ये भी पढ़ें :...

Continue reading