मेडिकल कॉलेज चंबा ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साथ बदले दो घुटने
Medical College Chamba Big achievement : मेडिकल कॉलेज चंबा ने इतिहास रच डाला। उसने कनाडा एनआरआई रोगी के खराब दोनों घुटने बदले। मेडिकल कॉलेज चंबा में पहली बार इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
चंबा, ( विनोद ): अक्सर अपनी कमियों की वजह से मेडिकल कॉलेज चंबा लोगों की नराजगी का केंद्र बना रहता है लेकिन यहां तैनात डॉक्टरों ने knee replacement करके प्रशंसा के पात्र बने हुए है। उनके काम की हर तरफ सराहना हो रही है।
इसकी वजह यह है कि मेडिकल कॉलेज चंबा के आर्थों विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से सफलतापूर्वक खराब घुटनों को बदलने में कामयाबी हासिल की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही रोगी के दोनों खराब घुटने एक साथ सफलतापूर्वक बदल दिए। Canada से आई 60 वर्ष से ऊपर आयु की महिला के दोनों घुटने खराब हो चुके थे जिस वजह से उसे चलने फिरने में बेहद दिक्कत पेश आती थी।
निजी अस्पताल की बजाए सरकारी मेडिकल काॅलेज में surgery करवानेे का फैसला लिया और इसके लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के डॉक्टरों पर भरोसा जताया। रोगी के विश्वास पर...