exposed manimahesh yatra news 2024

manimahesh yatra news 2024 : मणिमहेश श्रद्धालु हुए परेशान, कैसे होगा जन्माष्टमी का स्नान!

manimahesh yatra news 2024 : जन्माष्टमी मणिमहेश स्नान की इच्छा लेकर मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक परेशानी उठानी पड़ी। चंबा-भरमौर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। वाहनों को सरक-सरक पर भरमौर पहुंचना पड़ा। चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश जन्माष्टमी स्नान ने यातायात व्यवस्था के पुख्ता दावों की पोल खोलकर रख दी है। शनिवार से चंबा-भरमौर-हड़सर में जाम का यह आलम है कि चंबा से भरमौर जिसकी महज दूरी 70 किलोमीटर है उसे पार करने को 7 से 8 घंटे लग रहे हैं। रविवार को चंबा-भरमौर रोड़ पर भी यही आलम बना रहा। श्रद्धालुओं की मानें तो इस स्थिति से यह साफ पता चला है कि मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वह धरातल में विपरीत नजर आ रहे है। जाम का आलम यह है कि जगह-जगह पर मणिमहेश श्रद्धालु को घंटों ट्रैफिक जाम में फसना पड़ रहा है। धार्मिक दृष्टि से मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ जन्माष्टमी से होगा लेकिन उससे एक दिन पहले ही यातायात व्यवस्था के दावों की सांस फूलती नजर आ रही हैं। 

Continue reading

DC Chamba's Manimahesh visits, yatra preparations exposed

Manimahesh visits : डीसी चंबा मुकेश रपेसवाल मणिमहेश रवाना, तैयारियों का जायजा लेंगे

Manimahesh visits : मणिमहेश यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। मणिमहेश यात्रा की तैयारियों की जायजा लेने को डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल शुक्रवार सुबह पहली हवाई उड़ान से भरमौर से गौरीकुंड को रवाना हुए। अधिकारियों की टीम के साथ वह तैयारियों का जायजा लेंगे। चंबा, ( विनोद ) : 26 अगस्त यानी जन्माष्टमी से मणिमहेश यात्रा अधिकारी रूप से शुरू हो जाएगी जो कि अगले माह की 11 सितंबर यानी राधा अष्टमी के दिन तक जारी रहेेगा। इस यात्रा में आने वाले लाखों शिव भक्तों के लिए श्री मणिमहेश ट्रस्ट व भरमौर प्रशासन तैयारियों को अंजाम दे रहा है। इन तैयारियों में कोई कमी तो नहीं है इस बात को देखने और यात्रा(yatra) की व्यवस्था को जांचने के लिए चंबा डीसी मुकेश रेपसवाल शुक्रवार की मणिमहेश के लिए रवाना हुए। इस दौरे में एसपी चंबा अभिषेक यादव, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल भरमौर मीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उनके साथ शामिल है। जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे भरमौर से मणिमहेश गौरीकुंड(Gaurikund) के लिए होने वाली...

Continue reading

डलहौजी विधानसभा से अमृत कलश यात्रा

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से भटियात विधानसभा क्षेत्र को धूमधाम से निकली अमृत कलश यात्रा

डलहौजी विधानसभा से अमृत कलश यात्रा भटियात विधानसभा क्षेत्र के लिए निकली। जहां-जहां से यह अमृत कलश यात्रा निकली लोगों ने उत्साह से उसका स्वागत किया।   बनीखेत, ( रणजीत ): अमृत कलश यात्रा के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से निकली रही है। जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बनीखेत के नाग मंदिर से भटियात के बडेरू, डल्हौजी व बगढ़ार के लिए यह यात्रा निकली।   इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई और अपने आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। लोग भजन कीर्तन करते हुए इस कलश यात्रा में पूरे तरह से भक्ति रस में डूबे नजर आए। अमृत कलश यात्रा में स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ गणमान्य लोग भी शामिल हुए। उनका इस कलश यात्रा के प्रति उत्साह देखते बन रहा था। यह भी पढ़ें: कौन है भगवान दत्तात्रेय जाने।   राम भजनों ने माहौल पूरी तरह से राममय कर दिया। स्थानीय पंचायत प्रधान व्यासदेव, आर.आर.एस.स्वयं सेवी रणवीर सिंह, तिलकराज, हेमराज व अनिल शर्मा,डा. मोनू, अंकित, पंकज, पिंकी देवी, सविता, श्रेष्ठ, सरला देवी, सुमित्रा देवी, कविता, आशा व हसनो देवी लांबी सहित अन्य मौजूद।  यह भी पढ़ें: जिला चंबा की प्राचीन लोक संस्कृति का आईना है यह मेला। यह भी देखें https://www.youtube.com/watch?v=rRQ8IBxfnJ4

Continue reading