Chamba News : चुराह के तीन युवक कांगड़ा में धरे, इस काम को अंजाम देने जा रहे थे
Animal smuggling Churah : जिला चंबा के चुराह उपमंडल के 3 युवक जिला कांगड़ा में गिरफ्फतार हुए है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम(Animal Cruelty Act) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Kangra News : चुराह घाटी(Churah Valley) में पूर्व में पशु तस्करी जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनकी वजह से हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की चुराह घाटी में इस नये धंधे को लेकर कई बार विवाद की स्थिति पैदा हो चुकी है लेकिन चुराह से पशु तस्करी(animal trafficking) पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है।
Youth arrested under Animal Cruelty Act
जिला कांगड़ा में चुराह के तीन युवकों के धरे जाने से यह आभास होता है।जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा(Kangra) के फतेहपुर के कैहरियां में लोगों ने रात करीब 9 बजे एक ट्राला पकड़ा जिसमें 4 पशुओं को लदा हुआ था। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार(Arrested) किया।
ये भी पढ़ें : सलूणी का युवक चरस सहित धरा।
पुलिस थाना(police station) प्रभारी ज्वाली प्रीतम...