डल्हौजी के अंकित अरोड़ा bcci के परफार्मेंस एनालिस्ट चयनित
Big Break Dalhousie Ankit Arora : पर्यटन नगरी डल्हौजी के अंकित अरोड़ा को बीसीसीआई ने सीनियर Women T-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी के साथ पर परफॉर्मेंस एनालिस्ट की कमान सौंपी है।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के डल्हौजी उपमंडल के अंकित अरोड़ा प्रतियोगिता में परफार्मेंस एनालिस्ट के तौर पर कार्य करते हुए सीनियर Women T-20 चैलेंजर प्रतियोगिता की सारी परफॉर्मेंस, वीडियो मॉनिटरिंग और वीडियो एनालाइजिंग का कार्य देखेंगे। यह प्रतियोगिता 15 नवंबर से झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के रांची में शुरू हुई है, जो कि आगामी 27 नवंबर तक चलेगी।
अंकित की बात करें तो इससे पूर्व अंकित वर्ष 2010 से बीसीसीआई के सीनियर वीडियो एनालिस्ट के तौर सेवाएं देने के बाद 2019 से एचपीसीए में टीम एनालिस्ट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। एक बार फिर BCCI ने अंकित को एक बड़ा जिम्मा सौंपा है। अपनी इस उपलब्धि पर अंकित गदगद है।
गौरतलब है कि अंकित जिला चंबा व हिमाचल प्रदेश के ऐसे पहले Performance Analyst बन गए हैं, जिन्हें यह जिम्मेवारी मिली है। इस पर एचपीसीए के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, धर्म चंद,...