नया वर्ष प्रदेश का राजनैतिक इतिहास बदल देगा-मनोज चड्ढा

जयराम सरकार के चार वर्षों में विकास के कार्य मिशन रिपीट का आधार बनेगे डल्हौजी, ( मुकेश कुमार गोल्डी ): नया वर्ष प्रदेश का राजनैतिक इतिहास बदलने वाला साबित होगा क्योंकि प्रदेश में पहली बार कोई राजनीतिक दल मिशन रिपीट करने में कामयाबी हासिल करेगा। राज्य योजना बोर्ड सदस्य मनोज चड्ढा ने शनिवार को डल्हौजी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह संदेश प्रदेश की जनता ने मंडी रैली के माध्यम से दे दिया है। मनोज चड्ढा ने कहा कि बीते चार वर्षों में प्रदेश की जयराम सरकार ने प्रदेश के विकास के साथ-साथ जनकल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई है वही जीत का आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने कई ऐसा योजना का शुभारंभ किया जिनका केंद्र सरकार ने अनुसरण किया।   राज्य योजना बोर्ड सदस्य ने कहा कि चार वर्षों की इस अवधि में प्रदेश को चार मेडिकल कॉलेज, एक एम्स, एक विश्वविद्यालय सहित कई ऐसी योजनाओं का अंजाम दिया जिन्होंने प्रदेश को एक नई पहचान दिलाई है। मनोज चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम ने सबसे पहला फैसला प्रदेश के बुजुर्गों की सामाजिक पेंशन में बढ़ोतरी करने और पेंशन की आयु में कमी करने के रूप में लिया।...

Continue reading

नशे में धुत बस ड्राइवर को hrtc प्रबंधन ने संस्पैंड किया

नशे में धुत बस ड्राइवर को hrtc प्रबंधन ने संस्पैंड कर दिया है। निगम ने अब बैरागढ़-शिमला रुट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस पर अन्य बस ड्राईवर की तैनाती की गई है।

Continue reading

अगर 1 माह में नहीं हुआ सुधार तो हम अनिश्चितकालीन धरना देने को तैयार

अगर 1 माह में नहीं हुआ सुधार तो हम अनिश्चितकालीन धरना देने को तैयार। साफ-साफ शब्दों में यह बात सरकार को कह दी गई है। अब यह देखना होगा कि जनहितों के प्रति खुद को संवेदनशील बताने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मामले के प्रति कितनी गंभीरता व संवेदनशीलता दिखाते है।

Continue reading

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने उपचुनावों की हार का जिम्मा अपने सिर लिया

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने उपचुनावों की हार का जिम्मा अपने सिर लिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने पत्रकारेां को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Continue reading

सेवानिवृत पुलिस कर्मियों ने मन की बात कही

पुलिस विभाग ने बुधवार को मीडिया व सेवानिवृत पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में चालान प्रक्रिया के साथ बाजार में उठाए जाने वाले जरुरी कदमों सहित अन्य बातों पर चर्चा की।

Continue reading

मुख्यमंत्री के ब्यानों में बौखलाहट-कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के ब्यानों में बौखलाहट नजर आने लगी है तो साथ ही केंद्र व राज्य सरकारें दिवंग्त सांसद की मौत के कारणों का खुलासा करे।

Continue reading

शपथ ग्रहण समारोह से 9 BDC सदस्य गैरहाजिर

पांगी के नवनिर्वाचित BDC के लिए शपथ समारोह आयोजित किया गया। इसमें 15 में से सिर्फ 6 शामिल हुए। अब 18 को शेष BDC को शपथ दिलाई जाएगी। इस दिन BDC अध्यक्ष पांगी का चुनाव भी होगा। BDO पांगी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस पहले ही इस पद पर अपना दावा ठोक चुकी है। भाजपा फिलहाल खामोश है।

Continue reading

कार सवार 4 लोगों से चिट्टा बरामद

कार सवार आरोपियों से पुलिस ने 1.51 ग्राम चिट्टा पकड़ा बनीखेत, 5 अक्तूबर (मुकेश कुमार गोल्डी): कार सवार 4 लोगों से पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चारों कार सवार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। मामले की पुष्टि SP चंबा अरुल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि कार सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को उपमंडल डल्हौजी की विशेष पुलिस इकाई ने लाहडू में नाकाबंदी की हुई थी तो सामने से एक आल्टो कार नंबर HP-576026 आई। पुलिस दल ने उसे जब रोक कर जांचा तो उसमें चार लोग सवार थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो गाड़ी में सवार रमेश कुमार (20)पुत्र गगन सिंह निवासी गांव चार्डनी डाकघर पतका तहसील सिहुंता, राम मोहित (29) पुत्र जगदेव शर्मा निवासी गांव चार्डनी डाकघर पतका तहसील सिहुंता, गफूर मोहम्मद (32) पुत्र गुलाम गुलशाद निवासी गांव थकोली तहसील सिहुंता व अमरजीत (47) पुत्र सतीश कुमार निवासी वार्ड नंबर-4 डाकघर व तहसील सिहुंता जिला चम्बा के कब्जे से कुल 1.51 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की। पुलिस थाना चुवाड़ी में चारों कार सवार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 25 व 29 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच...

Continue reading

भाजपा ने गांधी जयंती को ऐसे मनाया कि हर कोई चौकाया

गांधी जयंती पर भाजपा ने समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया। जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल ने सफाई कर्मियों को इस तरह सम्मानित किया कि हर कोई हैरान हुआ। पहली बार किसी राजनैतिक दल ने इस प्रकार से समाज के एक कमजोर व पिछड़े हुए वर्ग को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया।

Continue reading