Chamba health department take Big action

Health News : चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान को सील किया

Chamba health department take Big action: जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सरोल पंचायत में मौजूद एक दवा की दुकान को विभाग ने सील कर दिया है। दवा निरीक्षक ने यह कार्यवाही अमल में लाई है। चंबा, ( विनोद ): सरोल पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की क्यूंकि दवा की दुकान में दुकानदार नारकोटिक्स पदार्थों का रिकॉर्ड नहीं रख रहा था। जबकि इसे बेचने से पहले इसका पूरा रिकॉर्ड रखना पड़ता है। रिकॉर्ड इस बात की जानकारी रखनी पड़ती है कि दुकानदार के पास कुल कितने नारकोटिक्स पदार्थ थे और बिके बैचे। इस रिकॉर्ड की कमी की वजह से यह कार्यवाही अमल में लाई। जानकारी के अनुसार सरोल में दवा निरीक्षक(drug inspector) दवाइयों की गुणवत्ता जांचने को निरीक्षण करने पहुंचा। वहां मौजूद एक दुकान में निरीक्षण करने पर नारकोटिक्स का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया। विभाग ने संबन्धित दुकानदार को इस बारे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में पता चलने पर लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए...

Continue reading

Chamba retired police personnel

Chamba News : सेवानिवृत पुलिसकर्मी आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर, महानिदेशक से लगाई गुहार 

Chamba retired police personnel : हिमाचल पुलिस से सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियों को इन दिनों भारी आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर है। इस वजह से वे अपना उपचार करवाने में खुद को असहाय पा रहे हैं। जिला चंबा मुख्यालय में आयोजित सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों की बैठक(meeting) में यह खुलासा हुआ। चंबा, ( विनोद ): पुलिस विभाग से सेवानिवृत जिला चंबा के पुलिस कर्मियों के संगठन की त्रैमासिक बैठक वीरवार को चंबा के होटल सिटी हार्ट में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड डीएसपी परस राम ने की। बैठक में सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक जर्म सिंह, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर(Inspector) बलदेव राम, हेमराज, जगदीश चंद, ओंकार सिंह, टेक चंद, दिवान चंद, अशोक व देसराज सहित अन्य मौजूद रहे। Retired police personnel meeting बैठक में सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी वर्ग से संबंधित मांगों व समस्याओं पर चर्चा हुई। लंबे समय से लंबित पड़े मेडिकल(medical) बिल भुगतान नहीं होने पर सेवानिवृत(retired) पुलिस कर्मियों ने रोष जताया। उनका कहना था कि मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं होने से सेवानिवृत कर्मचारियों को अपना उपचार करवाने में आर्थिक(Financial) तंगी झेलनी पड़ रही। ऐसे में इस मामले को पुलिस विभाग व एसपी(SP) चंबा के...

Continue reading