Illegal Wildlife Trade HP

Himachal Crime : चंबा में राजस्थान के चार लोग वन्य प्राणियों के अवशेषों के साथ गिरफ्तार हुए

Illegal Wildlife Trade HP : जिला चंबा में वन्य प्राणियों के अवशेषों की तस्करी का मामला दर्ज हुआ है। राजस्थान के चार लोग चंबा में गिरफ्तार किए है। उनके कब्जे से सियार सिंगी व मॉनिटर लिजर्ड के अवशेष बरामद हुए। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में वन विभाग ने चार लोगों को वन्य प्राणी के अवशेषों के साथ दबोचा है। वन विभाग चंबा ने आरोपियों के कब्जे से दस मॉनिटर लिजर्ड(monitor lizard) (जंगली बड़ी छिपकली) और 17 सियार(jackal) सिंगी के अवशेष बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत के समक्ष पेश किया अदालत ने वन विभाग(Forest department) के आग्रह पर आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर भेजा। वन विभाग द्वारा पकड़े गए आरोपी जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान(Rajasthan) के रहने वाले है। डीएफओ चंबा ने बताया कि वन विभाग इस बात का पता लगाने का प्रयास करेगा कि इन वन्य प्राणियों का शिकार कहा किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वन विभाग को सूचना मिली कि चंबा जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू के पास कुछ लोग अवैध रूप से अवैध वन्य प्राणियों के अवशेषों का ट्रेड...

Continue reading