Alcohol Recovery case chamba

Chamba News : सलूणी क्षेत्र में गौशाला में छिपाई 46 पेटी शराब पकड़ी

Alcohol Recovery case chamba : जिला चंबा में अवैध शराब का धंधा पर लगाम कसने को पुलिस(POLICE) व आबकारी एवं कराधान विभाग मुस्तैदी दिखा रहा है। जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में एक गौशाला में छिपाकर रखी 46 शराब की पेटियां बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में शराब के ठेकों की बिक्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद जगह-जगह पर छिपा कर रखी अवैध शराब को पकड़ने के लिए पुलिस व आबकारी एवं कराधान(excise and taxation) विभाग ने कमर कस ली है। यही वजह है कि दोनों विभाग गुप्त सूचना मिलने के आधार पर दबिश देकर अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग को गुप्त सूचना( information) मिली कि सलूणी उपमंडल के गांव साली-डिडोरी में एक व्यक्ति ने गौशाला(cowshed) में अवैध शराब का जखीरा(wine cellar) जमा किया हुआ है। मयंक शर्मा डीएसपी (प्रोबेशनर) की अगुवाई में उक्त गौशाला में दबिश(raid) दी गई। मौके पर 46 पेटी शराब बरामद(Alcohol Recovery) हुई। गौशाला मालिक किशोरी लाल से इस शराब का जखीरा बारे पूछताछ...

Continue reading

Liquor Smuggling Chamba

Chamba News : चंबा-पनेला रोड़ पर पुलिस ने बोलेरो कैंपर से 26 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब पकड़ी

Liquor Smuggling Chamba : चंबा पुलिस ने चंबा-पनेला रोड़ पर 26 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गाड़ी सहित शराब कब्जे में ली। चंबा, ( विनोद ) : 31 मार्च का दिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में जिला चंबा में शराब की तस्करी(liquor smuggling) जोर पकड़ी हुई है। वजह यह है कि इस बार जिला चंबा में कई शराब ठेकेदारों ने नये वित्तीय वर्ष(financial year) में इस धंधे को अपने लिए नुकसानदायक मानते हुए शराब की धंधा करने से तोबा कर ली है लेकिन शराब का पुराना कोटा समाप्त करने और अपने नुकसान को कम करने में मंसूबे से कुछ लोग शराब की तस्करी करने में जुटे हुए हैं। वीरवार को इसी के चलते एएसपी चंबा शिवानी मैहला (Shivani Mahla ips) की अगुवाई में पुलिस टीम ने चंबा-पनेला रोड़ पर काकडोलू के पास पुलिस नाका लगा रखा था। एक बोलेरो कैंपर नंबर एचपी-38ई-6145 आई जिसे जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से लदी देसी शराब की 24 पेटी, एक पेटी अंग्रेजी शराब व एक...

Continue reading