Raid in Churah 1 shop sealed

चुराह में स्वास्थ्य विभाग का छापा, दवा विक्रेेता युवती दुकान बंद कर भागी

Raid in Churah 1 shop sealed : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने नियमों को ताक पर रखने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है जिस वजह से ऐसे दुकानदारों के हडकंप मचा हुआ है। चंबा, ( विनोद ) : चुराह में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर एक दवा की दुकान को सील कर दिया है। विभाग की इस कार्यवाही अवैध ढंग से चल रही ऐसी दुकानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर विभाग ने इस अभियान को जारी रखने की बात कही है। चुराह में यह दूसरा मामला है जहां अवैध रूप से चल रही दवा की दुकान को सील किया गया है। जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र में मौजूद दवां की दुकानों की जांच को स्वास्थ्य विभाग की टीम गई तो एक दुकान में मौजूद युवती दुकान को बंद कर भाग खड़ी हुई। दवा निरीक्षक(drug inspector) और टीम ने दुकानदार बारे जानकारी जुटाई और उसे बुलाया। दुकानदार से दवा बेचने के जरूरी ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो उक्त दुकान संचालक युवती ऐसा कोई पत्र नहीं दिखा पाई। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने...

Continue reading

Nurpur Police Success

Kangra News : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला दर्ज

Nurpur Police Success : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि यह मामला भी पुलिस जिला नूरपुर का ही है, जहां पुलिस ने एक बड़ी मछली को काबू करने में सफलता(Success) प्राप्त की है। नूरपूर न्यूज : पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 26 अक्तूबर, 2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन उपमंडल इंदौरा के अटाहड़ा में नाकाबंदी(blockade) के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव व डाकघर गोलवां, तहसील फतेहपुर से 50.46 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की थी, जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम(ndps act) 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया था।  एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि छानबीन में पाया गया कि उक्त आरोपी को इससे पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में गिरफ्तार(Arrested) किया गया था लेकिन बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद उसने नशे का अवैध कारोबार(illegal drug trade) जारी रखा। इस पर 11 नवम्बर, 2023 को एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने एक प्रस्ताव सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार(Himachal Pradesh...

Continue reading