Gramsabha Salooni

सलूणी ग्राम में 4 पंचायतों पर करोड़ों के विकास कार्यों को हरी झंडी मिली, इस बैठक में हरी झंडी मिली

Gramsabha Salooni : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 4 पंचायतों के मनरेगा सेल्फ पारित हुए। 4 पंचायतों में ग्रामसभा कोरम पूरा होने से यह संभव हो पाया जिस वजह से विकास कार्य सैल्फ पारित नहीं हो पाए। हालांकि यह ग्रामसभा 6 पंचायतों में आयोजित हुई लेकिन 2 में कोरम अधूरा रहने के चलते वहां इसे अंजाम नहीं दिया जा सका।  सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के विकासखंड सलूणी की 6 पंचायतों में नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए खर्च होंगे तो साथ ही 15वें वित्त आयोग में भी लाखों रुपए के माध्यम से विकास कार्य खर्च होंगे। ग्राम पंचायत सलूणी, हडला, भेडला, ब्रंगाल, बाडका व औरा में ग्रामसभा हुई। इनमें ग्राम पंचायत बाडका, सलूणी, हडला व ब्रंगाल में कोरम पूरा हुआ। कोरम पूरा होने के चलते मनरेगा के शैल्फ डाले गए तो साथ ही 15वें वित्त आयोग से किए जाने वाले विकास कार्यों को भी हरी झंडी दी गई। औरा व भडेला में कोरम पूरा नहीं होने की वजह से इन पंचायतों के लिए नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा व 15वां वित्त आयोग वर्ष के सेल्फ पारित नहीं हो पाए। पंचायत निरीक्षक अयूब खान ने बताया कि ग्राम पंचायत हडला में मनरेगा के तहत डेढ़ करोड़ व 15वें...

Continue reading

forest damage

forest damage : वन विभाग का कड़ा रूख देख लोनिवि ने 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि जमा करवाई

forest damage : चंबा वन विभाग का कड़ा रूख देख लोनिवि ने 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि भरी । यह राशि लंबे समय से लंबित पड़ी थी। अलग-अलग डैमेज रिपोर्ट(damage report) के आधार पर 10 लाख रुपए का जुर्माना हुआ था। डीएफओ(DFO) कृतक्ष कुमार ने कहा कि इस बारे में विभाग को अंतिम नोटिस जारी किया गया था।  चंबा, ( विनोद ): विकास कार्य की आड़ में वन संपदा को नुक्सान पहुंचाने के एवज में वन विभाग द्वारा डैमेज रिपोर्ट काटी गई थी लेकिन उनकी राशि लोक निर्माण विभाग ने जमा नहीं करवाई थी। करीब दो वर्ष बीतने को थे। ऐसे में वन विभाग ने कड़ा रूख अपनाया तो लोक निर्माण विभाग ने 10 लाख रुपए की डैमेज के बदले जुर्माना राशि को भर दिया है। वन मंडल चंबा के दायरे में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों को बनाने के दौरान निकले मलबे को वन विभाग की भूमि पर फैंकने के मामले वन विभाग के ध्यान में आए थे। इस मामले पर वन विभाग ने कड़ा रूख दिखाते हुए डैमेज रिपोर्ट काटी थी। dfo चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा काटी गई अलग-अलग डैमेज रिपोर्ट की कुल राशि 10 लाख रुपए बनती थी। चूंकि यह...

Continue reading

Mandi News

Mandi News : चंबा निवासी पर चरस रखने का अपराध सिद्ध, 12 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Mandi News : चरस रखने का अपराध सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश मंडी की अदालत ने दोषी को 12 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई तो साथ 1 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना किया। जुर्माना अदा नहीं करने की सूरत में दोषी को 14 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। मंडी, ( ब्यूरो ): जिला न्यायवादी मंडी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 1 सितंबर 2022 को पुलिस ने पुंघ में फोरलेन पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान शाम करीब सवा 6 बजे सुंदरनगर की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी आई। पुलिस को देख चालक ने गाड़ी को बैक करने का प्रयास किया। इससे पहले ही वह मौके पर फरार होने में सफल हो पाता। पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 2 किलो 610 ग्राम बरामद हुई।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र अमरो निवासी गांव सद्रोथा जिला चम्बा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया। जांच पूरी होने पर मामले का चालान अदालत में पेश किया। ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद पहली बार साहब चंबा आ रहे। मामले में सरकार की तरफ से पैरवी जिला न्यायवादी विनोद...

Continue reading

Chamba Chowgan

Chamba Chowgan : ऐतिहासिक चंबा चौगान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की धूम रहेगी

Chamba Chowgan : ऐतिहासिक चंबा चौगान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस-2024 धूमधाम से मनेगा। इस बात को सुनिश्चित बनाने को उपायुक्त ने बैठक ली। बैठक में बताया गया कि अबकि बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड़ की सलामी आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा लेंगे। चंबा,( रेखा शर्मा ): 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस चंबा का ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से आयोजित होगा। आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे इस बात को पुख्ता बनाने को उपायुक्त अपूर्व देवगन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड की टुकड़ियों के अलावा एनसीसी व एनएसएस के दल हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त वन रक्षक भी मार्च पास्ट का हिस्सा होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि समारोह 26 जनवरी को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। ये भी पढ़ें: यहां आग की भेंट चढ़कर राख हुए 4 मकान। उन्होंने सभी अधिकारियों को समारोह की गरिमा के अनुरूप प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम अरुण शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलदीप धीमान मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: वन...

Continue reading

Churah

churah news : जिला चंबा में 4 कच्चे मकान जलकर राख, जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जले

churah  news : जिला चंबा के चुराह में आग की घटना में भारी नुक्सान हुआ, 4 कच्चे मकान जलकर राख हो गए। हिमाचल में इन दिनों जंगल दहके हुए हैं क्योंकि शरारती तत्व शुष्क मौसम के चलते जंगलों में आग लगा रहे हैं। इस वजह से कई आग की घटनाएं घटी है।  चुराह, ( ब्यूरो ): शरारती तत्वों ने चुराह उपमंडल की गुईला पंचायत के जंगल में लगाई गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और मैलीकुड़ी धार पर स्थित ग्रामीणों के चार मकानों को जला दिया है। जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाय, लेकिन तब तक प्रचंड आग की भेंट मिट्टी और लकड़ी के मकान चढ़ चुके थे। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम आग पर काबू पाया। वन विभाग के इस कार्य से शेष साथ लगते जंगलों को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया।  ये भी पढ़ें: पांगी घाटी हींग की खुसबू से महकेगी।  डीएफओ सलूणी सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण कच्चे मकान जले हैं। राहत की बात है कि जंगल की आग में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान...

Continue reading

Forest Division Salooni

Forest Division Salooni में 14 लाख रुपये का गबन का मामला,वन विभाग के कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय !

Forest Division Salooni में 14 लाख रुपये का गबन की जांच लगभग पूरी हो गई है। अगले सप्ताह तक इस मामले में संबंधित वन विभाग के कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। वन मंडलाधिकारी चुराह ने मामले की जांच करीब-करीब पूरी कर ली है।  सलूणी, ( दिनेश ): बताया जाता है कि वन प्रबंधन समिति और बचे हुए संबंधित वन कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहें हैं। इस जांच प्रक्रिया को अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद जांच रिपोर्ट मुख्य वन अरण्यपाल को सौंपी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। जांच में अभी तक यह पाया गया है कि वन खंड अधिकारी ने वन प्रबंधन समिति के प्रधान के हस्ताक्षर बदलकर बैंक खाते से 14 लाख निकाले है। हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट ईको सिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट (Himachal Pradesh Forest Eco System Climate Proofing Project) के तहत गठित वन प्रबंधन समिति (Forest Management Committee) के प्रधान को बदलकर वन खंड अधिकारी ने पहले नया प्रधान बनाया। उसके बाद बैंक में समिति के खाते से पुराने प्रधान के हस्ताक्षर बदलकर नए प्रधान के हस्ताक्षर करवाकर 14 लाख रुपये निकाले। बैंक में चार खातों में से तीन खातों में...

Continue reading

Pangi Hing

Pangi Hing : हिमाचल की पांगी घाटी में हींंग पैदा होगी,कृषि विभाग इन किसानों को फ्री में पौधे देगा

Pangi Hing : हिमाचल की पांगी घाटी में हींंग(asafetida) की खेती से महकेगी। हिमाचल कृषि विभाग इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने वाला है। कृषि विभाग की माने तो पांगी घाटी में हींग की खेती को बढ़ावा देने को फ्री में पौधे देने जा रहा है। इसके लिए वह फरवरी में इस प्रक्रिया को अंजाम देगा। चंबा, (रेखा शर्मा ): पांगी की ठांगी व पांगी का जीरा तो पहले ही पांगी घाटी को अलग पहचान दिला चुका है। बाजार में इनकी मांग बेहद अधिक है। यहां तक की जिला प्रशासन ने भी इस पांगी के उत्पादों को उचित मुकाम हासिल करवाने को हिमाचल सरकार भी वचनबद्ध है। बीते वर्ष के सितंबर माह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पांगी प्रवास पर गए थे। उन्होंने पांगी के उत्पादों की बात करते हुए ठांगी, काला जीरा, गुच्छी, अखरोट का तेल, चिलगोजा, गुरणु, सेब और अन्य नगदी फसलों को मुख्य बाज़ार तक पहुंचाने के लिए घाटी में ही पैकेजिंग सामान उपलब्ध करवाएं। मंत्री ने पांगी के किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाने की बात भी कही थी। पांगी के जैविक उत्पाद बाजार में एक अलग से पहचान बना सके तो साथ ही लोगों की आर्थिकी मजबूती की दिशा में यह कदम उठाने की बात...

Continue reading

Health News Chamba

Health News Chamba : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलका में डॉक्टर की नियुक्त की मांग को लेकर भूख हड़ताल

Health News Chamba : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलका में डॉक्टर की नियुक्त की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को लिखित में आश्वासन मिलने के बाद दूसरे दिन में प्रवेश कर चुकी भूख हड़ताल समाप्त हो गई। पीएचसी तेलका ( सालवा ) में  डेप्यूटेशन पर डॉक्टर की नियुक्ति करने को स्वास्थ्य विभाग ने हामी भरी। सलूणी, ( दिनेश ): 5 माह से डॉक्टर को तरस रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलका लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देनेे में नाकाम था। इसके चलते स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने को क्षेत्र के लोग उपमंडल मुख्यालय सलूणी या फिर सुंडला का रूख करने को मजबूर थे। यह कमी उस समय बेहद अखरती है जब कोई आपात स्थिति पेश आती है। यही वजह है कि अब क्षेत्र के लोगों का सब्र का पैमान भर गया है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने इस पीएचसी परिसर में भी भूख हड़ताल शुरू कर दी। भूख हड़ताल के दूसरे दिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपमंडल प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को लेकर नाराज लोगों से वार्तालाप किया। घंटों तक समझाने और डॉक्टर की नियुक्ति का आश्वासन मिलने पर भूख हड़ताल समाप्त हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलका (सालवां) की बात करे तो यहां तैनात...

Continue reading

Himachal Crime News

रावी नदी किनारे नवजात मेल शिशु का शव मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Himachal Crime News: चंबा में मेल नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। इस अमानवीय हरकत को अंजाम देने वाले का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। नवजात शिशु के शव को मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।   चंबा, ( विनोद ): इस मामले के सामने आने के बाद लोग इसे समाज में फैल रही अनैतिकता के साथ जोड़ कर बताने लगे है। इसका आधार यह है कि यह नवजात शिशु लड़का था। ऐसे में इस बात को बखूबी आभास होता है कि अनचाहे बच्चे को मौत के घाट उतारा गया है।  जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर पुलिस थाना चंबा को दूरभाष के माध्यम से पुलिस को यह सूचना मिली कि रावी नदी पर बने नये बालू पुल के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस की माने तो ऐसा प्रतीत होता है कि नवजात को पैदा हुए चंद घंटे ही बीते है। लोगों की माने तो शुक्रवार की तड़के अंधेरे में किसी ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया होगा। ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की तैयारिया शुरू।  यह मामला पूरी तरह से खुद को समाज में बदनाम...

Continue reading

Tuberculosis news

Tuberculosis news : टीबी मुक्त भारत अभियान पर जिला चंबा में चर्चा

Tuberculosis news : टीबी मुक्त भारत अभियान पर जिला चंबा में चर्चा हुई। जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन समिति बैठक में इस रोग को लेकर सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं और उनके निर्धारित लक्षयों को लेकर भी मंथन किया गया। क्षय रोग के खात्मे को लेकर पंचायती राज प्रतिनिधियों व गैर सरकारी संगठनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही गई। चंबा, ( विनोद ): बैठक की अध्यक्षता एडीएम चंबा अमित मेहरा ने करते हुए टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीवी रोगियों की सहायता के लिए नि:क्षय मित्र बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के लक्ष्य भी निर्धारित किए। नि:क्षय मित्र बनकर सहयोग करे- मेहरा मेहरा ने बताया कि नि:क्षय मित्र बनकर रोगियों के लिए पोषण किट देकर और जांच व रोजगार से जुड़ी मदद कर अपना सहयोग दे सकते हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा बताया कि सामान्य क्षय रोगी को अपने पोषण के लिए इलाज की अवधि के दौरान हर महीने 500 रुपए की राशि दी जाती है। जबकि एमडीआर रोगी के लिए यह राशि 1500 रुपए है तथा इस राशि को सीधे...

Continue reading

pangi republic day

pangi republic day : जनजातीय घाटी पांगी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू

pangi republic day : हिमाचल की जनजातीय पांगी घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह बैठक आयोजित हुई। समारोह धूमधाम से मनाया जाए इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए पांगी प्रशासन ने तैयारियाें को लेकर चर्चा की। चंबा, ( रेखा शर्मा ): कड़ाके की ठंड के बीच पांगी घाटी में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की अध्यक्षता में घाटी मुख्यालय किलाड़ में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। एसडीएम पांगी ने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस के आयोजन से संबंधित तैयारियों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के परिसर में मौजूद खेल मैदान में इस उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। ये भी पढ़ें: 9 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि अगर मौसम की स्थिति विपरीत रही तो आवासीय आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस दौरान परेड के बाद सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा तैयार, यहां हुई...

Continue reading

saaho news

saaho news : साहो में विकासात्मक कार्यों पर 35 करोड़ रुपये खर्च हो रहे – नीरज नैयर

saaho news || चंबा विधानसभा के साहो में सीवरेज सुविधा पर 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे तो साथ ही 2 करोड़ 55 लाख रुपए से अग्निशमन प्रणाली को स्थापित किया जाएगा। यही नहीं कुल्ह के मरम्मत पर साढ़े 3 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे।  चंबा, ( विनोद ): चंबा विधायक नीरज नैयर ने साहो में आयोजित सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुसार साहो में उप डाकघर खोल दिया गया है जहां पर डाक सेवा से संबंधित जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। विधायक ने साहो में पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।  चंबा विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में विकास खंड मैहला के दायरे में आने वाली चंबा विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों के लोगों ने भाग लेते हुए अपनी समस्याओं बारे विधायक को जानकारी दी। इस पंचायतों में ग्राम पंचायत कीड़ी ,अठलूईँ ,ग्वाड़,सराहना,प्लयूर, पधरसाहू,रजिंडू, प्रोथा और कुरैणा के लोग शामिल रहे। ये भी पढ़ें: विधायक हो तो ऐसा जो दुख में काम आए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत 8 सड़कों के कार्य के लिए 88 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय...

Continue reading

BJP ST Morcha Bharmour

बीजेपी एसटी मोर्चा हर बूथ पर 10 अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ता जोड़ेगा- सी.एल.ठाकुर

BJP ST Morcha Bharmour ||  भाजपा एसटी मोर्चा ने भरमौर में बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों को जन जन तक जानकारी पहुंचाने का फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता BJP ST Morcha जिला चंबा के अध्यक्ष सी.एल.ठाकुर ने की।  चंबा, ( रेखा शर्मा ): भरमौर में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी का देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी की जीत सुनिश्चित बनाने के विषय पर चर्चा की गई।    प्रत्येक बूथ पर 10 अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ता जोड़ेगा- ठाकुर बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंबा सी.एल.ठाकुर ने कहा कि पार्टी की जीत सुनिश्चित बनाने को प्रत्येक बूथ पर संगठन 10 अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ता जोड़ेगा।  ये भी पढ़ें: नगर परिषद चंबा के हैरान करने वाले आदेश। इसके लिए अनुसूचित जनजाति मोर्चा ग्राम केन्द्र व जोन प्रभारियों की नियुक्ति की गई ताकि हर बूथ पर इस कार्य को अंजाम दिया जा सके। बैठक में मोर्चा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को बीते 9 वर्षों के दौरान मोदी सरकार द्वारा देश हित व जनहित में किए गए कार्यों व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गई।   ये भी...

Continue reading

Fire News Salooni

Fire News Salooni : डलहौजी MLA ने आग पीड़ित 5 परिवारों की आर्थिक मदद की

Fire News Salooni : सलूणी में आग पीड़ित 5 परिवारों को डलहौजी MLA ने आर्थिक मदद दी। विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत सिंगाधार के गांव कुंदी में आग लगने का मामला बीते सप्ताह सामने आया था जिसमें काफी नुकसान पहुंचा था। सलूणी,( दिनेश ): डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर ने वीरवार को विकासखंड सलूणी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सिगांधार के गांव कुंदी का दौरा कर बीते दिनों वहां घटी आग की घटना से प्रभावित हुए परिवारों के साथ मुलाकात की। विधायक ने प्रभावित परिवारों में टेक चंद पुत्र बजीरु, कर्म  सिंह पुत्र मोती, धर्मपाल पुत्र कर्म सिंह व बैंसू पुत्र नवरंग, सुभाष कुमार पुत्र हंसराज से मुलाकात कर घटना बारे विस्तृत जानकारी हासिल की।   पूरी आर्थिक राहत जारी करने का आग्रह किया जाएगा : डी.एस.ठाकुर विधायक ने इन आग प्रभावित 5 परिवारों को विधायक निधि से आर्थिक राहत राशि दी। डल्हौजी विधायक ने कहा कि आग की घटना से प्रभावित इन परिवारों को सरकार से जल्द पूरी आर्थिक राहत जारी करने का आग्रह किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते सप्ताह जंगल में लगी आग की चपेट में आकर कुंदी गांव के इन पांच परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा था। ये भी पढ़ें: चिट्टा संग युवक गिरफ्तार। एनएचपीसी के सौजन्य से 135 चश्में बांटे इससे...

Continue reading

tissa accident

tissa accident news: चंबा-तीसा रोड पर मौड़ी नाले में ट्रैक्टर गिरा, ट्रैक्टर सवार की मौत चालक घायल

tissa accident news: चंबा-तीसा रोड पर मौड़ी नाले में ट्रैक्टर गिरा जिस वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक घायल हो गया है। घायल चालक का उपचार कराने को उसे मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां वह उपचाराधीन है। चंबा, ( विनोद ): जानकारी के अनुसार देर रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर नंबर एचपी73-8052  चंबा-तीसा रोड पर जाते हुए मोहड़ी नाला के पास मोड़ काटते समय अचानक से अनियंत्रित हो सड़क से नीचे जा गिरा। इस ट्रैक्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान 23 वर्षीय वीरेंद्र कुमार गांव व डाकघर देवीकोठी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान मंजीत उर्फ मनु पुत्र सुरेश कुमार निवासी जुलाखड़ी डाकघर मंजीर तहसील सलूणी के रूप में हुई है। ट्रैक्टर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां पर मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया। ये भी पढ़ें: अजय की मौत दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि हत्या हुई। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जबकि, घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि...

Continue reading

Bhattiyat disaster

कुलदीप सिंह पठानिया बोले, भट्टियात आपदा न्यूनीकरण कार्यों पर 250 करोड़ खर्च होंगे

Bhattiyat disaster न्यूनीकरण कार्यों पर 250 करोड़ खर्च होंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समोट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बोले। बनीखेत, ( रणजीत): कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास कार्यों का जिक्र करते हुए  कहा कि लोक निर्माण विभाग के उपमंडल कार्यालय सिहुन्ता के अंतर्गत ही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण पर 147 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है जबकि उपमंडल चुवाड़ी के लिए बजट का अलग से प्रावधान रखा गया है। सिंचाई कूहलों का निर्माण और मरम्मत फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के जलाशय के दोनों और भूस्खलन की प्रभावी रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने की बात भी कही। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई कूहलों का निर्माण और मरम्मत की भी बात कही। पठानिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों को बढ़ाने तथा आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें: जटकरी के लोग अब दोपहर को भी घर लौट सकेंगे। उन्होंने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर भी आवश्यक धनराशि देने की घोषणा की। स्कूल के विद्याथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 30 हजार की धनराशि देने की...

Continue reading

Chief Minister Hamirpur tour

हमीरपुर में मुख्यमंत्री ने भाजपा पर गंभीर आरोप जड़े, नादौन को करोड़ों के तोहफे

Chief Minister Hamirpur tour में बीजेपी पर भड़के। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता केंद्र से मिलने वाले विशेष राहत पैकेज की राह में रोड़े अटका रहे हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हाल ही में वह केन्द्रीय गृह मंत्री से भी मिले। मुख्यमंत्री ने नादौन को करोड़ों रुपए की तीन विकासात्मक परियोजनाओं के तोहफे दिए। हमीरपुर, ( ब्यूरो ): सीएम ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को पिछली भाजपा सरकार से कर्ज विरासत में मिला है, लेकिन अब धीरे-धीरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है तथा एक वर्ष में ही 20 प्रतिशत का सुधार आया है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए केंद्र से कोई भी विशेष राहत पैकेज नहीं मिला है। और केवल सभी राज्यों को मिलने वाली वार्षिक राशि के अनुसार प्रदेश का हक ही जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने धनेटा को तोहफे दिए मुख्यमंत्री ने धनेटा में 7.60 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय स्नातक महाविद्यालय धनेटा के बी-ब्लॉक के भवन के साथ-साथ धनेटा में 2.29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति (वीड्ब्ल्यूएससी) भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने 1.21 करोड़ रुपये की लागत से बने उठाऊ पेयजल परियोजना जनसूह का लोकार्पण भी किया।  धनेटा में एक...

Continue reading

jatkari HRTC Bus Service

jatkari HRTC Bus Service : अब दोपहर को भी जटकरी तक जाएंगी एचआरटीसी की बस

jatkari HRTC Bus Service दोपहर को शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी। वर्षों से चल रही मांग पूरी हुई। अब दोपहर को भी जटकरी गांव के लोग चंबा शहर से अपने गांवों के लिए बस सेवा प्राप्त कर सकेंगे।    चंबा, ( विनोद ): जटकरी पंचायत के लोगों को दोपहर के समय बस सेवा मुहैया करवाने की मांग को चंबा विधायक नीरज नैयर ने मंगलवार को पूरा कर दिया। विधायक के इस कार्य से जटकारी पंचायत के लोगों ने जहां राहत की सांस ली है तो साथ ही चंबा के विधायक नीरज नैय्यर का आभार जताया है।  hrtc शुरू होने पर चंबा विधायक नीरज नैयर ने कहा कि जटकरी गांव के लोगों की मांग को पूर्ण करते हुए चंबा से कोलका रूट पर जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को मंगलवार से जटकरी तक शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बस प्रतिदिन दोपहर बाद 3 जब कर 20 मिनट पर चंबा से जटकरी के लिए रवाना होगी और वहां से चंबा वापिस आएगी। सैकड़ों लोगों को लाभ होगा-नीरज उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से जटकरी तथा आसपास क्षेत्रों के सैकड़ो लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर...

Continue reading

Hamirpur parliamentary constituency

Hamirpur parliamentary constituency की अनुराग ठाकुर ने बैठक में यह बड़ी बात कही

Hamirpur parliamentary constituency के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनावी चर्चा कर लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मंथन किया। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। हमीरपुर ( ब्यूरो):  बैठक में मोदी सरकार बनाने के साथ अबकी बार 400 के पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा गया। बैठक में हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत को सुनिश्चित बनाने पर भी चर्चा की गई।  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं चलाई हैं, जो कार्य कांग्रेस 60 वर्षों में नहीं कर पाई मोदी सरकार ने 10 वर्षों में उन्हें पात्र लोगों तक पहुंचाया। 70 साल में 74 एयरपोर्ट थे, भाजपा ने 76 नए एयरपोर्ट बनाकर दे दिए। पिछले 70 साल में मात्र 7 एम्स थे, बीजेपी ने 16 नए एम्स बनाकर दिए। पिछले 70 वर्षों में 3 लाख 20 हज़ार किलोमीटर सड़कें थीं, हमारी सरकार ने 4 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाकर दीं। मेडिकल कालेज हर एक जिले में एक बना दिया है। कांग्रेस...

Continue reading

Chamba Voter list

जिला चंबा में मतदाताओं की संख्या 4 लाख 1 हजार 168 हुई,पांचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार

Chamba Voter list || जिला चंबा के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार हो गई हैं। जिला चंबा में मतदाताओं की संख्या 4 लाख 1 हजार 168 हो गई है। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि के आधार पर 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक करवाया गया था। चंबा, ( विनोद ): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 5 जनवरी 2024 को इस मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन हो चुका है। जिला चंबा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 3 हजार 403 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 765 है। अपूर्व देवगन ने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची सभी मतदान केंद्रों पर 12 जनवरी 2024 तक निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों( ए.डी.एम/एस.डी.एम) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालयों में तथा मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास यह फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।    इस अवधि के दौरान समस्त युवाओं विशेषतः 18 वर्ष आयु वर्ग के व उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें और यदि नाम छूट गया हो तो उसके...

Continue reading