आज सीएम भटियात में 75 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
CM visit Bhattiyat : मुख्यमंत्री हिमाचल सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है। करीब 75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास होंगे।
चंबा, ( विनोद ): मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) 11 मार्च को जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भटियात के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। मुख्यमंत्री का दौरा भटियात के विकास को तेजी प्रदान करने का काम करेगा। सीएम दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) ने बताया कि मुख्यमंत्री भटियात क्षेत्र के सरना, सलोह, चुलारी तथा तहसील भटियात के साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना और अपर व लोअर वडिंगी की उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण(Inauguration) करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी रखेंगे।
इनमें भटियात के समोट और अन्य साथ लगते गांवों के लिए पेयजल( scheme) योजना और राजैन-सरोगा कुहल की री-मॉडलिंग और संवर्द्धन कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। जतरून, त्रिमठ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य की आधारशिला रखेंगे।
उपायुक्त(DC) चंबा ने बताया कि मुख्यमंत्री चुवाड़ी कस्बे की जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन, चुवाड़ी में कालीघार भूस्खलन आपदा की...