SPO पर दो भाईयों ने तेजधार हथियार से हमला किया

SPO की शिकायत के आधार पर दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज सलूणी, 10 अगस्त (धर्मेंद्र सूर्या): सलूणी उपमंडल में तैनात एक SPO पर दो भाईयों ने जानलेवा हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। किसी तरह से खुद को बचाने में कामयाब रहें शिकायतकर्ता ने खुद पर हुए हमले के बारे में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इसके लिए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले सकोटी में SPO के पद पर कार्यरत सुखलाल निवासी दिवाला ग्राम पंचायत भजौत्रा 8 अगस्त को किसी कार्य के चलते रात करीब 9 बजे दिलावा गांव के पास पहुंचा तो बीच रास्ते में दो लोगों ने उसे घेर लिया। इससे पहले की SPO सुखलाल कुछ समझ पाता आरोपियों ने तेजधार हथियार के साथ उस पर हमला कर दिया। इस घटना में सुखलाल के सिर, टांगों सहित शरीर के अन्य भागों पर गहरी चोटें आई। हमले से लहूलुहान सुखलाल मौके से खुद को किसी तरह से बचाकर भागने में सफल रहा। इस बारे में उसने स्थानीय पुलिस...

Continue reading

चिट्टा आरोपी 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

18 जुलाई को पुलिस ने 9.98 ग्राम चिट्टा सहित रंगे हाथों धरा था चंबा, 21 जुलाई (विनोद): बीते दिनों चिट्टा सहित धरे गए दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एस.पी.चंबा अरुल कुमार ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि 18 जुलाई को पुलिस चौकी सिहुंता की टीम ने नाके के दौरान एक कार में सवार दो लोगों से 9.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों राजेश शर्मा पुत्र ओम प्रकाश व कुलदीप सिंह पुत्र सुंदर कुमार निवासी गांव सिहुंता के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। साथ ही जिस कार नंबर एचपी 57ए-0561 में सवार होकर आए थे उस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया था जिन्हें अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा था। पुलिस रिमांड अवधि पूरा होने के चलते एक बार फिर से आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ये भी पढ़े- ऐसे भी होता है चमत्कार। 

Continue reading

चिट्टा के साथ दो लोग वाहन सहित धरे गए

दोनों युवक जिला चंबा के रहने वाले बनीखेत, 19 जुलाई (गोल्डी): चिट्टा सहित दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों सहित एक वाहन को अपने कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी की एक टीम ने रविवार शाम को जब नाका लगाया हुआ था तो शाम करीब साढ़े पांच बजे द्रमण की तरफ से एक वाहन नम्बर एचपी 57ए-0561 आया। पुलिस ने नियमित जांच के तहत जब उक्त वाहन को रोका तो वाहन में सवार दो लोग घबरा गए। उनकी घबराह को भांपते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ तो साथ ही उनकी तलाशी ली। शक के आधार पर ली गई तालाशी उस समय रंग लाई जब पुलिस ने इन दोनों लोगों के कब्जे से 9.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। ये भी पढ़ें बरसात की शुरूआत में गई चार लोगों की जान। पुलिस ने आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आते हुए जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राजेश शर्मा व कुलदीप सिंह दोनों निवासी गांव सिहुंता...

Continue reading

पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें मिटी

मौके से फरार चरस आरोपी  पकड़ने में सफलता मिली   बनीखेत, 16 जून (गोल्डी): पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हुए चरस आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबौच ही लिया।   इस कामयाबी के बाद पुलिस अधिकारियों सहित इस टीम में शामिल पुलिस जवानों में माथे पर उभरी चिंता की लकीरें समाप्त हो गई है। उधर आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जिसे अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।  आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अयूब खान पुत्र कासिम निवासी गांव सिमरा तहसील चुराह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आरोपी भागने के बाद बनीखेत में ही छिपा हुआ था। पुलिस को जैसे ही उसके ठिकाने के बारे में पता चला तो उसने उसे तुरंत दबौच लिया। गौरतलब है कि 14 जून को मुख्य आरक्षी अनुज की अगुवाई में चम्बा-पठानकोट एनएच मार्ग पर छाणा मोड़ पर एक गाड़ी को जांच के लिए रोका था तो उसमें सवार दो लोग मोहम्मद शाह व अयूब खान सवार थे। पुलिस जब अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो अयूब पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने के कामयाब हो गया था। जांच करने पर चरस बरामद हुई थी जिसके चलते मोहम्मद शाह को गिरफ्तार कर लिया था और...

Continue reading

भगोड़ा अपराधी 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धरा

उद्धघोषित अपराधी के खिलाफ 2019 में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया था चम्बा, 15 जून (विनोद): जिला चम्बा के पी.ओ.सैल ने चरस के मामले में अदालत द्वारा घोषित किए गए भगोड़ा अपराधी को बद्दी से 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धर दबौचने में सफलता हासिल की है। पुलिस अपराधी को चम्बा लाने की प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। एसपी चम्बा अरूल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में तुनुहट्टी पुलिस बैरियर पर बस जांच के दौरान एक बैग मिला था। बैग की जांच करने पर उसमें से पुलिस को 1 किलो 838 ग्राम चरस हुई थी। उसी बैग से पुलिस को धर्मपाल का आधार कार्ड बरामद हुई था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में रपट पेश की थी। जेएमआईसी डल्हौजी की अदालत ने आरोपी को भगौड़ा करार दे दिया था। इस वजह से पुलिस को बीते एक वर्ष से तलाश थी। इसी बीच चम्बा के पीओ सैल व साईबर सैल ने बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम के साथ मिलकर उक्त अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधी को गांव ठेडा डाकघर लोधीमाजरा बद्दी जिला सोलन से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अब उसे धरा तो उसके पास से 1 किलो 365 ग्राम...

Continue reading