हत्या करने के लिए प्रयोग में लाई कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद किया
पुलिस रिमांड में आरोपी पत्नी व उसके साथी ने अपना गुनाह कबूला
चंबा, 28 सितंबर (विनोद): धुए में दम घुटने की वजह से तीन बच्चों व उनके पिता की हुई मौत के रहस्य से तीसा पुलिस ने पर्दा हटाने में सफलता हासिल कर ली है। चार दिन के पुलिस रिमांड में पुलिस को जो जानकारी व सबूत मिले हैं वे इस मामले के आराेपियों को सलाखों पीछे पहुंचाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसी के आधार पर इस मामले में पुलिस को एक और बढ़ी सफलता हासिल हुई है।
पुलिस ने अपराध की इस वारदात को अंजाम देने में प्रयोग में लाई गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है और उस पर लगे उंगलियों के निशानों की जांच कराने के लिए उसे भी फोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया है। कुल्हाड़ी में जिसके उंगलियों के निशान पाए जाएंगे सीधे-सीधे उसे इस हत्या के मामले का मुख्य आरोपी माना जाएगा।
डी.एस.पी.सलूणी मयंक चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक बात तो साफ हो गई है कि 13 सितंबर को चुराह घाटी की ग्राम पंचायत बिहाली के एक मकान में लगी आग लगने की वजह से धुए...