salooni news

चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 97 शिकायते व मांगें सामने आई

salooni news : जिला चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मध्यम से 97 शिकायते व मांगें सुनी गई । डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम जिला चंबा में यह चौथा कार्यक्रम था जिसके माध्यम से विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की 10 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याओं व मांगों को उठाया। सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में आयोजित सरकार गांव के द्वार(sarkar gaon ke dwar ) कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker) कुलदीप सिंह पठानिया ने की। पठानिया ने लोगों की मांगों व शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके निवारण के निर्देश दिए। भाजपा विधायक मौजूद रहे कार्यक्रम में लोगों द्वारा 31 शिकायते(complaints) तथा 66 मांगे रखी गई। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम पूर्व सरकारों के समय शुरू हुए सरकार जनता के द्वार व जनमंच(Janmanch) तरह के कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से भिन्न है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम...

Continue reading

Health Chamba

अब चंबा में ही कैंसर, हेपेटाइटिस व थायराइड से संबंधित टेस्ट कम दरों पर उपलब्ध

Health Chamba : अब कैंसर, हेपेटाइटिस व थायराइड टेस्ट सुविधा चंबा में मिलेगी। रेडक्रॉस चंबा में इसकी व्यवस्था फुली ऑटोमेटिक इम्यूनोऐसे एनालाइजर मशीन स्थापित करके की। चंबा, ( रेखा शर्मा ): उपायुक्त अपूर्व देवगन ने रेडक्रॉस की इस मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पहले इस प्रकार के टेस्ट रिपोर्ट को चंडीगढ़ आदि भेजे जाते थे। अब इन टेस्टों की रिपोर्ट उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि डलहौजी, तीसा व चुवाड़ी स्थित रेड क्रॉस शाखा की लेबोरेटरी से भी उक्त टेस्टों के सैंपल चंबा भेजे जाएंगे। यहां से ईमेल के माध्यम से उनकी रिपोर्ट वहीं पर उन्हें उपलब्ध करवा दी जाएगी। इससे जिला के दूर दराज क्षेत्र की आम जनता को लाभ मिलेगा।उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी टेस्ट चंबा में स्थित लेबोरेटरी से अपेक्षाकृत बहुत ही कम दर पर उपलब्ध रहेंगे। ये भी पढ़ें: चंबा में यह प्रशिक्षित वर्ग सड़कों पर उतरा। अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा पहले से ही सभी प्रकार के टेस्टों की सुविधा आम जनता को अन्य लेबोरेटरी के अपेक्षाकृत कम दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही है इस मशीन के स्थापित होने से जिला वासियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।  ये भी पढ़ें: सलूणी में इस कार्यक्रम के आयोजन की बैठक आयोजित। इस अवसर...

Continue reading