Health Camp Samleu news

समलेऊ में 161 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया, जेएडंके का मास्का भी शामिल रहा

Health Camp Samleu news : समलेऊ में आयुष विभाग ने आयुर्वेदिक चिकित्सा जांच शिविर लगाया। 8 गांवों के 161 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। इन गांवों में एक गांव जेएडंके का मास्का गांव भी शामिल रहा। लोगों की शुगर व रक्त जांच को अंजाम दिया गया। बनीखेत, ( रणजीत ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का लोगों के साथ-साथ स्कूल में पढने वाले बच्चों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के रूप में लाभ उठाया। जांच शिविर में मुफ्त दवाएं वितरित की गई। इस चिकित्सा शिविर में माध्यम से जिन 161 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई इनमें एनीमिया के 56, रक्तचाप के 34, मधुमेह के 16, खांसी जुकाम के 14, अग्निमांध के 28, बवासीर के 4, अनिद्रा के 14 और सामान्य कमजोरी के 23 मरीज पाए गए। इस चिकित्सा शिविर में लाभ प्राप्त करने वालों का कहना था कि आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस जांच शिविर के माध्यम से उन्हें घर बैठे अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने की सुविधा प्राप्त हुई। ये भी पढ़ें: सरकार गांव के द्वार में इतनी शिकायतें।  यही नहीं इस जांच शिविर के माध्यम से उन्हें लोगों को भी अपने स्वास्थ्य की समय रहते जानकारी प्राप्त हुई कि उन्हें भविष्य में अपने स्वास्थ्य का कैसे ख्याल रखना...

Continue reading

निशुल्क कृत्रिम अंग व उपकरणों के लिए लगेंगे आकलन शिविर : अपूर्व देवगन

जिला चंबा में निशुल्क कृत्रिम अंग व उपकरणों का आकलन शिविर लगेगा। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने कहा, 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वालों को लाभ मिलेगा।

Continue reading