हमीरपुर में मुख्यमंत्री ने भाजपा पर गंभीर आरोप जड़े, नादौन को करोड़ों के तोहफे
Chief Minister Hamirpur tour में बीजेपी पर भड़के। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता केंद्र से मिलने वाले विशेष राहत पैकेज की राह में रोड़े अटका रहे हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हाल ही में वह केन्द्रीय गृह मंत्री से भी मिले। मुख्यमंत्री ने नादौन को करोड़ों रुपए की तीन विकासात्मक परियोजनाओं के तोहफे दिए।
हमीरपुर, ( ब्यूरो ): सीएम ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को पिछली भाजपा सरकार से कर्ज विरासत में मिला है, लेकिन अब धीरे-धीरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है तथा एक वर्ष में ही 20 प्रतिशत का सुधार आया है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए केंद्र से कोई भी विशेष राहत पैकेज नहीं मिला है। और केवल सभी राज्यों को मिलने वाली वार्षिक राशि के अनुसार प्रदेश का हक ही जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने धनेटा को तोहफे दिए
मुख्यमंत्री ने धनेटा में 7.60 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय स्नातक महाविद्यालय धनेटा के बी-ब्लॉक के भवन के साथ-साथ धनेटा में 2.29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति (वीड्ब्ल्यूएससी) भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने 1.21 करोड़ रुपये की लागत से बने उठाऊ पेयजल परियोजना जनसूह का लोकार्पण भी किया।
धनेटा में एक...