sim activation fraud in Chamba

Cyber Crime News : चंबा में सिम एक्टीवेशन के नाम पर ठगी, 2.14 लाख रुपए उड़ाए

sim activation fraud in Chamba : चंबा में सिम एक्टीवेशन के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज हुए है। एयरटेल कर्मचारी बताकर 2.14 लाख रुपए उड़ाए। पुलिस साइबर सेल चंबा मामले की जांच में जुटा। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा का एयरटेल उपभोक्ता(airtel customer) ठगी का शिकार बना। हैरान करने वाली बात है कि ठगी का शिकार(victim of fraud) बनाने के लिए ओटीपी(OTP) भी नहीं मांगी गई। इस घटना के सामने आने के बाद मोबाइल उपभोक्ताओं में चिंता की स्थिति पैदा हो गई है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार चंबा(Chamba) की ग्राम पंचायत रजेरा के गांव थलोग के रहने वाले अंबिका प्रसाद ने बताया कि 13 जुलाई को उसे अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मोबाइल(Mobile) कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उसकी मोबाइल सिम एक्टिवेट(sim activate) करने की बात कही। उसने यह भी बताया कि मोबाइल सिम एक्टिवेट करने के चलते अगले 24 घंटों के लिए सिम बंद रहेगी। फोन करने वाले न किसी भी प्रकार के ओटीपी की जानकारी नहीं मांगी। शिकायतकर्ता के अनुसार 17 जुलाई तक सिम...

Continue reading