चंबा के पेंशनर्स महासंघ ने सरकार से बकाया राशि भुगतान की मांग की
Chamba Retired employees demand : हिमाचल के पेंशनर्स ने सरकार से 42 महीनों का डीए का बकाया एरियर भुगतान की मांग की। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने बैठक कर यह मांग करी।
चंबा, ( विनोद) : सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश इकाई चंबा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सेवानिवृत व सेवारत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष डा. डी.के.सोनी ने की।
महासंघ ने कहा कि अभी तक जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2021 का संशोधित वेतनमान(revised pay scale) का बकाया देना भी बाकी है। उन्होंने कहा कि अपने ही खून-पसीने व हक की कमाई पाने के लिए हिमाचल के कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग का बार-बार गुहार लगानी पड़ रही है। हिमाचल सरकार इस संदर्भ में अधिसूचना जारी करें ताकि हिमाचल के निराश कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्ग को आर्थिक राहत मिले।
ये भी पढ़ें : जीरो बिल करने के चक्कर में यह कदम उठाया, पकड़े गए।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश...