ManiMahesh Yatra News 2024,

ManiMahesh Yatra News : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था पर बीजेपी-कांग्रेस ने ट्रस्ट पर हमला बोला

ManiMahesh Yatra News 2024 : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था पर कांग्रेस व बीजेपी मणिमहेश ट्रस्ट पर हमलावर हुई। उनका कहना है कि स्थानीय नेताओं व प्रबुद्ध लोगों को यात्रा की तैयारियों की बैठक में नहीं बुलाया जिस वजह से श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस व बीजेपी नेताओं ने मणिमहेश ट्रस्ट को आड़े हाथों लिया है। सत्तारूढ़ दल के नेता एवं पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी का कहना है कि मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने जो बैठक की उनमें स्थानीय नेताओं व स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों को विश्वास में नहीं लिया। यही वजह है कि 26 अगस्त से आधिकारिक रूप से मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक यात्रियों के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं हो पाई है।  उन्होंने कहा कि पहली बार मानवीय जाम हड़सर से धनछो तक लगा। उन्होंने कहा कि जो तस्वीरे सामने आए उन्हें देखकर मन में यह सवाल पैदा होता है कि अगर उस वक्त 1995 की स्थिति पैदा होती तो मानवीय जाम में फसे लोगों के जीवन का क्या बनता। उन्होंने कहा...

Continue reading

exposed manimahesh yatra news 2024

manimahesh yatra news 2024 : मणिमहेश श्रद्धालु हुए परेशान, कैसे होगा जन्माष्टमी का स्नान!

manimahesh yatra news 2024 : जन्माष्टमी मणिमहेश स्नान की इच्छा लेकर मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक परेशानी उठानी पड़ी। चंबा-भरमौर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। वाहनों को सरक-सरक पर भरमौर पहुंचना पड़ा। चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश जन्माष्टमी स्नान ने यातायात व्यवस्था के पुख्ता दावों की पोल खोलकर रख दी है। शनिवार से चंबा-भरमौर-हड़सर में जाम का यह आलम है कि चंबा से भरमौर जिसकी महज दूरी 70 किलोमीटर है उसे पार करने को 7 से 8 घंटे लग रहे हैं। रविवार को चंबा-भरमौर रोड़ पर भी यही आलम बना रहा। श्रद्धालुओं की मानें तो इस स्थिति से यह साफ पता चला है कि मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वह धरातल में विपरीत नजर आ रहे है। जाम का आलम यह है कि जगह-जगह पर मणिमहेश श्रद्धालु को घंटों ट्रैफिक जाम में फसना पड़ रहा है। धार्मिक दृष्टि से मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ जन्माष्टमी से होगा लेकिन उससे एक दिन पहले ही यातायात व्यवस्था के दावों की सांस फूलती नजर आ रही हैं। 

Continue reading