चुनाव बहिष्कार : जिला चंबा के ये 4 गांवों के 90 परिवार वोट नहीं डालेंगे
no road no vote Salooni : लोकसभा चुनाव बायकॉट करने की भडेला के चार गांव के 90 परिवारों ने घोषणा की। गांवों सड़क, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा को तरस रहे। यही वजह है कि ग्रामीणों ने यह कड़ा फैसला लिया है।
भडेला, ( कुलदीप भारद्वाज ): जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र डल्हौजी(dalhousie) की ग्राम पंचायत भड़ेला के चार गांवों में रहने वाले करीब 90 परिवारों ने लोकसभा(Lok Sabha) चुनाव में मतदान न करने का फैसला लिया है। लोगों ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि अभी तक इन गांवों को सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं हुई है। प्राथमिक शिक्षा(Education) से आगे की शिक्षा पाने को हर दिन 10 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।
भडेला पंचायत के दायरे में आने वाले गांव भुंदडोता, डंडीयाली, पुखरोग व शिपीयाड़ा को सड़क सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। बुधिया राम, रमेश चौहान, सावित्री, मान सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार, कविता, मान सिंह, गुरदेव, सुमन, पवन चौहान, अंजू चौहान, कृष्णा, रंजना, रतन पठानिया, लेहरू राम, राम दयाल, राम चंद व मीर चंद का कहना है कि उनके गांवों में करीब 25 वर्ष पहले प्राथमिक स्कूल भंदलोता...