नगर परिषद चंबा का बड़ा कदम, कुत्ते का पंजीकरण अनिवार्य किया
Dog registration Chamba : आखिरकार नगर परिषद यह बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो गई। 10 दिनों के भीतर कुत्ता पालने के शौकीन अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
चंबा, (विनोद ): आखिरकार नगर परिषद चंबा इस कदम को उठाने के लिए मजबूर हो गई। अगले 10 दिनों के भीतर चंबा शहर के कुत्ता पालने के शौकीन अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाते है तो उनके खिलाफ नगर परिषद चंबा कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। जिसमें जुर्मान शामिल है।
हाल ही में चंबा शहर में पागल कुत्तों का आतंक को देखते हुए नगर परिषद चंबा अब इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने जा रही है। हैरान करने वाली बात है कि नगर परिषद चंबा के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे यह पता चल सके कि नगर में कितने पालतू व कितने लावारिस कुत्ते मौजूद है। हालांकि यह बात बेहद हैरान करने वाली है लेकिन इस मामले के प्रति Municipal Council Chamba अब गंभीरता दिखाने का मन बना चुकी है।
ये रहेगा कुत्ता पंजीकरण शुल्क
नगर परिषद चंबा के...