Suspend : जिला चंबा में बी.ओ. व फोरेस्ट गार्ड संस्पेंड, लाखों की गड़बड़ी का आरोप
Big action Himachal forest employee suspend : जिला चंबा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो वन कर्मी सस्पेंड किए। दोनों वन कर्मियों पर लाखों की गड़बड़ी करने का आरोप है। विभाग ने अपने स्तर पर जांच करते हुए प्रथम दृष्टि के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। इन दो वन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है जिसके चलते वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के वन मंडल चुराह के दायरे में आने वाली तीसा रेंज में जाली हस्ताक्षर कर 14 लाख रुपए की गड़बड़ी करने का मामला बीते वर्ष सामने आया था। मामले की DFO चुराह ने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि KFW के तहत गठित सोसायटी के प्रधान को सूचित किए बगैर बदल दिया गया और बैंक में उसके हस्ताक्षर भी बदल दिए गए। इसके बाद संबन्धित सोसयटी के बैंक खाते से 14 लाख रुपए निकाले गए।
वन मंडलाधिकारी चुराह ने जांच रिपोर्ट को सीएफ कार्यालय चंबा में प्रेरिष किया। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सीएफ ने फोरेस्ट गार्ड व बी.ओ. को नोटिस(notice) जारी कर जवाबदेही...