CM visits Hamirpur

CM tour Hamirpur : मुख्यमंत्री सुक्खू आज हमीरपुर को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे, सभी तैयारियां पूरी

CM visits Hamirpur : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को हमीरपुर के दौरे पर करोड़ों रुपये के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी है। DC अमरजीत सिंह ने मंगलवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। हमीरपुर, ( ब्यूरो ) : सीएम हिमाचल प्रदेश(cm himachal Pradesh) के इस दौरे की तैयारियों को लेकर डीसी हमीरपुर(DC Hamirpur) अमरजीत सिंह अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों बारे जानकारी ली तो साथ ही उन स्थलों का भी दौरा किया जहां शिलान्यास(foundation stone ) एवं जनसभा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और पक्का भरो बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे। यहीं पर ही वह लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग की आवासीय कालोनियों की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री हिमाचल वन स्टाॅप सेंटर भवन रकड़ियाल, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस ब्लाॅक, विजिलेंस(vigilance) के थाना भवन, आईटीआई हमीरपुर के अतिरिक्त भवन और उठाऊ पेयजल योजना जट्टां घिरथां का लोकार्पण(inauguration) भी करेंगे तथा अवाहदेवी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बाइक-कार टक्कर में एक की जान गई, एक घायल हुआ। उपायुक्त ने बताया...

Continue reading

स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति

सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक में बोले डी.सी., 5 माह में दो मामले दर्ज हुए

उपायुक्त कार्यालय चंबा में जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने महत्वपूर्ण जानकारी सहित महत्वपूर्ण निर्देश दिए। चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में 5 माह के दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज हुए जिनकी जांच जारी है। गत और जारी वित्त वर्ष में अब तक अतक इस अधिनियम के तहत 5 पीड़ितों को 11 लाख 25 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 व नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह बात कही। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता  सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा में उपायुक्त कार्यालय में यह बैठक आयोजित हुई जिसमें समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य शामिल रहे। सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त चंबा ने अधिनियम के प्रति जनसाधारण में जानकारी और जागरूकता को लेकर को विशेष शिविर आयोजित करने को निर्देशित किया। उन्होंने इन जागरूकता शिविरों को निरंतरता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए।  ये भी पढ़ें: अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के पूर्व...

Continue reading

सामाजिक समारोह में भाग लेने वाले सभी के सैंपल लेने का निर्णय

उपायुक्त चंबा ने जिला के सभी sdm और bmo को इसे सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए   चंबा, 20 जुलाई (विनोद): सामाजिक समारोह में भाग लेने वाले सभी के सैंपल लिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण मामलों को जिला में बढ़ता हुआ देख प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जिला में कोविड के बढ़ते हुए मामलों पर नकेल कसने के लिए ट्रेसिंग और टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में जिला के सभी एसडीएम और खंड चिकित्सा अधिकारियों से प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए गए है।  मंगलवार को उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यकता की अनुरुप निजी सामाजिक समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के सैंपल जांच की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वायरस संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने के लिए एक निश्चित समय सीमा के भीतर आवश्यक कदम उठाए जाना सुनिश्चित बनाया जाए। डीसी राणा ने सभी एसडीएम से सामाजिक समारोह के आयोजन के लिए प्रदान की गई अनुमति की सूची के अनुरूप सैंपल की जांच के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा है। जिला में वायरस सैंपल की जांच को लेकर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी-पीसीआर के माध्यम से जांच दर को और बढ़ाने के भी निर्देश दिए। डीसी राणा...

Continue reading