Dalhousie Police News

Dalhousie Police : सलूणी का युवक चरस के साथ गिरफतार, पुलिस ने NDPS ACT के तहत मामला दर्ज

Dalhousie Police News :  जिला चंबा में सलूणी का 22 वर्षीय युवक चरस आरोप में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। चंबा-पठानकोट एनएच (Chamba-Pathankot NH) पर गोली के पास यह सफलता मिली। बनीखेत, ( रणजीत ): डलहौजी पुलिस थाना के प्रभारी जगवीर सिंह की अगुवाई में यह मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि एडीपीओ हेमंत ठाकुर ने करते हुए बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग(patrolling) के दौरान यह कामयाबी हासिल हुई। उन्होंने बताया कि वीरवार शाम को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग(National Highway) पर गोली के पास पुलिस गश्त पर थी। चंबा की ओर से एक बस आई और गोली आकर रुकी जिसमें से एक युवक उतरा। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो घबरा गया और संदिग्ध हरकत(Suspicious activity) की। सतर्क पुलिस दल ने उसकी हरकत भांपी और तुरंत उसके पास पहुंच कर शक(Doubt) के आधार पर पूछताछ की। संदेह उस समय वास्तविकता में बदल गया जब तलाशी लेने पर पुलिस को युवक के कब्जे से 122 ग्राम चरस बरामद हुई। ये भी पढ़ें : बैंक के कर्मचारियों ने बैंक लूट लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान 22 वर्षीय भक्त सिंह निवासी गांव चाचेई पंचायत सिद्धौठ तहसील सलूणी के रूप में हुई। मामले की पुष्टि...

Continue reading

Dalhousie Police

Dalhousie News : वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कसी, 48 घंटों में दर्जनों वाहनों के चालान काटे

Dalhousie Police : वाहन दुर्घटनाओं में यातायात नियमों की अनदेखी का सबसे अहम रोल रहता है। जिला चंबा में आए दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना घटती रहती है। ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को डल्हौजी पुलिस ने कमर कसी है। बनीखेत, ( रणजीत ): भरमौर-चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटने का अभियान को अंजाम दे रही है। डल्हौजी पुलिस ने विगत दो दिनों में 83 हजार 100 रुपए के चालान काटे। वहीं 45 मामले माननीय अदालत में भेजे। यातायात नियमों बारे बताया इस प्रक्रिया को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगबीर सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया गया। पुलिस ने मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व के साथ पहाड़ों की सर्पीली सड़कों में वाहन चलाने को लेकर बरती जाने वाली आवश्यक सतर्कता बारे भी जागरूक किया। पुलिस ने पंजाब से सब्जी लेकर आ रहे वाहनों की जांच की तो पाया कि कुछ वाहनों में सब्जियों को प्रतिबन्धित पॉलीथीन बैग में भर कर लाया गया है। पुलिस ने ऐस दो वाहनों के चालान काटे। एसएचओ डल्हौजी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर 500 से 25000 रुपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान मौजूद है। ये भी पढ़ें :...

Continue reading

HPP in action

HPP In Action : ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में, नाके लगाकर सबक सिखा रही

HPP In Action : जिला चंबा में ट्रैफिक रूल की अनदेखी पर पुलिस एक्शन(police action)के मूड में है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ डलहौजी पुलिस सख्त हो गई है, जिसके चलते महज 24 घंटों में 22 हजार 500 रुपयों का जुर्माना वसूला है। बनीखेत, ( रणजीत ): अक्सर वाहन चलते समय वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं जिस कारण हर वर्ष कई वाहन दुर्घटनाएं घटित होती हैं, जिनमें कई जाने जाती है। समय-समय पर हिमाच प्रदेश पुलिस(HPP) विभाग लोगों को वाहन नियमों यानी ट्रैफिक रूल के बारे जागरूक करने को जागरूकता अभियान चलाता है। बावजूद इसके कई वाहन चालक वाहनों को चलाते समय ट्रैफिक रूल (traffic rules) को अमल में लाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए डल्हौजी पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर चालान काट रही है।  इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाते हुए बीते 24 घंटों के दौरान डल्हौजी पुलिस(Dalhousie police) ने उन 29 वाहनों के चालान काटे जिन्हें चलाते समय गाड़ी ड्राइवर यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए पाया। पुलिस थाना डल्हौजी के प्रभारी जगवीर सिंह की अगुवाई में पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba-Bharmaur National Highway) पर पुलिस नाका (police checkpoint) लगाया।  ये भी पढ़ें : 26 वर्षों से...

Continue reading