CM attack BJP Chamba

CM attack BJP : हिमाचल मुख्यमंत्री सुक्खू ने निष्कासित विधायकों की मेंढक से तुलना की

CM attack BJP Chamba : हिमाचल मुख्यमंत्री सुक्खू ने चंबा में कहा,हिमाचल में बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या करनी चाही। निष्कासित विधायकों को कूदने वाला मेंढक बताया। चंबा, ( विनोद) : 7 माह बाद चंबा पधारे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) ने निष्कासित(Expelled) विधायकों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वह कभी पंचकूला(Panchkula) से हरिद्वार(Haridwar) तो कभी हरिद्वार से ऋषिकेश(Rishikesh) के लिए एक मेंढक(frog) की तरह कूद रहे है। मुख्यमंत्री ने निष्कासित विधायक(expelled MLA) से सवाल किया कि वे बताए कि पंचकूला के जिस पंचकूला होटल ललित (Panchkula Hotel Lalit ) में वे रूके है उसका 75 लाख के बिल का भुगतान(Payment) किसने किया। जिस चार्टर हेलीकॉप्टर(charter helicopter) से उन्हें पंचकूला से हरिद्वार और वहां से ऋषिकेश ले जाया गया उसका पैसा कौन दे रहा है। ये भी पढ़ें : सीएम ने भटियात में निष्कासित विधायकों पर हमला बोला। उन्होंने भाजपा नेताओं पर हिमाचल(Himachal) में लोकतंत्र(Democracy) की हत्या करने का प्रयास करने का आरोप(Blame) लगाते हुए कहा कि वह शुरू से राजनीतिक चुनौतियों का सामना करते चले आ रहे हैं और जीत हमेशा ईमानदारी व साहस की होती है। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर वोट के दम पर सत्ता पाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जब जनता के वोट...

Continue reading

चंबा विधायक ने वादा निभाया, 4 साल बाद बसौंधन के इस गांव के लोगों में खुशी मनाई

बसौंधन पंचायत के उस समय खुशी का माहौल बन गया जब चंबा विधायक ने जनता से किया वादा पूरा किया।

Continue reading