CM visit Bhattiyat 

आज सीएम भटियात में 75 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

CM visit Bhattiyat : मुख्यमंत्री हिमाचल सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है। करीब 75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास होंगे। चंबा, ( विनोद ): मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) 11 मार्च को जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र  भटियात के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। मुख्यमंत्री का दौरा भटियात के विकास को तेजी प्रदान करने का काम करेगा। सीएम दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) ने बताया कि मुख्यमंत्री भटियात क्षेत्र के सरना, सलोह, चुलारी तथा तहसील भटियात के साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना और अपर व लोअर वडिंगी की उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण(Inauguration) करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी रखेंगे।  इनमें भटियात के समोट और अन्य साथ लगते गांवों के लिए पेयजल( scheme) योजना और राजैन-सरोगा कुहल की री-मॉडलिंग और संवर्द्धन कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। जतरून, त्रिमठ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य की आधारशिला रखेंगे।  उपायुक्त(DC) चंबा ने बताया कि मुख्यमंत्री चुवाड़ी कस्बे की जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन, चुवाड़ी में कालीघार भूस्खलन आपदा की...

Continue reading

CM visits Hamirpur

CM tour Hamirpur : मुख्यमंत्री सुक्खू आज हमीरपुर को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे, सभी तैयारियां पूरी

CM visits Hamirpur : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को हमीरपुर के दौरे पर करोड़ों रुपये के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी है। DC अमरजीत सिंह ने मंगलवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। हमीरपुर, ( ब्यूरो ) : सीएम हिमाचल प्रदेश(cm himachal Pradesh) के इस दौरे की तैयारियों को लेकर डीसी हमीरपुर(DC Hamirpur) अमरजीत सिंह अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों बारे जानकारी ली तो साथ ही उन स्थलों का भी दौरा किया जहां शिलान्यास(foundation stone ) एवं जनसभा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और पक्का भरो बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे। यहीं पर ही वह लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग की आवासीय कालोनियों की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री हिमाचल वन स्टाॅप सेंटर भवन रकड़ियाल, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस ब्लाॅक, विजिलेंस(vigilance) के थाना भवन, आईटीआई हमीरपुर के अतिरिक्त भवन और उठाऊ पेयजल योजना जट्टां घिरथां का लोकार्पण(inauguration) भी करेंगे तथा अवाहदेवी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बाइक-कार टक्कर में एक की जान गई, एक घायल हुआ। उपायुक्त ने बताया...

Continue reading