चुराह में स्वास्थ्य विभाग का छापा, दवा विक्रेेता युवती दुकान बंद कर भागी
Raid in Churah 1 shop sealed : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने नियमों को ताक पर रखने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है जिस वजह से ऐसे दुकानदारों के हडकंप मचा हुआ है।
चंबा, ( विनोद ) : चुराह में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर एक दवा की दुकान को सील कर दिया है। विभाग की इस कार्यवाही अवैध ढंग से चल रही ऐसी दुकानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर विभाग ने इस अभियान को जारी रखने की बात कही है। चुराह में यह दूसरा मामला है जहां अवैध रूप से चल रही दवा की दुकान को सील किया गया है।
जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र में मौजूद दवां की दुकानों की जांच को स्वास्थ्य विभाग की टीम गई तो एक दुकान में मौजूद युवती दुकान को बंद कर भाग खड़ी हुई। दवा निरीक्षक(drug inspector) और टीम ने दुकानदार बारे जानकारी जुटाई और उसे बुलाया। दुकानदार से दवा बेचने के जरूरी ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो उक्त दुकान संचालक युवती ऐसा कोई पत्र नहीं दिखा पाई।
इस पर स्वास्थ्य विभाग ने...