Youth arrest with chitta in Chamba

Crime News : ननिहाल आया गुरदासपुर का युवक चंबा में गिरफ्तार

Youth arrest with chitta in Chamba : गुरदासपुर का युवक चिट्टा की खेप के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज हुआ। आरोपी से पूछताछ जारी। बनीखेत, ( रणजीत ) : चंबा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष सतर्कता बनाए हुए है। इसी के चलते जिला चंबा में एक और नशे का कारोबारी रंगे हाथ धरा गया। पुलिस ने बताया कि यह सफलता उस वक्त मिली जब पठानकोट-चंबा एनएच 154A पर पुलिस दल मौजूद था। Youth arrest with chitta in Chamba हुआ यूं कि गश्त पर मौजूद पुलिस दल देवीदेहरा के पास पहुंचा तो वहां मौजूद एक राहगीर पुलिस को देखकर घबरा गया, जिस वजह से उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान लव शर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी ध्यानपुर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में बताई। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पुडिया नुमा वस्तु प्राप्त हुई। पुलिस ने उसे खोकर देखा तो उसमें रखा 3.60 ग्राम चिट्टा(chitta) पाया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज कर...

Continue reading

Youth Arrest Chamba

Crime News : चंबा में होशियारपुर का युवक 13.59 ग्राम चिट्टा आरोप में गिरफ्तार

Youth Arrest Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में होशियारपुर का युवक चिट्टा आरोप में धरा गया। पुलिस ने 13.59 ग्राम चिट्टा कब्जे में लेकर पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में 13.59 ग्राम चिट्टा(chitta) पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को यह सफलता वीरवार रात को चंबा-पठानकोट एनएच(Chamba-Pathankot NH) पर नये बालू पुल(ballu Bridge) के पास नाकाबंदी के दौरान मिली। पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार(Arrested) कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने की। एसपी चंबा ने बताया कि वीरवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिक विंग(Anti Human Traffic Wing) चंबा का पुलिस दल जिला मुख्यालय का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले बालू के पास नये बालू पुलिस नाका लगाए था। एक व्यक्ति पैदल परेल की तरफ से बालू की और आया। जैसे ही उसने पुलिस दल को वहां मौजूद पाया तो घबरा गया। उसने मौके से भागते हुए अपने पास मौजूद एक डिब्बी को दूर फेंक दिया। ये भी पढ़ें : यहां छिपा रखा था चिट्टा, पुलिस देखकर हुई...

Continue reading

Crime News Chamba

Chamba Crime News : चंबा आ रही कार से चिट्टा बरामद, फिरोजपुर के दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी

Crime News Chamba : हिमाचल में पंजाब से चिट्टा तस्करी हो रही है। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की जाल में फंसती जा रही है। नशा तस्करों पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है जिसके चलते आए दिन हिमाचल में एनडीपीएस(ndps) के मामले दर्ज हो रहे है। चंबा, ( विनोद): जिला चंबा में पंजाब(Punjab) से चिट्टा(Chitta) लेकर चंबा आ रहे दो युवकों को हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर(Firozpur) निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों सहित कार को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा की प्रभारी परवेश कुमार की अगुवाई में सोमवार को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर समलेऊ के पास नाका लगाया हुआ था। एक हुंडई एक्सेंट(Hyundai accent car) कार नंबर पीबी 01 सी-1529 आई।  रूटीन चेकिंग के लिए कार को रुकवाया तो कार में सवार दो युवक घबरा जाए। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान उनकी संदिग्ध हरकतों को भांपा और शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस तलाशी में कार डैशबोर्ड(car dashboard) से चिट्टा बरामद हुआ।  ये भी पढ़ें : वन विभाग ने लाखों की नगदी सहित माल पकड़ा। जांच पड़ताल करने पर इसकी मात्रा 7.53 ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपियों से...

Continue reading

अमृतसर व चंबा शहर का युवक चिट्टा आरोप में धरे,बाईक टूल किट में छिपाकर ले जा रहे थे

हिमाचल के चंबा में चंबा में 2 बाइक सवार चिट्टा संग धरे। आरोपियों में एक अमृतसर पंजाब का तो दूसरा चंबा शहर का रहने वाला। चंबा में एनडीपीएस का मामला दर्ज।

Continue reading

चिट्टा सहित 20 वर्षीय युवक धरा

जिला चंबा की मुस्तैद पुलिस ने चिट्टा सहित एक और युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मंगलवार रात को यह सफलता हासिल की। आरोपी 20 वर्षीय युवक यहां का रहने वाला है और पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। SP अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Continue reading

चिट्टा सहित चंबा का युवक धरा

पुलिस को देखते हुए चिट्टा आरोपी ने खुद को बचाने के लिए यह प्रयास किया चंबा, 10 सितंबर (विनोद): चिट्टा सहित चंबा शहर के एक युवक को पुलिस ने धरा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और इस नशे की खेप के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को शनिवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि SP चंबा अरूल कुमार ने की है। पुलिस के अनुसार उसे यह सफलता शुक्रवार को उस समय चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शनि मंदिर हरदासपुर के पास प्राप्त हुई जब पुलिस का SIU सैल चंबा उक्त स्थान पर नियमित नाका लगाए हुए था। पुलिस की माने तो जब वह वहां पर मौजूद थी तो 28 वर्षीय आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र स्वं हरमिंद्र पाल निवासी मोहल्ला लोअर जुलाहकड़ी मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया। शनि मंदिर की तरफ से लोअर जुलाहकड़ी को जाने वाले शॉर्टकट रास्ते की तरफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाने लगा तो वहां मौजूद पुलिस टीम पर उसकी नजर पड़ी। उसने तुरंत अपने पास मौजूद सिगरेट की डिब्बी को फेंक दिया। पुलिस टीम ने उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए उसे रोका और उसके द्वारा सड़क पर फेंकी गई...

Continue reading

चिट्टा आरोपी 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

18 जुलाई को पुलिस ने 9.98 ग्राम चिट्टा सहित रंगे हाथों धरा था चंबा, 21 जुलाई (विनोद): बीते दिनों चिट्टा सहित धरे गए दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एस.पी.चंबा अरुल कुमार ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि 18 जुलाई को पुलिस चौकी सिहुंता की टीम ने नाके के दौरान एक कार में सवार दो लोगों से 9.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों राजेश शर्मा पुत्र ओम प्रकाश व कुलदीप सिंह पुत्र सुंदर कुमार निवासी गांव सिहुंता के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। साथ ही जिस कार नंबर एचपी 57ए-0561 में सवार होकर आए थे उस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया था जिन्हें अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा था। पुलिस रिमांड अवधि पूरा होने के चलते एक बार फिर से आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ये भी पढ़े- ऐसे भी होता है चमत्कार। 

Continue reading

चिट्टा के साथ दो लोग वाहन सहित धरे गए

दोनों युवक जिला चंबा के रहने वाले बनीखेत, 19 जुलाई (गोल्डी): चिट्टा सहित दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों सहित एक वाहन को अपने कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी की एक टीम ने रविवार शाम को जब नाका लगाया हुआ था तो शाम करीब साढ़े पांच बजे द्रमण की तरफ से एक वाहन नम्बर एचपी 57ए-0561 आया। पुलिस ने नियमित जांच के तहत जब उक्त वाहन को रोका तो वाहन में सवार दो लोग घबरा गए। उनकी घबराह को भांपते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ तो साथ ही उनकी तलाशी ली। शक के आधार पर ली गई तालाशी उस समय रंग लाई जब पुलिस ने इन दोनों लोगों के कब्जे से 9.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। ये भी पढ़ें बरसात की शुरूआत में गई चार लोगों की जान। पुलिस ने आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आते हुए जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राजेश शर्मा व कुलदीप सिंह दोनों निवासी गांव सिहुंता...

Continue reading