chasak road fitness test successful HRTC bus soon

पांगी का चसक गांव में दौड़ेगी HRTC बस, road fitness test सफल

chasak road fitness test successful : हिमाचल की पांगी घाटी के चसक गांव में HRTC की बस सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है। समुद्र तल से 9 हजार फुट ऊंचाई वाले इस गांव में रहने वालों की वर्षों पुरानी उम्मीद पूरा होने की आस जगी है। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल की पांगी घाटी का अति दुर्गम गांव चसक HRTC बस सेवा से जुड़ने जा रहा है। इसकी उम्मीद उस वक्त पूरी होती नजर आई जब एचआरटीसी बस सेवा का परीक्षण सफल रहा । हिमाचल की जनजातीय घाटी के इस गांव में रहने वाले लोग इस बात को लेकर बेहद प्रसन्न है। हो भी क्यों न इसके लिए उन्होंने वर्षों को इंतजार जो किया है। आज का दौर भले डिजिटल(digital) या जेट एयरवेज का युग कहा जाए लेकिन यह कड़वी सच्चाई है कि आज भी देश के आकांक्षी जिलों की सूची(List of Aspirational Districts) में शामिल हिमाचल का एकलौता जिला चंबा के कई गांव आज तक बस सुविधा को तरस रहे हैं।  इस सूची में समुद्र तल से 9 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित जिला...

Continue reading