राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चंबा पहुंचे, अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला का आगाज करेंगे
International Minjar Fair 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला का रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 28 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल तीन दिवसीय चंबा प्रवास पर शनिवार को वाया रोड़ चंबा पहुंचे।
चंबा, ( विनोद ) : सावन माह के दूसरे रविवार यानी 28 जुलाई की सुबह 9 बजकर 20 बजे पिंक पैलेस में जाकर भगवान रघुवीर, भगवान श्री लक्ष्मीनाथ व हरिराय मंदिर पहुंच कर मिंजर अर्पित करेंगे। मिंजर अर्पित करने के पश्चात सुबह 10 बजे चंबा के ऐतिहासिक चौगान में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 का मिंजर ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
मिंजर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि रविवार शाम साढ़े 8 बजे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में रहेगा। राज्यपाल 29 जुलाई को सुबह साढ़े 5 बजे श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसी रोज सुबह साढ़े 8 बजे चंबा से कांगड़ा को रवाना होंगे।
मौसम ने नहीं दी इजाजत
जानकारी के अनुसार राज्यपाल का हमीरपुर...