Ranjani smc meeting

बड़ी राहत : रंजनी स्कूल में शिक्षण प्रक्रिया फिर से शुरू

Ranjani smc meeting : मंगलवार को वक्त सरकार को बड़ी राहत मिली जब प्राथमिक पाठशाला रंजनी में शिक्षण प्रक्रिया फिर से शुरू करने पर सहमति बनी। आंदोलित अभिभावकों ने कड़े रूख में नर्मी लाते हुए स्कूल में बच्चे भेजने पर हामी भरी। smc ने sdm को अल्टीमेटम दिया कि 15 दिनों में नियमित अध्यापक नहीं मिला तो फिर से आंदोलन होगा। सलूणी,( दिनेश): पूर्व शिक्षा मंत्री के चुनाव क्षेत्र डल्हौजी की ग्राम पंचायत किहार प्राथमिक पाठशाला रंजनी नियमित अध्यापक को तरस रहा है। बीते माह स्कूल में सब कुछ सामान्य था। दो अध्यापक इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे गांव रंजनी, त्रिडग्रां, जेथल और थनोती के 57 बच्चों को शिक्षित कर रहे थे, लेकिन पांच माह पहले एक अध्यापक का तबादला हो गया तो शेष तैनात एकलौते अध्यापक की पदोन्नति होने की वजह से वह भी चला गया। ऐसे में स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से काम चलाऊ नीति पर आश्रित हो कर रह गई। इस वजह से स्कूल में पढ़े रहे बच्चों ने इस व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अभिभावकों व पीटीए ने फैसला लिया कि सरकार जब तक स्कूल में नियमित अध्यापक की...

Continue reading

News Salooni College 

Salooni College News : 8 साल के बाद सलूणी को प्राचार्य मिला,अब यह देखेंगे यहां की व्यवस्था

News Salooni College : आखिर सलूणी कॉलेज को नियमित प्रिंसिपल मिल ही गया। इसके लिए उसे 8 वर्ष का लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन अब लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द प्राध्यापक भी नसीब होंगे। सलूणी, ( दिनेश ) : पूर्व शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के सलूणी कॉलेज का आठ वर्ष से नियमित प्राचार्य(regular principal) का चल रहा इंतजार समाप्त हो गया है। मंगलवार को डा.मोहिंद्र सलारिया(Dr.Mohindra Salaria) ने सलूणी कॉलेज के प्राचार्य का पदभार संभाल लिया। वर्ष 2006 में सलूणी कॉलेज खुला था लेकिन अब तक महज एक बार ही इस कॉलेज को नियमित प्राचार्य नसीब हुआ था। बीते 8 वर्षों से इस कॉलेज की व्यवस्था काम चलाऊ नीति पर आधारित थी। वर्तमान में इस कॉलेज में 300 के करीब छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं लेकिन इस कॉलेज में इंग्लिश(English) प्राध्यापक का पद 2018 से, कला अध्यापक (संगीत) प्राध्यापक का पद 2014 से वह भूगोल शास्त्र(Geography) के प्राध्यापक का पद वर्ष 2018 से रिक्त चल रहा है। ऐसे में इस कॉलेज में उपरोक्त विषयों की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भारी मानसिक परेशानी(mental distress) उठानी पड़ रही है। डल्हौजी विधानसभा(Dalhousie constituency) क्षेत्र के दायरे में आने वाले इस कॉलेज में इंग्लिश जैसे महत्वपूर्ण विषय पढ़ाने वाला पद...

Continue reading

salooni news

चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 97 शिकायते व मांगें सामने आई

salooni news : जिला चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मध्यम से 97 शिकायते व मांगें सुनी गई । डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम जिला चंबा में यह चौथा कार्यक्रम था जिसके माध्यम से विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की 10 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याओं व मांगों को उठाया। सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में आयोजित सरकार गांव के द्वार(sarkar gaon ke dwar ) कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker) कुलदीप सिंह पठानिया ने की। पठानिया ने लोगों की मांगों व शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके निवारण के निर्देश दिए। भाजपा विधायक मौजूद रहे कार्यक्रम में लोगों द्वारा 31 शिकायते(complaints) तथा 66 मांगे रखी गई। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम पूर्व सरकारों के समय शुरू हुए सरकार जनता के द्वार व जनमंच(Janmanch) तरह के कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से भिन्न है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम...

Continue reading

News Salooni

सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में इन 10 पंचायतों की समस्याएं सुनी जाएंगी

News Salooni : सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित होगा। सफल कार्यक्रम बनाने को एसडीएम कार्यालय सलूणी में बैठक आयोजित हुई। सलूणी, ( दिनेश ): 10 पंचायतों की समस्याएं हिमाचल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सुनेगे। जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र डल्हौजी के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में जनता दरबार सजेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करी। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। विकासात्मक योजनाओं पर आधारित प्रदर्शियां प्रदर्शित होंगी विभिन्न विभाग विकासात्मक योजनाओं पर आधारित प्रदर्शियां प्रदर्शित करेंगे। इसके अतिरिक्त मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी तो साथ ही दवाइयां वितरित की जाएंगी। ये भी पढ़ें: इन चार सड़कों को मंजूरी मिलने से खुशी की लहर।   एसडीएम सलूणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सलूणी विकास खंड की 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष सुनेगे और मौके पर ही उनके निवारण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इन पंचायतों में सलूणी, सिंगाधार, दिघाई, ब्याणा, खरल, किलोड़, मंजीर, सियूला, खरौटी...

Continue reading