Caught 10.79 grams Chitta in Chamba NDPS case registered

Himachal Crime News : अमृतसर का युवक चंबा में गिरफ्तार, कब्जे से चिट्टा मिला

caught Chitta in Chamba NDPS case registered : हिमाचल और अमृतसर के बीच नशे का कारोबार लिंक स्थापित होने से हिमाचल में चिट्टा की तस्करी जोर पकड़ती जा रही है। जिला चंबा में अमृतसर का एक और युवक चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। चंबा, ( ब्यूरो ): पंजाब से हिमाचल में नशे की खेप भेजने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों जिला चंबा में अमृतसर का एक युवक चिट्टा सहित पकड़ा गया था तो शनिवार रात को एक और अमृतसर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसे पंजाब(Punjab) से जिला चंबा में चिट्टा लाने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने रात को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba National Highway) पर नाकाबंदी की। शनिवार रात को पुलिस थाना डल्हौजी का एक दस्ता रात के समय बनीखेत में मौजूद था। पुलिस को सूचना मिली कि शाम को पठानकोट-डल्हौजी(Pathankot-Dalhousie) के बीच चलने वाले निजी में सवार होकर एक युवक चिट्टा लेकर जिला चंबा पहुंच रहा है। इस गुप्त सूचना(secret information) के आधार पर रात को पुलिस गश्त पर थी तो एक रेन शैल्टर में एक व्यक्ति बैठा हुआ पाया।

Continue reading

Dalhousie police alert

Chamba News : गुप्तांग में चिट्टा छिपाकर ले जा रहें थे डलहौजी पुलिस ने धर दबौचा

Dalhousie police alert : गुप्तांग में चिट्टा छिपाया था लेकिन पुलिस की नजरों ने नहीं बचे सके। डल्हौजी पुलिस धर दबौचा और पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। बनीखेत,( रणजीत ): एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धरे आरोपियों में एक बनीखेत का रहने वाला युवक है तो दूसरा अमृतसर(Amritsar) पंजाब(Punjab) का रहने वाला है। बुधवार आरोपियों को अदालत में पेश किया। पुलिस आग्रह पर अदालत ने आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में पुलिस(Police) जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को डलहौजी(dalhousie) पुलिस थाना प्रभारी जगवीर सिंह पुलिस दल के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना मिली कि एक स्थानीय युवक के साथ पंजाब का व्यक्ति चिट्टा तस्करी(chitta smuggling) को अंजाम देने वाला है। ये भी पढ़ें: कार के इस हिस्से में छिपा रखा था चिट्टा, पकड़े गए। पुलिस दल ने गुप्त सूचना पर सतर्कता दिखाते हुए लाहाड़ नामक स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को दबौचा। पुलिस ने उनकी तलाशी ली लेकिन कब्जे से कुछ बरामद नहीं हुआ जिस...

Continue reading