painful : Chamba Car accident news

Chamba Car accident news : पंजाब के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल

Chamba Car accident news : जालंधर से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार एक्सीडेंट में 1 की मौत वह तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। बनीखेत, ( रणजीत ) : जानकारी के अनुसार जालंधर से मणिमहेश यात्रा को एक कार में सवार होकर जा रहे थे पंजाब निवासी चार युवक। कार बनीखेत से चंद किलोमीटर पीछे पहुंची तो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद दुर्घटना में चार युवकों में एक की मौत हो गई तो तीन घायल हुए। घायलों को सिविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया। कार में सवार युवकों की पहचान राहुल, करण, संजय व संदीप के रूप में हुई है। राहुल,करन व संदीप जालंधर के फिल्लौर के रहने वाले तो संजय लुधियाना का रहने वाला है। यह सभी कार नंबर PB 37-J 1938 में सवार होकर मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) को शनिवार तड़के निकले। उनकी कार जब पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर मौजूद बनीखेत पेट्रोल पंप के पास तालकट नामक जगह पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस स्थान पर...

Continue reading

Car accident Chamba

Chamba News : जिला चंबा के चुराह में कार दुर्घटना में गाड़ी चालक घायल, मामला दर्ज

Car accident Chamba : हिमाचल में कार दुर्घटना घटी जिसमें सवार गाड़ी चालक घायल ह़ुआ। राहत की बात रही कि इस वाहन दुर्घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  चुराह, ( ब्यूरो ): हिमाचल के जिला चंबा में कार दुर्घटना घटी। गुरुवार शाम को यह कार एक्सीडेंट(car accident) चुराह घाटी के चांजू क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल कार चालक का उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चौकी(police station) नकरोड़ में मामला दर्ज हुआ। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम नकरोड़ से चांजू की तरफ कार नंबर 44-5168 चांजू की तरफ जा रही थी। गाड़ी को चुडडू राम पुत्र कुमार सिंह निवासी जखजला ग्राम पंचायत चांजू तहसील चुराह सवार था। गाड़ी चांजू नाले के पास पहुंची तो कार चालक(car driver) ने गाड़ी पर से अपने नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप गाड़ी सड़क से नाले में करीब 200 फुट नीचे जा गिरी।  गाड़ी गिरने की आवाज सुन आसपास व चांजू से गुजर रहे लोग तुरंत दुर्घटनास्थल पर दौड़ चले आए तो...

Continue reading