Himachal News : हिमाचल की कांग्रेस सरकार की गारंटी खत्म – जयराम ठाकुर
Jairam's big claim Dalhousie : हिमाचल में सत्ता परिवर्तन को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने डलहैाजी में बड़ा ब्यान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटी ही समाप्त होने जा रही है।
डल्हौजी, ( रणजीत ): बीजेपी नेता जयराम ठाकुर चंबा दौरे पर है और वह यहां भाजपा मंडल चंबा के पार्टी पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले है। इस कार्यक्रम में शामिल होने को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार रात को डल्हौजी पहुंचे।कांग्रेस(congress) पर कटाक्ष करते हुए जयराम बोले कि कांग्रेस हमीरपुर व कांगड़ा संसदीय सीटों में प्रत्याशी(candidate) ढूंढने में लगी हुई है और भाजपा का उम्मीद है कि चुनाव तक कांग्रेस प्रत्याशियों का तलाश लेगी। कांग्रेस हिमाचल के चार संसदीय सीटों में महज दो पर ही अपने प्रत्याशी अब तक घोषित कर पाई है।
6 नहीं 9 पर होंगे विधानसभा उपचुनाव : ठाकुर
जयराम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व एनडीए गठबंधन की सरकार तीसरी बार बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दावे का आधार देश में हुए विभिन्न सर्वेक्षण रिपोर्ट(survey report) है। उन्होंने कहा कि सी-वोटर सर्वेक्षण में हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा की...