harsh mahajan big attack

Himachal News : सोनिया चुनाव लड़ती तो कांग्रेस को यह झटका देता – हर्ष महाजन

Harsh Mahajan Big Attack : हर्ष महाजन ने सीएम सुक्खू पर बड़ा हमला बोला है। चंबा दौरे पर बीजेपी सांसद हर्ष महाजन ने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा व विक्रमादित्य पर भी निशाना साधा। चंबा, ( विनोद ): हर्ष महाजन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी को चुनाव लड़ती तो वह कांग्रेस(Congress) के चार और विधायकों को अपने साथ मिला लेते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक क्रास(cross) वोटिंग कर रहें हैं इसकी जानकारी मिलने पर भी सीएम सुक्खू(CM Sukhu) ने अपनी अनुभवहिनता का परिचय दिया। महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने आनंद शर्मा(Anand Sharma) को प्रत्याशी बनाया है लेकिन शर्मा की लोगों के साथ कोई मेलजोल नहीं है। यही नहीं आंनद शर्मा का कांगड़ा(Kangra) व चंबा(Chamba) जिला के साथ कोई नाता नहीं है। जबकि भाजपा ने इस संसदीय क्षेत्र से अपने धरती पुत्र को चुनाव(Election) मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री(minister) रहते हुए आनंद शर्मा का कांगड़ा व जिला चंबा के लिए कोई दे नहीं रही। हर्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार(sukhu government) में चहेते विधायकों को कैबिनेट(cabinet) रैंक, सीपीएस तथा कुछ को चेयरमैन बना कर कैबिनेट रैंक रेवड़ियों की...

Continue reading

BJP MP Big Attack

Himachal News : सांसद हर्ष महाजन का सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला, फेल सरकार करार दिया

BJP MP Big Attack : सांसद बनने के बाद पहली बार गृह जिला चंबा पहुंचे हर्ष महाजन ने सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला। महाजन ने सुक्खू सरकार को फेल करार दिया तो साथ ही पैसे का रोना रोने वाली सरकार कहा। चंबा,( विनोद ): मेरी आवाज बुलंद है और यह आवाज चंबा हित के लिए राज्यसभा(Rajya Sabha) में पुरजोर ढंग से उठेगी। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन(MP Harsh Mahajan) ने चंबा के अपने पहले दौरे में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ वर्ष में सुक्खू सरकार(sukhu government) पैसे का ही रोना रोती रही, जबकि पैसे की व्यवस्था करना राज्य सरकार का जिम्मा होता है।  महाजन ने कहा कि पैसे की कमी को रोना रोते हुए ही सुक्खू सरकार ने अपने डेढ़ वर्ष का समय बीता दिया जिस वजह से सुक्खू सरकार पूरी तरह से फेल(failed) साबित हुई। समूचे हिमाचल का विकास पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। लोक निर्माण व आईपीएच विभाग में पैसा नहीं है, स्वास्थ्य(Health) व शिक्षा(Education) व्यवस्था का बुरा हाल है। ये भी पढ़ें : जिला चंबा काे 62 वर्ष बाद यह पहला मौका मिला।

Continue reading