Bhattiyat News

Bhattiyat News || भटियात में विकास कार्य तेजी से हो रहे: कुलदीप सिंह पठानिया

Bhattiyat News || भटियात में विकास कार्य तेजी से हो रहे, सरकार के मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में 26 संपर्क सड़कों का कार्य प्रगति पर है जिनके निर्माण पर 134 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया बोले। बनीखेत, ( रणजीत ): ग्राम पंचायत घटासनी में लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित होने वाले तुलड़-कुडेरा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का निर्माण होने से तुलड़,कुडेरा,बासी, बनोइ गांव की 2000 से अधिक आबादी सड़क सुविधा से जुड़ जाएगी।  बनोइ गांव तक विस्तार किया जाएगा-पठानिया उन्होंने कहा कि इस संपर्क सड़क मार्ग को बनोइ गांव तक विस्तार किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ककीरा के लिए लगभग 24 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित होने वाली सीवरेज योजना DPR को जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी। ऊपरी तथा निचली बडिंगी गांव को एक करोड़ 18 लाख की राशि से निर्मित होने वाली नई पेयजल योजना का भी जल्द लोकार्पण होगा।  कुलदीप सिंह पठानिया ने सड़क निर्माण को लेकर लोगों से भूमि दान देने का आग्रह भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान स्वेच्छा से भूमि दान करने वाले लोगों को शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित...

Continue reading