CM visit Bhattiyat 

आज सीएम भटियात में 75 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

CM visit Bhattiyat : मुख्यमंत्री हिमाचल सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है। करीब 75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास होंगे। चंबा, ( विनोद ): मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) 11 मार्च को जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र  भटियात के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। मुख्यमंत्री का दौरा भटियात के विकास को तेजी प्रदान करने का काम करेगा। सीएम दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) ने बताया कि मुख्यमंत्री भटियात क्षेत्र के सरना, सलोह, चुलारी तथा तहसील भटियात के साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना और अपर व लोअर वडिंगी की उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण(Inauguration) करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी रखेंगे।  इनमें भटियात के समोट और अन्य साथ लगते गांवों के लिए पेयजल( scheme) योजना और राजैन-सरोगा कुहल की री-मॉडलिंग और संवर्द्धन कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। जतरून, त्रिमठ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य की आधारशिला रखेंगे।  उपायुक्त(DC) चंबा ने बताया कि मुख्यमंत्री चुवाड़ी कस्बे की जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन, चुवाड़ी में कालीघार भूस्खलन आपदा की...

Continue reading

Bhattiyat CM Tour

Bhattiyat CM Tour : भटियात में बड़ी घोषणा कर सकते हैं मुख्यमंत्री, करोड़ों के विकास कार्यों का तोहफा देंगे

Bhattiyat CM Tour : सीएम हिमाचल भटियात को दिल खोलकर सौगात देने सोमवार को भटियात दौरे पर आ रहे हैं। हिमाचल की राजनीतिक परिस्थितियों के बीच मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का भटियात दौरे से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। चंबा, ( विनोद ): CM Himachal का भटियात दौरा क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। वजह यह है कि पूर्व में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का भटियात दौरा किन्हीं कारणों से रद्द हो गया था जिसके चलते सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई थी। 11 मार्च को मुख्यमंत्री का भटियात दौरा यादगार बनाने को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker ) व प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। हो भी क्यों न आखिर मुख्यमंत्री(Chief Minister) का भटियात को लंबे समय से इंतजार था जो सोमवार को समाप्त होने वाला है। इस दौरे से जिला चंबा का भटियात विधानसभा क्षेत्र करोड़ों के विकास(development) कार्यों की सौगात पाएगा। ये भी पढ़ें : हिमाचल सीएम ने बड़ा खुलासा किया। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(sukhvinder singh sukhu) की नजदीकियों का भटियात को सोमवार भरपूर लाभ मिलने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि बीते दिनों कुलदीप पठानिया ने अपने कार्यक्रमों के दौरान भटियात की जनता...

Continue reading

hp rajya sabha election results

बड़ा उल्टफेर : भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन राज्यसभा में जाएंगे, सत्ताधारी कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

hp rajya sabha election results : हिमाचल राज्य सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन जीते, कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बराबर 34-34 वोट पड़े। परिणामस्वरूप पर्ची डालकर नतीजा निकाला गया जो कि भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में गया। चंबा, ( विनोद कुमार ): हिमाचल के विधायकों ने इस मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान किया। मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित होने की बात कही जा रही थी लेकिन करीब 3 घंट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला और करीब पौने आठ बजे चुनाव परिणाम घोषित हुआ। चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई जबकि सत्ताधारी कांग्रेस खेमा में पूरी तरह से मायूसी छा गई। चुनाव परिणाम के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के पक्ष में 34 वोट पड़े तो हर्ष महाजन को भी 34 मत प्राप्त हुए। राज्यसभा की इस चुनावी प्रक्रिया को हिमाचल की कांग्रेस सरकार के भविष्य के साथ जोड़ा जा रहा था। हिमाचल की सत्ता में विराजमान कांग्रेस पार्टी को पूरा विश्वास था कि उसके पास पूरा बहुमत है।   हालांकि यह चर्चाएं जोरों पर थी कि अपनी ही सरकार से नाखुश कांग्रेस विधायक खेला कर सकते हैं और मतदान प्रक्रिया पूरा होते ही विभिन्न माध्यमों से...

Continue reading

Himachal politics

Himachal politics : जरयाल का कांग्रेस पर हमला – हिमाचल में रोजगार का खिलवाड़

Himachal politics : सुक्खू सरकार पर बीजेपी का बड़ा हमला हुआ है। भाजपा नेता बिक्रम जरयाल ने कहा कांग्रेस सत्ता की खातिर कुछ भी कर सकती है। पूर्व विधायक बोले हर वर्ष 1 लाख नौकरियां देने वाली कांग्रेस अब पांच वर्ष में 70 हजार नौकरियां देने की बात कह रही।  बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगडार में  बैठक के दौरान भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल ने कहा कि हर वर्ष 1 लाख नौकरियां देने वाली कांग्रेस अब पांच वर्ष में 70 हजार नौकरियां देने की बात कह रही। हिमाचल विधानसभा चुनाव में रोजगार यात्रा(rojgar yaatra) निकालने वाली कांग्रेस पार्टी(congress party) ने प्रदेश के बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस के असफल वादे : जरयाल जरयाल ने कहा कि हिमाचल बजट-2024(Himachal Budget-2024) पूरी तरह से लोगों को निराश करने वाला है। कांग्रेस पार्टी राज्य चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश के लोगों से की गई 10 गारंटियों से पीछे हट गई है। 2024-25 के लिए हाल ही में प्रस्तुत बजट में इन 10 गारंटियों का कोई उल्लेख नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर कांग्रेस को झूठ बोलने का इनाम देगी।  इसमें...

Continue reading

HP Education System

Chamba News : भटियात विधानसभा का यह स्कूल बगैर अध्यापक के, तबादला होने के बाद कोई नहीं आया

HP Education System : हिमाचल का जिला चंबा में शिक्षा व्यवस्था राजनीति के प्रभाव से प्रभावित है। भटियात विधानसभा का यह स्कूल इसका प्रमाण है। इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था डेप्यूटेशन पर आश्रित है।  बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा की राजनीति यहां की शिक्षा व्यवस्था पर भारी पड़ती नजर आ रही है। वजह यह है कि राजनीतिक पहुंच वाले अध्यापक अपने तबादले करवाने में तो सफल हो रहें है लेकिन उनकी जगह पर दूसरे अध्यापक की नियुक्त नहीं होने की वजह से कई सरकारी स्कूल कामचलाऊ व्यवस्था पर आश्रित है। जिला चंबा का भटियात विधानसभा क्षेत्र का राजकीय प्राथमिक स्कूल समलियाटा करीब 3 माह से अध्यापकों को तरस रहा है। नवंबर माह तक इस स्कूल में दो अध्यापक कार्यरत थे जिसके चलते स्कूल की शिक्षा व्यवस्था(shiksha vyavastha) सुचारू बनी हुई थी। नवंबर माह में इस स्कूल के दोनों अध्यापकों का तबादला हो गया जिस कारण से वर्तमान में इस स्कूल में कोई भी स्थाई अध्यापक कार्यरत नहीं है। शिक्षा खंड बनीखेत के दायरे में यह स्कूल आता है। इस स्कूल में 35 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन स्कूल नियमित अध्यापक को तरस रहा है। ऐसे में इस स्कूल के शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के अभिभावक चिंतित है। स्कूल प्रबंधन समिति(school management...

Continue reading

chhambar link road

Chamba News : पंजाब राज्य से सटी हिमाचल की सीमावर्ती पंचायत में 66 लाख से बनेगी सड़क, शिलान्यास हुआ

Chhambar Link Road : पंजाब राज्य से सटी हिमाचल की सीमावर्ती पंचायत तुनूहट्टी में 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लिंक रोड़ का शिलान्यास हुआ। बनेगा। इस रोड़ निर्माण से 1 हजार की आबादी सड़क सुविधा से जुड़ जाएगी। बनीखेत, ( रणजीत ): हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को पंजाब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र कटोरी बंगला के डोबाला डंगा से छम्बर गांव तक सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया। कुलदीप सिंह पठानिया ने गदियाड़ा गांव में जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि डोबाला डंगा- छम्बर संपर्क सड़क को इस क्षेत्र के गांव भोटन तक विस्तार देने के लिए सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम की तस्वीरें   पठानिया ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य नये वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर राजकीय माध्यमिक विद्यालय समोतर का दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करने का आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल व शिक्षा विभाग को विभागीय निर्धारित नियमों के पूरा करने के निर्देश देते हुए स्कूल को सत्तारोन्नत करने का भरोसा दिया।    लोगों की विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि तुनूहट्टी-रोणी लिंक रोड़ पर एचआरटीसी की बस सेवा सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कत पेश आती है। लोगों...

Continue reading

Chamba weather

Chamba weather : जिला चंबा में मौसम साफ रहने से राहत, चरमराई बिजली व रोड़ व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी

Chamba weather : जिला चंबा का मौसम साफ रहने से चरमराई बिजली व रोड़ व्यवस्था बहाल करने को कमर कसी। दिन भर धूप खिली रही जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया।   चंबा, ( विनोद ):  जिला चंबा में हजारों गांव अंधेरे की चपेट में है तो सैंकड़ों गांवों सड़क सुविधा से वंचित है। लोगों को राहत पहुंचाने में बिजली बोर्ड व लोक निर्माण विभाग मुस्तैदी से जुटा। इसी का परिणाम है कि जिला की बंद हुई 166 सड़कों व 600 बिजली ट्रांसफार्मर में 50 प्रतिशत को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से जिला मुख्यालय से कटे सभी उप-मंडलों में महज पांगी को छोड़ शेष सभी पुन: सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं। पांगी घाटी में भीतर बंद पड़ी सड़कों पर पड़ी बर्फ हटाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। अधीक्षण अभियंता लोनिवि सर्कल डल्हौजी डीएस पठानिया ने बताया कि जिला की बंद पड़ी 166 सड़कों में 78 सड़कों को शुक्रवार शाम तक खोल दिया गया है।   बीते तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में जमकर बारिश व बर्फबारी से अकेले लोक निर्माण विभाग को पौने 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। लोनिवि की माने तो नुकसान का...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading

IPS daughter Shivani

आईपीएस बेटी शिवानी बनी चंबा की पहली महिला एएसपी, बेटियों को देना चाहती हैं करियर की प्रेरणा

IPS daughter Shivani : जिला चंबा की पहली महिला एएसपी बनी शिवानी मैहला जिला चंबा की लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती है। उसकी तैनाती से जिला चंबा की महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ना लाजमी है। हरियाणा (Haryana) के कैथला की रहने वाली है। चंबा, ( रेखा शर्मा ): हरियाणा (Haryana) का जिला कैथल(Kaithal) की रहने वाली  शिवानी मैहला के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे। यह पुलिस अधिकारी इससे पूर्व हिमाचल के सिरमौर व शिमला के रामपुर में अपनी सेवाएं दे चुकी है। पुलिस अधिकारी बनने का आकर्षण तक पैदा हुआ शिवानी मैहला का कहना है कि पुलिस अधिकारी बनने का आकर्षण स्कूली शिक्षा के दौरान पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि बतौर महिला पुलिस अधिकारी उनका यह प्रयास रहेगा कि उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाए उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरे तो साथ ही जिला चंबा की बेटियों के लिए कुछ करने की तमन्ना रखती है। चंबा की बेटियों के लिए कुछ करना चाहती ips shivani mehla उन्होंने कहा कि उनकी वजह से चंबा की बेटियों में कुछ बदलाव आए तो साथ ही वह उनके करियर को लेकर कुछ करने की तमन्ना रखती है। जहां तक हरियाणा की बात है तो कुछ वर्ष पहले लड़कियों को लेकर जो...

Continue reading

Shimla Annual Plan

Shimla Annual Plan 2024-25 : जिला चंबा के 4 विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई

Shimla Annual Plan 2024-25 : शिमला में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में जिला चंबा के 4 विधायकाें ने अपनी प्राथिकताएं गिनाई। cm से जो मांगा अगर वे सब मिल जाए तो जिला चंबा की तस्वीर व तकदीर बदल जाए। शिमला,( ब्यूरो ): चम्बा विधायक नीरज नैय्यर ने चंबा-चुवाड़ी सुरंग बनाने का मांग की। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के लिए 165 करोड़ रुपये तथा चंबा में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये प्रदान करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चंबा शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान करने का भी आग्रह किया। चुराह विधायक की प्राथमिकताएं    चुराह विधायक डॉ हंसराज ने शिमला में आबादी का दबाव कम करने के लिए कुछ विभागों के कार्यालय प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने चुराह क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं के कारण विस्थापित घराट मालिकों का पुनर्वास करने तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्थाई नौकरी प्रदान करने की मांग की। भरमौर विधायक की प्राथमिकताएं    भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने क्षेत्र में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने तथा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा का आयोजन जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक...

Continue reading

employment news 2024

employment news 2024 : चंबा में सुरक्षा गार्ड भर्ती को कैंपस इंटरव्यू से नौकरी पाने का सुनहरा मौका

employment news 2024 : चंबा में सुरक्षा गार्ड भर्ती को कैंपस इंटरव्यू होगा। 3 स्थानों पर इस प्रक्रिया के माध्यम से 120 पदों की भर्ती होगी लेकिन पहले इस तरह आवेदन करना जरूरी है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में फरवरी माह के पहले सप्ताह में बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिलने जा रहा है। इसके माध्यम से भर्ती होने वालों को हर माह अच्छा वेतन मिलेगा। दो निजी कंपनियां इस भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने जा रही हैं। ये हिमाचल व चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रो में सिक्याेरिटी गार्ड तैनात करने का कार्य करती हैं। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने इस बारे जानकारी दी।  हर माह इतना वेतन मिलेगा उन्होंने बताया जिला रोजगार कार्यालय चंबा, उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी व सुंडला में सिक्योरिटी गार्ड गार्ड पद के लिए कैंपस इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थी को एक माह का प्रशिक्षण देने के बाद कंपनी 17 हजार से साढ़े 19 हजार रुपए तक का वेतन हर माह देगी।  उन्होंने कहा कि इस कैंपस इंटरव्यू में वहीं भाग ले सकेंगे जिन्होंने रोजगार विभाग की वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए वही पात्र माना जाएगा जिसने अगल लॉग-इन आईडी बनाने के...

Continue reading

Baagdar funeral home

Chamba news : अंत्येष्टि गृह की खस्ता हालत से 40 गांवों के लोगों में भय की स्थिति बनी

Chamba news : अंत्येष्टि गृह की खस्ता हालत से भय की स्थिति बनी हुई है। लंबे समय से इस स्थिति के चलते कभी भी अप्रिय दुर्घटना घटित होने का खतरा बना है। बनीखेत,( रणजीत ): भटियात की बगढ़ार शमशान भूमि की खस्ता हालत से पंचायत के लोगों में भय का सामना करना पड़ता। लंबे समय से इस स्थिति के चलते कभी भी अप्रिय दुर्घटना घटित होने का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि समय रहते जिला प्रशासन व पंचायत इसकी सुध ले। Baagdar funeral home का 40 गांव के लोग करते हैं प्रयोग ग्राम पंचायत बगढ़ार के करीब 40 गांव के लोग इस शमशान भूमि में शव का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया को अंजाम देते है। कुछ वर्ष पहले बगढ़ार पंचायत की शमशान भूमि पर अंत्येष्टि गृह व लकड़ी स्टोर के साथ वर्षाशालिका का निर्माण किया गया।    वर्तमान में इनकी हालत खस्ता बनी हुई है। आलम यह है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी हुई है। रमेश कुमार, अशोक कुमार, चमन सिंह, रणजीत, प्रताप, चमारू राम, त्रिलोक सिंह व सोनू का कहना है कि शमशान भूमि की खस्ता हालत की वजह से यहां दाह संस्कार प्रक्रिया को अंजाम देने के दौरान लोगों को वर्षाशालिका...

Continue reading

hrtc bus service

HRTC Bus Service : चंबा-परमाणु-बद्दी बस सेवा को विधानसभा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाई

HRTC Bus Service : चंबा-परमाणु बस सेवा शुरू होने से भटियात को राहत मिली। एचआरटीसी ने नई बस सेवा शुरू होने से सालों से चल रही मांग पूरी हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने बस को हरी झंडी दिखाई। चंबा, ( विनोद ): लंबे समय से चुवाड़ी-सिहुंता के लोगों की मांग वीरवार को उस समय पूरी हो गई जब विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने चंबा-परमाणु वाया बद्दी रूट पर नई बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया। यह बस चंबा से वाया जोत होकर चुवाड़ी व सिहुंता से होती हुई कांगड़ा निकलेगी।  कुलदीप पठानिया ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस बस सेवा को शुरू करने का वादा किया था उसे आज पूरा कर दिया है। वर्तमान में भटियात विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवा परमाणु-बद्दी में नौकरियां कर रहे हैं लेकिन भटियात से परमाणु व बद्दी को सीधी बस सुविधा नहीं होने की वजह से वे परेशान थे।   इस बस सेवा शुरू होने से जिला चंबा के लोगों को कम दूरी व कम किराये की बस सेवा मिली तो साथ ही अब भटियात के लोगों को कांगड़ा से यह बस सुविधा पाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इससे पूर्व जिला चंबा के बीच परमाणु-बद्दी के लिए महज एक बस...

Continue reading

chamba Gram Sabha

भटियात की ग्राम पंचायत भगढ़ार में ग्राम सभा कोरम अधूरा रहने से ये कार्य लटके

chamba Gram Sabha news : ग्राम सभा कोरम अधूरा रहा जिस कारण, मनरेगा सेल्फ लटका। 15वां वित्त के सेल्फ भी पारित होने थे, लेकिन कोरम अधूरा रहने से मामला लटका। अब अगली बैठक से उम्मीदें लगी। बनीखेत, (रणजीत) : भटियात विधानसभा की ग्राम पंचायत भगढ़ार की ग्राम सभा की बैठक लोगों की कम उपस्थिति के कारण असफल रही। शुक्रवार को आयोजित ग्राम सभा की बैठक के माध्यम से नये वित्तीय वर्ष 2024-25 पंचायत के विकास की नई रूपरेखा पर जनता की सहमति की मोहर लगाई जानी थी।  मनरेगा सेल्फ(MNREGA Self) व 15वें वित्त आयोग के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों पर लोगों की सहमति से प्रस्ताव पारित किए जाने थे, लेकिन यह सब कार्य नहीं हो पाए क्योंकि ग्राम सभा कोरम(gram sabha quorum) पूरा होने के लिए 120 लोगों की मौजूदगी का दर्ज होना जरुरी थी लेकिन अफसोस की बात है कि महज 40 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।  भगढ़ार पंचायत प्रधान ब्यास देव ने बैठक बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में माध्यम से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जानी थी तो साथ ही नये वित्तीय वर्ष में पंचायत के विकास को लेकर किए जाने वाले कार्यों बारे लोगों की राय लेने के साथ सेल्फ पारित किए जाने...

Continue reading

Bhattiyat disaster

कुलदीप सिंह पठानिया बोले, भट्टियात आपदा न्यूनीकरण कार्यों पर 250 करोड़ खर्च होंगे

Bhattiyat disaster न्यूनीकरण कार्यों पर 250 करोड़ खर्च होंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समोट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बोले। बनीखेत, ( रणजीत): कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास कार्यों का जिक्र करते हुए  कहा कि लोक निर्माण विभाग के उपमंडल कार्यालय सिहुन्ता के अंतर्गत ही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण पर 147 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है जबकि उपमंडल चुवाड़ी के लिए बजट का अलग से प्रावधान रखा गया है। सिंचाई कूहलों का निर्माण और मरम्मत फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के जलाशय के दोनों और भूस्खलन की प्रभावी रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने की बात भी कही। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई कूहलों का निर्माण और मरम्मत की भी बात कही। पठानिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों को बढ़ाने तथा आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें: जटकरी के लोग अब दोपहर को भी घर लौट सकेंगे। उन्होंने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर भी आवश्यक धनराशि देने की घोषणा की। स्कूल के विद्याथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 30 हजार की धनराशि देने की...

Continue reading

भटियात विकास खंड

भटियात विधानसभा क्षेत्र में 2 उप विकासखंड कार्यालय खोले जाएंगे- कुलदीप सिंह पठानिया

भटियात विकास खंड हिमाचल का दूसरा सबसे बड़ा विकास खंड है। इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में 2 उप विकास खंड कार्यालय खोले जाने प्रस्तावित है। लोगों को इसके खुलने से सुविधा होगी। बनीखेत, ( सूर्यवंशी): राजकीय आदर्श विद्यालय सिहुन्ता के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया रहे। इस मौके पर अपने संबोधन में पठानिया ने कहा कि भटियात प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा विकास खंड है। लोगों की सुविधा के लिए विधानसभा क्षेत्र में 2 उप विकास खंड कार्यालय खोले जाने प्रस्तावित हैं। बॉक्सिंग रिंग वाला पहला स्कूल इस मौके पर राजकीय आदर्श विद्यालय सिहुंता के परिसर में बॉक्सिंग रिंग का लोकार्पण किया। इसके साथ ही यह स्कूल जिला चंबा का पहला ऐसा स्कूल बन गया जिसमें बॉक्सिंग रिंग है। पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ रुपये से राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता का भवन बनाया जाएगा। ये भी पढ़ें: चंबा का युवक अमृतसर से चिट्टा लाया, धरा गया। 36 हजार की धनराशि देने की घोषणा कुलदीप सिंह पठानिया ने राजकीय आदर्श विद्यालय सिहुन्ता में अतिरिक्त भवन निर्माण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सिहुन्ता मैदान का आवश्यक सुधार करने तथा पार्किंग...

Continue reading

Sihunta News

Sihunta News || हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया बोले इस कॉलेज को जल्द अपना भवन नसीब होगा

Sihunta News || सिहुंता कॉलेज निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरठू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में यह बात कही। बनीखेत, ( रणजीत सूर्यवंशी ): कुलदीप पठानिया ने कहा कि अगले दो वर्षों के भीतर राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के एक भव्य भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरठू के अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि देने की घोषणा के साथ रिक्त पदों को जल्द भरने का आश्वासन भी दिया।    वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ के साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 21 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये। ये भी पढ़ें: सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व डीजीपी को राहत दी। प्रधानाचार्य दिनेश कुमारी व स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्ष पुरी, खंड विकास अधिकारी भटियात मनीष, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार, जोलना पंचायत प्रधान मुन्नी देवी, मोरठू प्रधान वीना देवी सहित अन्य मौजूद रहा। ये भी...

Continue reading

Bhattiyat News

Bhattiyat News || भटियात में विकास कार्य तेजी से हो रहे: कुलदीप सिंह पठानिया

Bhattiyat News || भटियात में विकास कार्य तेजी से हो रहे, सरकार के मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में 26 संपर्क सड़कों का कार्य प्रगति पर है जिनके निर्माण पर 134 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया बोले। बनीखेत, ( रणजीत ): ग्राम पंचायत घटासनी में लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित होने वाले तुलड़-कुडेरा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का निर्माण होने से तुलड़,कुडेरा,बासी, बनोइ गांव की 2000 से अधिक आबादी सड़क सुविधा से जुड़ जाएगी।  बनोइ गांव तक विस्तार किया जाएगा-पठानिया उन्होंने कहा कि इस संपर्क सड़क मार्ग को बनोइ गांव तक विस्तार किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ककीरा के लिए लगभग 24 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित होने वाली सीवरेज योजना DPR को जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी। ऊपरी तथा निचली बडिंगी गांव को एक करोड़ 18 लाख की राशि से निर्मित होने वाली नई पेयजल योजना का भी जल्द लोकार्पण होगा।  कुलदीप सिंह पठानिया ने सड़क निर्माण को लेकर लोगों से भूमि दान देने का आग्रह भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान स्वेच्छा से भूमि दान करने वाले लोगों को शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित...

Continue reading

शहीद सुभाष चंद की स्मृति में एक करोड़ रुपए से बनेगी लुहनी-भराणा दा वासा सड़क

भारत की पर्यटन राजधानी बनेगा हिमाचल। CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू का एजेंडा 2024 यही है। इससे हिमाचल में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। विधानसभा अध्यक्ष बोले।

Continue reading

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का भटियात प्रवास कार्यक्रम जारी

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का भटियात प्रवास कार्यक्रम जारी हो गया है। भटियात दौरा के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होंगे। 5 दिवसीय प्रवास के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

Continue reading