Bharmour-Pangi MLA: 30 लाख की निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण
पांगी दौरे पर विकास के लिए इन्हें धनराशि दी।
पांगी दौरे पर विकास के लिए इन्हें धनराशि दी।
अमित भरमौरी व विनीत विज के रूप में जिला चंबा को प्रदेश कांग्रेस में मिला स्थान।
भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल बोले cm जयराम ठाकुर के इस फैसले से गरीब व मध्यवर्ग की महिलाओं को मिलेगी भारी आर्थिक राहत।
प्रशासन के इस फैसलों को लंगर समितियों ने जजिया कर बताया।
जिला के इस उपमंडल के इस वर्ष अब तक आग की कई घटना घट चुकी।
भरमौर विधायक जिया लाल कपूर मौजूद रहे
नींव के नीचे से जमीन खिसकने से पैदा हुई गंभीर स्थिति
करोड़ों रुपए की योजना चलाई मौके पर काम नहीं आई
भरमौर में प्रतिभा सिंह ने खुलासा किया कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी। पार्टी के कहने पर मैदान में उतरी हूं। प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि डब्बल इंजन की सरकार से प्रदेश को कोई लाभ नहीं मिला। राजा वीरभद्र सिंह को याद करते हुए वोट मांगा और कहां कि लोगों की यही सच्ची श्रद्धांजली होगी।
पांगी घाटी की 18 में से 10 पंचायतों में पंचायत निकायों की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई। प्रधान व उपप्रधान पदों परिणाम बेहद रोचक रहें। कोई 2 वोट से चुनाव जीता तो कोई टॉस में जीत की बाजी हार गया। अब 1 अक्टूबर को होने वाली अंतिम चुनावी प्रक्रिया के लिए घाटी पूरी तरह से तैयार हो गई है।
पांगी घाटी में पंचायत निकायों के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया हुई। इसमें 82.64 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। मौसम ने भी खूब साथ दिया तो साथ ही कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच यह प्रथम चरण पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।