जिला चंबा में joint raid से चौंकाने वाले खुलासे, पहली बार हुआ ऐसा अभियान
joint raid in Chamba : जिला चंबा में ड्रग लाईसेंस की आड़ में नशीली व प्रतिबन्धित दवाओं की ब्रिकी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। पहली बार ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस व सीआईडी के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मेडिकल दुकानों व तीन सरकारी अस्पताल में joint raid करी जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में नशीली व प्रतिबन्धित दवाओं का कारोबार को रोकने के लिए बीते एक सप्ताह की गई इस कार्रवाई में 15 निजी व तीन सरकारी अस्पतालों की दवा दुकानों पर मादक दवाओं और आदत बनाने वाली दवाओं की बिक्री और खरीद के सत्यापन के लिए छापेमारी की थी, जिसमें नशीली दवाओं और आदत बनाने वाली दवाओं का भारी स्टॉक जब्त किया गया।
टीम ने मादक दवाओं से संबंधित खरीद बिल, बिक्री बिल, अनुसूची एच 1 रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड कब्जे में ले लिए। टीम ने जिला चंबा में narcotic drugs की बिक्री के संबंध में अन्य जिलों से भी जानकारी हासिल की थी। इसके अलावा टीम अन्य जिलों और मूल राज्यों से डेटा और बिलों का सत्यापन कर रही है। 19 मेडिकल स्टोरों में से लगभग...