Raid in Churah 1 shop sealed

चुराह में स्वास्थ्य विभाग का छापा, दवा विक्रेेता युवती दुकान बंद कर भागी

Raid in Churah 1 shop sealed : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने नियमों को ताक पर रखने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है जिस वजह से ऐसे दुकानदारों के हडकंप मचा हुआ है। चंबा, ( विनोद ) : चुराह में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर एक दवा की दुकान को सील कर दिया है। विभाग की इस कार्यवाही अवैध ढंग से चल रही ऐसी दुकानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर विभाग ने इस अभियान को जारी रखने की बात कही है। चुराह में यह दूसरा मामला है जहां अवैध रूप से चल रही दवा की दुकान को सील किया गया है। जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र में मौजूद दवां की दुकानों की जांच को स्वास्थ्य विभाग की टीम गई तो एक दुकान में मौजूद युवती दुकान को बंद कर भाग खड़ी हुई। दवा निरीक्षक(drug inspector) और टीम ने दुकानदार बारे जानकारी जुटाई और उसे बुलाया। दुकानदार से दवा बेचने के जरूरी ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो उक्त दुकान संचालक युवती ऐसा कोई पत्र नहीं दिखा पाई। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने...

Continue reading

Chamba Police Action

Chamba news : उप तहसील धरवाला का एक व्यक्ति 410 ग्राम चरस सहित पकड़ा,NDPS का मामला दर्ज

Chamba Police Action : पुलिस थाना चंबा में NDPS का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 410 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को पठानकोट-चंबा एनएच पर सरू में धरा(arrest)। आरोपी उप तहसील धरवाला का रहने वाला। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में नशा तस्करी का मामला उस वक्त दर्ज किया गया जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम पठानकोट-चंबा एनएच(Pathankot-Chamba NH) पर पेट्रोलिंग(Patrolling) कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की निगाह डाइट सरू के पास रेन शेल्टर में बस के इंतजार में बैठे एक व्यक्ति पर पड़ी। पुलिस टीम ने उसके पास जाकर पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने संदिग्ध(Suspicious ) हरकतों को अंजाम दिया जिसे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने आरोपी की तलाशी(Search) ली तो उसके कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में ndps act के तहत मामला दर्ज कर हिरासत(Custody) में ले लिया। यह भी पढ़ें : डलहौजी पुलिस ने शिकंजा कसा, 13 लाख वसूले। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी(superintendent of police) चंबा अभिषेक यादव नेे बताया कि आरोपी पहचान मनसा राम निवासी गांव अगाहर पोस्ट आफिस खुंदेल उप तहसील...

Continue reading