Bank fraud

Bank Scam : पल भर में 0 हुआ बैलेंस, बैंक कस्टमरों के उड़े होश, करोड़ों डकार गया बैंक, जानें पूरा मामला

Bank fraud : अगर आप बैंक के खाता धारक है तो आपके के लिए समाचार बेहद जरुरी है। एक बैंक में जमा करोड़ों की राशि खाताधारकों के अकाउंट से अचानक गायब होने से बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। बैंक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।  Bihar News, यह मामला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा बैरगनिया से जुड़ा है। इस बैंक के ग्राहकों के करोड़ो रूपये का फर्जीवाड़ा(fraud) सामने आया है। ग्राहकों को जब इस बारे में भनक लगी तो उन्होंने शाखा पर जमकर हंगामा किया। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने मामले की जांच कर दोषी बैंक कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई(action) करने और ग्राहकों की राशि वापस करने का आश्वासन दिया है।  जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक खाताधारी ग्राहक जब बैंक से पैसा निकालने गया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है, तब तो उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। जैसे-जैसे इस बात का पता अन्य ग्राहकों को चला तो करीब एक दर्जन ग्राहक अपना-अपना खाता चेक कराने पहुंचे। जिस भी ग्राहक ने अपना बैंक खाता(bank account) चेक कराया तो उसके खाते से राशि गायब पाई गई। देखते ही देखते इस तरह बैंक में ग्राहकों की भीड़...

Continue reading

fraud in chamba

Chamba News : चम्बा के वन विभाग में बड़ा खुलासा, जांच शुरू होने पर विभाग में हड़कंप मचा

fraud in chamba : जिला चंबा में फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर पक्की नौकरी देने का बड़ा खुलासा हुआ है। विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कई अधिकारियों व कर्मचारियों तक जांच की आंच पहुंचेगी।  चंबा,( विनोद ): हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में वन विभाग(Forest department) एक बार फिर सुर्खियों में बन गया है। मामला फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर 6 लोगों के नियमितीकरण(regularization) से जुड़ा हुआ है। वन सर्कल चंबा ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और एसीएफ डल्हौजी को जांच अधिकारी बनाया है। यह मामला आरटीआई के माध्यम से सामने आया है। चंबा के मोहल्ला सुल्तानपुर के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने आरटीआई के माध्यम से इन मामले की वन विभाग से दस्तावेजों के माध्यम से जानकारी हासिल की। आरटीआई एक्टिविस्ट(RTI activist) नरेंद्र कुमार ने कहा वन मंडल चंबा(Forest Division Chamba) की रेंज मसरूंड से यह मामला जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि वहां कार्यरत कुछ वन अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से मस्ट्रोल पर लगे 6 लोगों को सरकार व वन विभाग के नियमों को ताक पर रख कर नियमित किया गया जो नियमित नहीं हो सकते थे। उन्होंने कहा कि विभाग के...

Continue reading