राजेश बने हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ इकाई चंबा के प्रधान

सोमवार को व्रचूअल के माध्यम से हिमाचल संघ की नई जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन संघ के मीडिया प्रभारी की कमान नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कश्यप को मिली सिहुंता, 22 जून (इशपाक खान): हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ इकाई चंबा की नई कार्यकारिणी का सोमवार को गठन हुआ। संगठन की इस चुनावी प्रक्रिया को व्रचूअल के माध्यम से अंजाम दिया गया। इस प्रक्रिया के तहत संघ का जिलाध्यक्ष तहसीलदार डल्हौजी के पद पर कार्यरत राजेश जरयाल को बनाया गया। जिला राजस्व अधिकारी चंबा सुनील कायथ को संघ का जिला समन्वयक चुना गया। संघ के महासचिव पद पर नायब तहसीलदार उप तहसील पुखरी लक्ष्मण सिंह कालिया को चुना गया। संघ के अन्य पदाधिकारियों में तहसीलदार सिहुंता मुकुल अनिल शर्मा को उपप्रधान, नायब तहसीलदार भरमौर आशीष ठाकुर को संयुक्त सचिव, नायब तहसीलदार उपतहसील सिहुंता भूपेंद्र कश्यप को मीडिया प्रभारी, नायब तहसीलदार तहसील चंबा संदीप कुमार को वित्त सचिव व तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद को सलाहकार का पदभार सौंपा गया है। राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के लिए तहसीलदार डल्हौजी राजेश जरयाल, तहसीलदार सिहुंता मुकूल अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार उपतहसील पुखरी लक्ष्मण सिंह कालिया, नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कश्यप, नायब तहसीलदार सलूणी विनोद कुमार टंडन व नायब तहसीलदार उपतहसील धरवाला हंसराज रावत को चुना गया है। यह जानकारी...

Continue reading

लाखों रुपए प्रति किलो से बिकने वाले वन्य जीव के अवशेष पकड़ें

रविवार को चंबा में तो साेमवार को यहां यह मामला सामने आया चंबा की आवाज, 21 जून। प्रदेश में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी का एक मामला सामने आया है। जिस वन्य जीव के अंगों को बरामद किया गया है वह जीव न सिर्फ दुर्लभ प्रजाति के जानवर की श्रेणी में शामिल है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत लाखों में है। हम बात कर रहें हैं दुर्लभ प्रजाति में शामिल पौंगोलिन की। हमीरपुर में यह मामला उस समय सामने आया जब गश्त के दौरान पुलिस ने एक टैक्सी को रोककर तालाशी ली तो इस दुर्लभ प्रजाति के जानवर के अवशेष बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेगोलिन स्केलस की कीमत 4 लाख से 10 लाख रुपए प्रति किलो है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें-: डियूटी पर कोताही बरतने पर 5 पुलिस कर्मी सस्पैंड। पुलिस ने बताया कि हमीरपुर पुलिस की टीम सवा 3 बजे झिरालड़ी के पास गश्त पर थी। इस दौरान भोटा की तरफ से एक टैक्सी आई। पुलिस ने जब उसे चैकिंग के लिए रोका तो टैक्सी चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार...

Continue reading

4 वर्ष बाद जिला को सीटी व एमआरआई सुविधा मिलने की उम्मीद जगी

20 करोड़ के निविदा प्रक्रिया आखिर तीसरी बार पूरी हुई जिला को अक्तूबर में मिल जाएगी यह सुविधा चंबा, 18 जून (रेखा) साढे 5 लाख की आबादी वाले देश के पिछड़े जिला चम्बा का आखिरकार सी.टी.स्कैन व एम.आर.आई. की आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद जग गई है। इस उम्मीद के पैदा होने की वजह यह है कि इन मशीनों को खरीदने की निविदा प्रक्रिया को मैडीकल कालेज प्रबंधन चम्बा ने पूरी सफलता के साथ अंजाम दे दिया है। इन मशीनों को 20 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा जा रहा है और इस काम को जिम्मा फिलिप्स कंपनी ने लिया है। निविदा प्रक्रिया के तहत फिलिप्स कंपनी ने इस कार्य को हासिल किया है। इन मशीनों को मैडीकल कालेज अस्पताल चंबा के नये ओपीडी परिसर में पुराने सीटी स्कैन कक्ष में ही स्थापित किया जाएगा। इन मशीनों को स्थापित करने के लिए सिविल वर्क अगले माह संबन्धित कंपनी द्वारा शुरूकर दिया जाएगा। मैडीकल कालेज प्रबंधन की माने तो अक्तबूर में जिला चम्बा के लोगों को यह दोनों आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में करीब चार वर्ष पहले सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इस मशीन के खराब होने के बाद यह...

Continue reading

जांघी के प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर नीरज नैयर यह बोले

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा सरकार ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं चम्बा, 6 जून (विनोद): शनिवार शाम को चम्बा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जांघी में बादल फटने के कारण आए मबले की वजह से प्रभावित हुए परिवारों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैयर ने रविवार सुबह मुलाकात की। नीरज नैयर प्रभावितों से मिलते हुए। उन्होंने मौके पर जाकर प्रभावित ग्रामीणों से इस घटना के बारे में जानकारी हासिल की तो साथ ही उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्थ भी किया कि वह इन समस्या का निवारण करवाने के लिए शीघ्र ही प्रशासन से मुलाकात करेंगे। बादल फटने की वजह से प्रभावित हुए ग्रामीणों से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैयर बातचीत करते हुए। फोटो चम्बा की आवाज ग्रामीणों ने कहा कि यह तीसरा मौका है जब उनके गांव पर इस प्रकार की आपदा आई है लेकिन अफसोस की बात है कि सरकार व प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में एक स्कूल भी मौजूद है। अगर इसी तरह से बार-बार इस प्रकार की घटना...

Continue reading

कंपनी के कर्मचारियों पर भारी आर्थिक लाभ दिया जा रहा

स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ ने कहा सरकार एनएचएम के प्रबंध निदेशक को पद से हटाए कंपनी के सीएचओ को उपस्वास्थ्य केंद्रों की वजाए अस्पतालों व मैडीकल कालेज में तैनात किया जाए सिहुंता, 6 जून (इशपाक खान): कंपनी के माध्यम से प्रदेश में रखे सीएचओ यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वर्ग को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान अविनाशी ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि कंपनी की जिन बी.एस.सी.नर्सों जो कि बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत है उन्हें 40 हजार रुपए वेतन के अलावा भारी भरकम इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन उनकी नियुक्ति उपस्वास्थ्य केंद्रों में की गई है जहां उनका काम हीं नहीं है। इसके अलावा कंपनी के इन कर्मचारियों हर माह 250 से अधिक कोविड सैंपल लेने पर 6 हजार रुपए का इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन इसी कार्य को करने वाले आशा वर्कर को 3600 तो बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी को महज 1900 रुपए दिया जा रहा है। उन्होंने...

Continue reading