हर्ष महाजन ने चुनाव लड़ने की हामी भरी!

धर्मशाला में चंबा से गए कांग्रेसियों के साथ बैठक में महाजन ने यह शर्त रखी चंबा, 6 जुलाई (विनोद): मंगलवार को जिला चंबा की राजनीति में एक दम से तेज लहर दौड़ गई। वजह यह थी कि थी एकाएक से सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री व चंबा के लोकप्रिय नेता हर्ष महाजन की वापसी के संदेश वायरल होने लगें। इन संदेशों ने जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मुरझाए व डरे हुए चेहरों पर रोनक के साथ आत्म विश्वास पैदा करने का काम किया तो वहीं विपक्ष को कुछ देर के लिए एक दम से सन्न होने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि इस संदेशों की वास्ताविकता जानने के लिए जब चंबा की आवाज ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की तो यह पाया कि मंगलवार को प्रदेश विधानसभा के उपचुनावों व एक संसदीय सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए धर्मशाला में कांग्रेस की आयोजित बैठक में चंबा से भाग लेने गए थे। कांग्रेसियों ने जब वहां बैठक में भाग लेने आए पूर्व मंत्री हर्ष महाजन से अलग से बैठक कर चंबा की राजनीति को लेकर चर्चा की तो साथ ही उन्हें 15 साल के बाद फिर से वापिस लौटकर चुनाव में उतरने की बात की। इन कांग्रेसियों ने चंबा के प्रत्येक...

Continue reading

बरसात सिर पर लेकिन अभी तक आर्थिक राहत नहीं मिली

बीती बरसात में घर की पिछली दीवार गिरी लेकिन मुआवजा न मिलने से घर गिरने की कगार में बनीखेत, 6 जुलाई (गोल्डी): बरसात में घर के पीछे की दीवार भरभरा कर गिर गई थी। अब दूसरी बरसात सिर पर है लेकिन अभी तक आर्थिक राहत नहीं मिली है। इस वजह से इस बार की बरसात कही हमारे परिवार को न निगल ले। यह बात भटियात विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत वैली के गांव खड्डी के रहने वाले सुरेंद्र कुमार का कहना है।  उसने बताया कि बीते बरसात की भेंट जब उसके घर की दीवार भेंट चढ़ी थी तो सूचना मिलते ही क्षेत्र के पटवारी ने मौका किया और रिपोर्ट बना कर आगे भेज दी। इस प्रक्रिया से प्रभावित परिवार को सरकारी हाथों का सहारा आर्थिक राहत के रूप में मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन अफसोस की बात है कि शिफारिश व पहुंच न होने की वजह से एक वर्ष बीतने वाला है लेकिन अभी तक प्रभावित परिवार को सरकार की ओर से कोई भी आर्थिक मदद जारी नहीं की गई है। यही वजह है कि इस बीपीएल परिवार को खस्ता हालत घर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। समय रहते इस घर की सुध नहीं...

Continue reading

युवा कांग्रेस ने एन.एस.यू.आई. ने भूख हड़ताल का मोर्चा संभाला

भूख हड़ताल की वजह कालेज स्तरीय परिक्षाओं को ऑफ लाईन की वजाए ऑन लाईन लेने की मांग चुराह, 3 जुलाई (दिलीप): युवा कांग्रेस ने एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर चुराह उपमंडल मुख्यालय में दो दिन की भूख हड़ताल का मोर्चा खोल रखा है। इसकी वजह यह है कि वे सरकार से बी.ए.प्रथम,द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के परिक्षाएं ऑन लाईन लेने की मांग कर रहें है। एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर युवा कांग्रेस अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए शुक्रवार से यह भूख हड़ताल का मोर्चा संभाले हुए है। इस बारे में युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुराह जस्सा राम ने बताया कि पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर इस मार्ग के समर्थन में इस भूख हड़ताल का मोर्चा संभाले हुए है। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि जब कक्षाएं ऑन लाईन लग सकती है तो परिक्षाएं ऑन लाईन क्यों नहीं ली जा सकती है।एन.एस.यू.आई. व युवा कांग्रेस के इस भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन में शनिवार को चुराह के पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र भारद्वाज भी शामिल रहें। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है अभी तक कोविड पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।   युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुराह ने बताया कि छात्र हितों को सुरक्षित बनाने के...

Continue reading