1 किलो से अधिक चरस के साथ एक धरा

पुलिस आरोपी से मामले की पूरी जानकारी हासिल करने में जुटी चंबा की आवाज, 21 जून। हिमाचल पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 323 ग्राम चरस सहित धर दबौचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला की भुंतर पुलिस ने टिचीनाला के पास गश्त पर थी तो एक व्यक्ति पैदल लोट गांव से दोहरानाला की तरफ आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर सामने मौजूद पुलिस पर पड़ी तो वह घबरा गया। वह संदिग्ध हरकतों का अंजाम देने लगा जिस पर नजर पड़ते ही पुलिस ने उसे रोक कर उससे पूछताछ की।पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान 40 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र परस राम निवासी गांव मांदरा तहसील कटोला जिला मंडी के रूप में बताई। ये भी पढ़ें- यहां भगौडा चरस सहित धरा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 1 किलो 323 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धरे गए आरोपी से इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा...

Continue reading

लाखों रुपए प्रति किलो से बिकने वाले वन्य जीव के अवशेष पकड़ें

रविवार को चंबा में तो साेमवार को यहां यह मामला सामने आया चंबा की आवाज, 21 जून। प्रदेश में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी का एक मामला सामने आया है। जिस वन्य जीव के अंगों को बरामद किया गया है वह जीव न सिर्फ दुर्लभ प्रजाति के जानवर की श्रेणी में शामिल है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत लाखों में है। हम बात कर रहें हैं दुर्लभ प्रजाति में शामिल पौंगोलिन की। हमीरपुर में यह मामला उस समय सामने आया जब गश्त के दौरान पुलिस ने एक टैक्सी को रोककर तालाशी ली तो इस दुर्लभ प्रजाति के जानवर के अवशेष बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेगोलिन स्केलस की कीमत 4 लाख से 10 लाख रुपए प्रति किलो है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें-: डियूटी पर कोताही बरतने पर 5 पुलिस कर्मी सस्पैंड। पुलिस ने बताया कि हमीरपुर पुलिस की टीम सवा 3 बजे झिरालड़ी के पास गश्त पर थी। इस दौरान भोटा की तरफ से एक टैक्सी आई। पुलिस ने जब उसे चैकिंग के लिए रोका तो टैक्सी चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार...

Continue reading

कलगियां राष्ट्र या पूर्व राज्य पक्षी की फोरेंसिक जांच बताएगी

मोर व मोनाल की कलगी का भेद जानने के लिए पुलिस ने लिया फैसला बनीखेत, 20 जून (गोल्डी): चार लोगों के कब्जे से पकड़ी गई कलगियां राष्ट्र या पूर्व राज्य पक्षी की है इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस इन कलगियों की फोरेंसिक जांच करवाएगी। ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि जिन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने यह 6 पक्षियों की सुंदर कलगियां पकड़ी है उन्होंने पूछताछ में जो कहां है उसने पुलिस को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब धरे गए चार आरोपियों सहित महिला से पूछताछ की तो उन्होंने इन कलगियों को मोर की कलगियां बताया है तो वहीं देखने में यह कलगियां प्रदेश के पूर्व राज्य पक्षी मोनाल की भी नजर आती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने रविवार को वन विभाग से इन कलगियों की पहचान करने के लिए मदद ली लेकिन वन विभाग भी मोर व मोनाल की कलगियों के बीच भेद करने में खुद को पूरी तरह से सफल नहीं पा सका। इस बात को देखते हुए और यह कलगियां सही मायने में किस पक्षी की हैं उसका पता लगाने के लिए अब पुलिस विभाग इन कलगियों की प्रयोगशाला में जांच करवाने...

Continue reading

चंबा-पठानकोट एनएच पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ

चंबा की तरफ आते हुए देवीदेहरा के पास घटी यह घटना बनीखेत, 20 जून (गोल्डी): चंबा-पठानकोट एनएच पर देवीदेहरा के पास एक ट्रक अनियन्त्रत होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे में चालक को चोटें आई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो साथ ही ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार रात को घटी। बताया जाता है कि ट्रक जो कि सामान से लदा था वह चम्बा की तरफ आ रहा था। जब यह ट्रक चंबा-पठानकोट एन.एच. पर देवीदेहरा के पास पहुंचा तो अचानक से ट्रक चालक ने उस पर से अपना नियन्त्रण खो दिया। इससे पहले की उक्त चालक ट्रक पर नियंत्रण पाने में सफल हो पाता ट्रक सड़क से नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने जैसे ही ट्रक के गिरने की आवाज सुनी तो वे तुरंत मौके पर दौड़े चले आए। लोगों ने ट्रक घायल को सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया तो साथ ही इस दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए पास के स्वाथ्य केंद्र ले जाया...

Continue reading

भगोड़ा अपराधी 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धरा

उद्धघोषित अपराधी के खिलाफ 2019 में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया था चम्बा, 15 जून (विनोद): जिला चम्बा के पी.ओ.सैल ने चरस के मामले में अदालत द्वारा घोषित किए गए भगोड़ा अपराधी को बद्दी से 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धर दबौचने में सफलता हासिल की है। पुलिस अपराधी को चम्बा लाने की प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। एसपी चम्बा अरूल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में तुनुहट्टी पुलिस बैरियर पर बस जांच के दौरान एक बैग मिला था। बैग की जांच करने पर उसमें से पुलिस को 1 किलो 838 ग्राम चरस हुई थी। उसी बैग से पुलिस को धर्मपाल का आधार कार्ड बरामद हुई था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में रपट पेश की थी। जेएमआईसी डल्हौजी की अदालत ने आरोपी को भगौड़ा करार दे दिया था। इस वजह से पुलिस को बीते एक वर्ष से तलाश थी। इसी बीच चम्बा के पीओ सैल व साईबर सैल ने बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम के साथ मिलकर उक्त अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधी को गांव ठेडा डाकघर लोधीमाजरा बद्दी जिला सोलन से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अब उसे धरा तो उसके पास से 1 किलो 365 ग्राम...

Continue reading

तेजधार हथियार से वार कर पत्नी को लहूलुहान किया

मौके से फरार आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की सिहुंता, 9 जून (इशपाक): नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। राहत की बात रही कि महिला के चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसन वहां पहुंच गई जिस वजह से महिला की जान बच गई। समय रहते पड़ोसन गांव वालों को न बुलाती तो घायल महिला का पति शायद नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर देता। घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी समोट लाया गया जहां महिला को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है। अस्पताल कर्मियों द्वारा इस मामले के संदर्भ में पुलिस चौकी सिहुंता को सूचना दी गई जिस वजह से पुलिस टीम ने सीएचसी पहुंचकर घायल महिला सहित प्रत्यक्षदर्शी महिला का बयान दर्ज कर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीएससी समोट में उपचाराधीन महिला से पुलिस पूछताछ करती हुई। फोटो चंबा की आवाज जानकारी के...

Continue reading

बगैर मास्क घूम रहें लोगों से साढ़े 6 लाख वसूल

जिला पुलिस ने बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहें लोगों के चालान काट कर साढ़े 6 लाख रुपए की राशि वसूली है। कोविड की इस दूसरी लहर में कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करवाने के लिए जिला चम्बा पुलिस को कड़ा रूख अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी के चलते चम्बा जिला में पुलिस ने 1 हजार 310 ऐसे लोगों के चालान काटें जो के बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहें थे।

Continue reading